Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हदीसे नबी हकीकत है Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हदीसे नबी हकीकत है from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हदीसे नबी हकीकत है.

Vs Nagerkoti

#khoj मोक्ष ,,,,, दुनियां की हकीकत समझना। इश्वर को सुचारू रूप से समर्पित हो जाना । इसी को कहते है

read more
जिस रोज आप अपने SOUL से पूरी तरह
 conact हो पाएंगे । उस दिन दुनिया की 
कोई भी चीज आपको अपनी ओर आकर्षित
 नही कर पाएगी । उस दिन ये दुनियां ही 
आपको व्यर्थ लगने लगेगी ।

©Vs Nagerkoti #khoj मोक्ष ,,,,, दुनियां की हकीकत समझना। इश्वर को सुचारू रूप से समर्पित हो जाना । इसी को कहते है

Sarfraj Alam Shayri

#GoodMorning हमेशा मुस्कुराते रहा करो, क्योंकि मुस्कुराना हमारे प्यारे " नबी “ की सुन्नत है ..... 100

read more
White हमेशा मुस्कुराते रहा करो, क्योंकि मुस्कुराना हमारे प्यारे " नबी “ की सुन्नत है ..... 100

©Sarfraj Alam Shayri #GoodMorning हमेशा मुस्कुराते रहा करो, क्योंकि मुस्कुराना हमारे प्यारे " नबी “ की सुन्नत है ..... 100

Dinesh Sharma Jind Haryana

White जरूरत पड़ने पर कोई साथ नहीं देता ये कहावत नहीं हकीकत है

©Dinesh Sharma Jind Haryana #हकीकत

santosh uikey

#sad_quotes जिंदगी की हकीकत

read more
White उम्र से सम्मान जरूर मिलता है 
साहब 
लेकिन सही आदर तो अच्छे 
कर्म और अच्छे 
व्यवहार से ही मिलता है

©santosh uikey #sad_quotes जिंदगी की हकीकत

Bhupendra Deep

हकीकत😭

read more
White अजीब है ना ये दुनिया
जिसे जितना तुम चाहो उसे कदर नहीं होती
ये दिल यूँही अंजाने बेचैन नहीं होती
माला अक्सर हम आगे की पिरोते बहुत हैं
टूट जाति है वो माला वो यूँही नहीं रोती.. 

किये झूठे वादों पर यकीन बहुत था
सफ़र हर महीने ट्रेन में ऐसे तो नहीं होती
पैसे कमाने पड़ते हैं उनसे मिलने के लिए
बिना मतलब के भला कोई किसी की नहीं होती.. 

मोहब्बत में सिर्फ भूख मिटाई जाती है
सिर्फ पैसे की बात होती तो क्या बात होती
बेवकूफ है जो शिद्दत निभाते रह गए
जिस्मानी है मोहब्बत अब रूहानी नहीं होती.. 

प्यार पास रहकर लोगो से निभाया नहीं जाता
लम्बी दूरी में वफ़ादारी कहाँ ही है होती 
कोई दो पल देदे तुम उसके हो जाते हो
तुम्हारे 3 साल देने पर भी वो तुम्हारी नहीं होती.. 

जिसने माँ से भी ज्यादा चाहा था तुमको
उस प्यार की कदर ही सही, थोड़ी की तो होती
जिसने बदल डाला पूरा खुदको तेरे खातिर
 बेवफा है तू पर ये कुबुल तुझसे तो नहीं होती.. 


चरित्र पर मेरे सवाल न उठाना
ये कहने की हिम्मत कश तुझमें भी होती
तुम अलग हो सबसे समझता था वो
पर अब ये सोचने की गलती दोबारा नहीं होती.. 


11 माहिनो मे न जाने कित्ते मिल गए तुझको
पर ये मूव ऑन साली मुझसे तो नहीं होती
कड़वा सच है जानलो ये मोहब्बत की दास्तान
ना पता चलता किसे भी अगर बताई नहीं होती.. 

ये मोहब्बत है साहब यहां सब जायज़ है
हन मगर जब तक किसी तीसरे की अगवाई नहीं होती
करलो मोहब्बत कितनी शिद्दत से ही क्यू ना लेकिन
ये वहम है पराई अपनाने से अपनी पराई नहीं होती..।

©Bhupendra Deep हकीकत😭
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile