Find the Best समाज_की_हकीकत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutतू हकीकत है मैं सिर्फ एहसास हूं, नफरत की दुनिया में, नींद की गोली का नाम, सुवालका समाज क्या है, खेतिहर समाज क्या है,
लेख श्रृंखला
#कुछ_ख्याल #कुछ_ख्यालात_चाहते #समाज_की_हकीकत #सत्य_अल्फाज #नोजोतोहिंदी shayari on life Khushi_ bhaliyan31 puja udeshi angel rai Yuvika Shekhawat Ziya @Gudiya*****
read moreAndy Mann
*कहाँ गुम हो गए संयुक्त परिवार* *एक वो दौर था* जब पति, *अपनी भाभी को आवाज़ लगाकर* घर आने की खबर अपनी पत्नी को देता था । पत्नी की *छनकती पायल और खनकते कंगन* बड़े उतावलेपन के साथ पति का स्वागत करते थे । बाऊजी की बातों का.. *”हाँ बाऊजी"* *"जी बाऊजी"*' के अलावा दूसरा जवाब नही होता था । *आज बेटा बाप से बड़ा हो गया, रिश्तों का केवल नाम रह गया* ये *"समय-समय"* की नही, *"समझ-समझ"* की बात है बीवी से तो दूर, बड़ो के सामने अपने बच्चों तक से बात नही करते थे *आज बड़े बैठे रहते हैं हम सिर्फ बीवी* से बात करते हैं! दादाजी के कंधे तो मानो, पोतों-पोतियों के लिए आरक्षित होते थे, *काका* ही *भतीजों के दोस्त हुआ करते थे ।* आज वही दादू - दादी *वृद्धाश्रम* की पहचान है, *चाचा - चाची* बस *रिश्तेदारों की सूची का नाम है ।* बड़े पापा सभी का ख्याल रखते थे , अपने बेटे के लिए जो खिलौना खरीदा वैसा ही खिलौना परिवार के सभी बच्चों के लिए लाते थे । *'ताऊजी'* आज *सिर्फ पहचान* रह गए और,...... *छोटे के बच्चे* पता नही *कब जवान* हो गये..?? दादी जब बिलोना करती थी, बेटों को भले ही छाछ दे पर *मक्खन* तो *केवल पोतों में ही बाँटती थी।* *दादी ने* *पोतों की आस छोड़ दी*, क्योंकि,... *पोतों ने अपनी राह* *अलग मोड़ दी ।* राखी पर *बुआ* आती थी, घर मे नही *मोहल्ले* में, *फूफाजी* को *चाय-नाश्ते पर बुलाते थे।* अब बुआजी, बस *दादा-दादी* के बीमार होने पर आते है, किसी और को उनसे मतलब नही चुपचाप नयननीर बरसाकर वो भी चले जाते हैं । शायद *मेरे शब्दों* का कोई *महत्व ना* हो, पर *कोशिश* करना, इस *भीड़* में *खुद को पहचानने की*, *कि*,....... *हम "ज़िंदा है"* या *बस "जी रहे" हैं"* अंग्रेजी ने अपना स्वांग रचा दिया, *"शिक्षा के चक्कर में* *संस्कारों को ही भुला दिया"।* बालक की प्रथम पाठशाला *परिवार* पहला शिक्षक उसकी *माँ* होती थी, आज *परिवार* ही नही रहे पहली *शिक्षक* का क्या काम...?? "ये *समय-समय* की नही, *समझ-समझ* की बात है! कुछ साल बाद हम दो ,हमारे दो के चक्कर में परिवार खत्म हो जाएगा । मामा रहेगा, तो मौसी नही होगी मौसी होगी तो मामा नही होगा चाचा होगा तो बुआ नही होगी बुआ होगी तो चाचा नही होगा । *काका ,काकी ,बड़े पापा बड़े मम्मी* *बुआ ,फूफा ,मामा मामी* *मौसी मौसा ,ताऊ ताई जी* *न जाने ऐसे कितने रिश्तों के* *संबोधन के लिए तरसेंगे ।।* ©Andy Mann #समाज_की_हकीकत
Sushma
गलत सही कि परीभाषा भुला चुके हैं सब "क्योंकि वो गलत तो हम क्यों नहीं " - यहीं मानते हैं सब मन पे कहाँ काबू हैं किसी का, बस चलते जा रहे हैं सभी जाना कहाँ हैं, मंजिल क्या हैं कहाँ पता हैं किसी को... अपने फैंसले ख़ुद किया करो सोच विचार कर , वरना शिकार हो जाओगे किसी और के फैसले का.... ©Sushma #समाज_और_इनकी_सोच #समाज_और_संस्कृति #समाज_की_हकीकत #समाज_की_कड़वी_सच्चाई
Surendra Bhagat
अंदर बिखरा है बाहर मुस्कुरा रहा हैं, पिता है साहब फ़र्ज़ निभा रहा है, घर चला रहा है खर्चा उठा रहा है, अंदर टूट रहा है साहब हमें बना रहा है, बाप है साहब फ़र्ज़ निभा रहा हैं। ©Surendra Bhagat #समाज_की_हकीकत #samandar
Suchita Pandey
स्त्री हमेशा सीता ही क्यों होती है..! उसे बुद्ध भी तो होना चाहिए...!?! #समाजिक_भेदभाव #समाज_की_हकीकत // स्त्री के प्रति सामाजिक भेदभाव.. // "स्त्री हमेशा सीता ही क्यों होती है, उसे बुद्ध भी तो होना चाहिए...!?!"
#समाजिक_भेदभाव #समाज_की_हकीकत // स्त्री के प्रति सामाजिक भेदभाव.. // "स्त्री हमेशा सीता ही क्यों होती है, उसे बुद्ध भी तो होना चाहिए...!?!"
read moreDeath_Lover
यहाँ आख़िर कितनों का साथ है, न कहीं नज़र आते अपने साए हैं मौत क्या बुलाएगी हमें "जाने जाना" हम ख़ुद मौत के पास चल कर आए हैं॥ "जाना" सुना होगा हम नशे में भी जिए, क्या कभी सोचा भी तुमने कि हम आख़िर क्या पिए माफ़ करना वक़्त ही कहाँ है तुमपर हमको लेकर सोचने का, आख़िर तुम भी इसी समाज के गंदे नशे में ही हरदम जो हो जिए॥ अब बताओ "जाना" कौन किस नशे में कैसा है?? ©Death_Lover #मेरे_राम #जॉन_एलिया #हिमांश #शायरी #नाश #समाज_की_हकीकत #Death_Lover #Painless
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited