Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अर्तिका शुक्ला आईएएस आगे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अर्तिका शुक्ला आईएएस आगे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अर्तिका शुक्ला आईएएस आगे.

Stories related to अर्तिका शुक्ला आईएएस आगे

unique writer

अब हम आगे बढ़ने वालों में से है

read more

Parasram Arora

बात कुछ और आगे वड़ी

read more
White फिर  बात कुछ 
और आगे बड़ी 
ज़ब उसने ये कहा 


कि माना मेरे लिए तू है
 लेकिन तेरे लिए मै नहीं

आज फिर  जिंदगी 
आईकुछ और नज़दीक  
और कहने लगी 
कि अच्छा लगा सुन कर कि तू 
इंसान है  काफिर नहीं

©Parasram Arora  बात कुछ और आगे वड़ी

SohrabAlam

जिंदगी मे आगे बढ़ना है तो....💯👍💯 . . . . #Education #Motivation #Reality #emtiona #undarstanding #Education

read more

बेजुबान शायर shivkumar

कितना #बेबस है #इंसान __किस्मत के आगे, हर सपना_टूट जाता है #हकीकत के आगे.. जिसने #दुनिया में कभी #झुकना नहीं सीखा, वो भी झुक

read more
कितना बेबस है इंसान__किस्मत के आगे,
     हर सपना_टूट जाता है हकीकत के आगे..
जिसने दुनिया में कभी झुकना नहीं सीखा,
     वो भी झुक जाता है मोहब्बत के आगे..❤️

©बेजुबान शायर shivkumar कितना #बेबस  है #इंसान __#किस्मत के आगे,
     हर सपना_टूट जाता है #हकीकत  के आगे..

जिसने #दुनिया  में कभी #झुकना  नहीं सीखा,
     वो भी झुक

#काव्यार्पण

दुपट्टा है मगर दामन नहीं है : प्रज्ञा शुक्ला #गजल #Kavyarpan #काव्यार्पण #Sad_Status poetry for kids Extraterrestrial life urdu poetry h

read more
White 

1222 1222 122
है आलीशान घर आँगन नहीं है , दुपट्टा है मगर दामन नहीं है ।
पहुँचना चाहती हूं उस खुदा तक ,पहुँचने का कोई साधन नहीं है।

हमें बाहों में लेने से क्या होगा, जिसम तो है हमारा मन नहीं है।

महज सिंदूर ही तो भर रखा है, सुहागन कर दे जो साजन नहीं है।

हमें यूं देख कर तन्हा वो जालिम, सुकूं से है कोई शिकवन नहीं है।

सिले हैं होंठ मैंने जब से अपने, किसी से अब कोई अनबन नहीं है।

बड़े चैन- ओ- सुकूं से रहती हूं अब,है दिल लेकिन मेरी धड़कन नहीं है।

उसे शर्माना अब आता कहां है ,तवायफ है कोई दुल्हन नहीं है।

मेरी तकदीर में ही वो लिखा है , जिसे पाने का कोई मन नहीं है।

रकीबों की कहानी तुम कहो बस,वो बहना है मेरी सौतन नहीं है।

हमारे पास हैं जज्बात केवल, हमारे पास काला धन नहीं है।

वो कैसा है बता पाना है मुश्किल ,जुबां तो है मगर वरनन नहीं है।

हमारे प्यार के हम ही हैं दुश्मन, अऔर दूजी कोई अर्चन नहीं है ।

दुआओं की तलब होती है अक्सर, दुआओं से भरा दामन नहीं है।

प्रज्ञा शुक्ला, सीतापुर

©#काव्यार्पण दुपट्टा है मगर दामन नहीं है : प्रज्ञा शुक्ला
#गजल #kavyarpan #काव्यार्पण 


#Sad_Status  poetry for kids Extraterrestrial life urdu poetry h

M.K Meet

सावधानी हटी दुर्घटना घटी! इसलिए सतर्क रहिए आगे बढ़िए!!

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile