Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पर्यावरण प्रदूषण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पर्यावरण प्रदूषण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पर्यावरण प्रदूषण.

    LatestPopularVideo

Sanjeev Jha

पेड़ दर्जन कट गये और जमाना सो रहा
मिल गये लाख लेकिन अंग अपना खो रहा
लेटे लेटे कह रहे थे कांपती जुबान से
मैं गिरा तो क्या गिरा, तुम गिरे तो रो रहा

©SANJEEV JHA #पर्यावरण #प्रदूषण 

#StarsthroughTree

Ram Yadav

हे वर्तमान, 
मुझे वसीयत में कुछ भी मत देना...

बस वो नदी का पानी दे देना, 
जिसमें मछलियां तैरती दिखें।।।।।।




हरि ॐ




क्षिति जल पावक गगन समीरा
पंच तत्व मिलि रचेहु शरीरा 


वन क्रांति - जन क्रांति
 https://theforestrevolution.blogspot.com/

©Ram Yadav #पर्यावरण #प्रदूषण #जल #अध्यात्म

Ek villain

#पर्यावरण प्रदूषण पर दृष्टि #Holi #Society

read more
पर्यावरण प्रदूषण विश्वव्यापी समस्या है जो दर्द होने का आधुनिक सभ्यता जनित उपभोक्तावादी की देन है आईपीसी यानी इंटर गवर्नमेंट पैनल ऑफ क्वालिटी चेंज की हालांकि जारी रिपोर्ट में इस समस्या समस्या की गंभीरता को दर्शाते हुए जलवायु परिवर्तन के प्रति सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है पिछले दो दशक शताब्दी में प्राकृतिक संपदा का जितना दोहन हुआ है और वातावरण को जितना विषय पर किया जा चुका है उतना ही 2000 वर्ष में भी नहीं हुआ है पूरे विश्व आज इस प्रदूषण की समस्या को दूर कर दी हालांकि यह समस्या मनुष्य स्वयं की करने के फल है लिहाजा इसका निदान उसी से ही करना होगा इसके समाधान की दिशा में बैठे तो बड़ी-बड़ी की जाती हैं तमाम नियम और कानून बनाए जाते हैं परंतु इन्हें व्यवहार में कम ही लिया जाता है ऐसे में पर एक अर्थशास्त्री और लेखक और अपने अनुभव के आधार पर कई उपाय भी सुझाए हैं जिन्हें आसानी से उपयोग में लाए जा सकते हैं इसके लिए तमाम धार्मिक परंपरा है जिन्हें निरंतर बढ़ती जा रही है इस संकट के साधनों के लिए प्रयास पिछली सदी के उत्तरार्ध में ही शुरू किए गए थे परंतु इन विभिन्न देशों में अपने अपने हितों को साधने के क्रम में इस प्रकार पर या नहीं दिया गया जिसकी पुस्तक में जिक्र है लेखक ने प्रदूषण की सामग्री कारणों की पहचान करते हुए दर्शाने का प्रयास किया है

©Ek villain #पर्यावरण प्रदूषण पर दृष्टि

#Holi

Shikha Mishra

प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का ज़माना है
मिट्टी की मूर्ति अब यहाँ कौन बनाता है.
पर्यावरण बचाओ का बस नारा लगाना है
प्रदूषण की फ़िक्र अब किसे सताता है
ये देश तो राजनीतिज्ञों का ठिकाना है
कहना कुछ, कर के कुछ और दिखाना है.
 #yqbaba #YQDidi #मिट्टी #पर्यावरण #प्रदूषण

sanjay khar

शहर में बढ़ती गन्दगी, वायू, पर्यावरण प्रदूषण से ने जहर घोल दिया है । #मेरीडायकीकेकुछपन्ने #sanjaychampapur #sanjay1champapur #sanjay1shayari #विचार

read more
शहर ने किया किरदार निभाया 
मैं सोचता था मैं हूँ इस मैं 

ये मेरे अन्दर निकल आया हैं शहर में बढ़ती गन्दगी, वायू, पर्यावरण प्रदूषण से ने जहर घोल दिया है ।
#मेरीडायकीकेकुछपन्ने #sanjaychampapur #sanjay1champapur #sanjay1shayari

MANJEET SINGH THAKRAL

#NoEcologyNoEconomy #WakeUpMoEFCC पर्यावरण प्रदूषण जो इतना फैलाओगे, तो प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बच पाओगे, कुछ भी नहीं होगा विश्व पर्यावरण #nojotophoto #Life_experience #Happy_World_Environment_Day #विश्व_पर्यावरण_दिवस_की_हार्दिक_शुभकामनाएं

read more
 #NoEcologyNoEconomy #WakeUpMoEFCC
पर्यावरण प्रदूषण जो इतना फैलाओगे,

तो प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बच पाओगे,

कुछ भी नहीं होगा विश्व पर्यावरण

Technocrat Sanam

(व्यंग्य रचना.. 👻) आज 5 जून यानी कि 'विश्व पर्यावरण दिवस' है😇 देखना - लोग कितने पेड़ लगायेंगे, वो भी ऑनलाइन! बस आज के दिन ही इतने पेड़ लगेग

read more
(व्यंग्य रचना.. 👻) 
आज 5 जून यानी कि 'विश्व पर्यावरण दिवस' है😇 देखना - लोग कितने पेड़ लगायेंगे, वो भी ऑनलाइन! बस आज के दिन ही इतने पेड़ लगेगें के पूरी दुनिया में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी!(कंगना दीदी का कथन भी पूरा हो जाएगा-मज़ाक में!🤭🙏) 
धरती इक दम हरी भरी नज़र आएगी, पर्यावरण प्रदूषण ही ख़त्म हो जाएगा, सबको जबर्दस्ती शुद्ध हवा मिलने लगेगी! दिन भर में सैकड़ों पेड़ पौधे हरेक मोबाइल में लहलहाएंगे, लोगों की जागरुकता और कार्य कुशलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि - ये बिना खर्च और शारीरिक श्रम के ही वायु गुणवत्ता उच्च स्तरीय कर देंगे,अहा🤩इतने तेजस्वी लोग हैं 🙆‍♂️🙏🤷‍♂️हम भारतीय तो इन सब कार्यों में इतने निपुण हैं कि- क्या ही कहा जाए कि कितना निपुण है🤷‍♂️ हमारी अजब ग़ज़ब और अंतरंगी कहानियों का बखान, इंटरनेट की दुनिया में बखूबी किया जाता है! 😇
तो मेरे देश के सच्चे देश-भक्तों.. ☺️एवं पर्यावरण शुभ-चिंतकों..🤗मुझ तुच्छ प्राणी का साष्टांग प्रणाम स्वीकार कर उद्घार करें.. 🙏
     (व्यंग्य रचना.. 👻) 
आज 5 जून यानी कि 'विश्व पर्यावरण दिवस' है😇 देखना - लोग कितने पेड़ लगायेंगे, वो भी ऑनलाइन! बस आज के दिन ही इतने पेड़ लगेग

यशवंत कुमार

#communalharmony #Change #lifelessons #Reality #Pollution #world क्रांति हो! आया है फिर नया साल, पुराने पर सारे सवाल! सब भूल जश्न में ड

read more
क्रांति हो! 

Read in caption... #communalharmony #change #lifelessons #reality #pollution #world 

क्रांति हो! 

आया है फिर नया साल, 
पुराने पर सारे सवाल!
सब भूल जश्न में ड

Sudha Tripathi

#EnvironmentDay2021 Pushpvritiya Bobby(Broken heart) Yogendra Nath Rajesh rajak vks Siyag हमें इन छोटी बातों को अमल करना चाहिए 1. जन्मदिन

read more
Environment हमें इन छोटी बातों को अमल करना चाहिए
1. जन्मदिन या यादगार क्षण में पेड़ लगाकर यादगार बनाएं अर्थात वृक्षारोपण करें
2. बिजली का उपयोग कम से कम करें रूम से निकलते ही पंखे लाइट की 
स्विच बंद कर दें एसी का टेंपरेचर हमेशा 25 से 28 डिग्री पर सेट करें
3. जल का दुरुपयोग नहीं करें ब्रश करते समय नल खुला न छोड़ें, पोछा के
 बाद पानी पौधे में डालें, चावल दाल सब्जी धोने के बाद पानी पौधे में डालें, 
नल को टपकने ना दे, टंकी को बहने ना दे, शावर की जगह बाल्टी का प्रयोग करें,
 सार्वजनिक नलों को बहते देखकर नल बंद करें, पीने का पानी छोटे ग्लास में दें 
ताकि पानी बर्बाद ना हो
4. धूम्रपान की लत को छोड़ें, वाहन का ख्याल रखें, समय-समय पर पर्यावरण प्रदूषण की जांच कराएं, ट्रैफिक सिग्नल पर या कहीं भी देर तक रुकना हो तो गाड़ी 
का इंजन बंद कर दें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करें
5. पॉलीथिन का प्रयोग ना करें, पॉलीथिन के साथ खाना ना फेंके
6. कम से कम प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करें, पुनरावृति करना
 और पुनः उपयोग करना सीखें
7. नवीन प्रौद्योगिकी का उपयोग करें
8. नई पीढ़ी को प्रकृति पर्यावरण और पेड़ पौधे का महत्व समझाए
9. जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखें
10. वन्य जीव का संरक्षण करें

©Sudha Tripathi #EnvironmentDay2021  Pushpvritiya  Bobby(Broken heart) Yogendra Nath Rajesh rajak vks Siyag हमें इन छोटी बातों को अमल करना चाहिए
1. जन्मदिन

यशवंत कुमार

#newyear नव वर्ष में क्रांति हो! आया है फिर नया साल पुराने पर सारे सवाल सब भूल जश्न में डूबे हैं है नहीं किसी को तनिक मलाल!

read more
नए वर्ष में क्रांति हो! 

आया है फिर नया साल 
पुराने पर सारे सवाल 
सब भूल जश्न में डूबे हैं 
है नहीं किसी को तनिक मलाल!

वैश्विक उष्मन, पर्यावरण प्रदूषण 
आतंकवाद और भ्रष्टाचार।
सर पर चढ़कर बोल रहे हैं 
मचाया महंगाई ने हाहाकार ।

Read in caption... #newyear 

नव वर्ष में क्रांति हो! 

आया है फिर नया साल 
पुराने पर सारे सवाल 
सब भूल जश्न में डूबे हैं 
है नहीं किसी को तनिक मलाल!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile