Find the Latest Status about जिम्मेदारियों का बोझ कविता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जिम्मेदारियों का बोझ कविता.
प्रभाकर अजय शिवा सेन
जिनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है, उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नही होता है। ©प्रभाकर अजय शिवा सेन जिनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है।
जिनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है।
read morejayanti Shailendra bajpai
दहेज से बाप का कंधा टूटा न होता रश्मों से भाई का सर झुका न होता तानो से बेटी का दिल रोया न होता, तो आज बेटे की तरह बेटी के पैदा होने पर भी ढोल बजते और लोग केवल ये न आशीर्वाद देते की लड़का हो अपितु ये कहते की जो भी हो स्वस्थ हो फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की हो, हमारे मां बाप ने बेटी को बोझ नहीं समझा अपितु समाज ने बेटी को बोझ बनाया है। ©jayanti bajpai बेटी का बोझ
बेटी का बोझ
read moreYogenddra Nath Yogi
कल का बोझ आज क्यों उठाना । भूल जाओ सब वो समा था सुहाना।। वो पल लौट ना आएगा कभी, मान लो यह जमाना है दीवाना। यहां भूल जाते लोग अपना कर, काफी धोखेबाज है यह जमाना। ठहरो कोई क़रीब आए तुम्हारे, जान लो वो अपना है या बेगाना। मुकम्मल नहीं है यहां ख्वाईशों के रिश्ते, बनाकर अपना सब छोड़ है जाना। गुरूर किस बात का है प्यारे, अपना नहीं यहां कुछ झूठी है कामना। रेत में सपनों के महल बनाए, आखिर कब तब टिकें है यह फ़साना। छोड़ तमन्नाओं को एक दिन ख्वाईशों का, पिटारा बंद कर इस दुनिया से है जाना। कल का बोझ आज क्यों उठाना .......... ©Yogendra Nath Yogi #Kal#कल का बोझ