Find the Latest Status about जायेगा कहा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जायेगा कहा.
Satish Kumar Meena
मैंने दिल से कहा मैंने दिल से कहा गम से जुदा हो जाओ। कुछ लम्हा सुख से जीने दो, कुछ लम्हा यादें ताजा करने दो,, फलक और जमीं का अंतर भूल जाओ। मैंने दिल से कहा गम से जुदा हो जाओ।। ©Satish Kumar Meena मैंने दिल से कहा
मैंने दिल से कहा
read moreAshvani Kumar
जो मेरे पास आना नहीं चाहता, मैं भी उसको बुलाना नहीं चाहता, खुद ही आये हँसी तो वही ठीक है, यूं ही ऐसे हँसाना नहीं चाहता, जीतना चाहता हूं सभी से मगर, मैं किसी को हराना नहीं चाहता, भावनाओं को परिणाम मिल जायेगा, और रिश्ते को इक नाम मिल जायेगा, मेरी चोटों को होंठों से छू दो प्रीये , मेरी पीढ़ा को आराम मिल जायेगा।। ©Ashvani Kumar आराम मिल जायेगा
आराम मिल जायेगा
read moreUrmeela Raikwar (parihar)
White आगे देखती हूँ तो, खाई है, पिछे मैं आना नहीं चाहती , ए ज़िंदगी अब तु ही बता , कहा ले जाऊँ तुझे? ,,, by Urmee ki Dairy ©Urmeela Raikwar (parihar) #good_night ए ज़िंदगी कहा ले जाऊँ तुझे?
#good_night ए ज़िंदगी कहा ले जाऊँ तुझे?
read moreAnuj Ray
White तुमने कुछ कहा भी नहीं लेकिन" तुमने कुछ कहा भी नहीं लेकिन, मेरे दिल की धड़कनों ने, एक गीत सुन लिया है। गुनगुना रहा था ,जिस प्रेम की में सरगम, सपनों का वही राही, मनमीत सुन लिया है। ©Anuj Ray # तुमने कुछ कहा भी नहीं लेकिन"
# तुमने कुछ कहा भी नहीं लेकिन"
read moreHeer
कुछ अनकही कहानियां मेरी जाने कहा को गई है, उस पल के अल्फाज थे जो आज याद न आते है। उस वक्त के विचार फिर से आज कैसे याद आयेंगे, जो बीत रही थी मुझ पर तब ही वो लिख पाएंगे। जाने कहा गई मेरी कुछ अनकही सी कहानियां, भीतर की वेदना को समक्ष आपके लाती थी जो, दर्द अपना बांटकर खुद को हल्का पाती थी मैं। जाने कहा गई वो अनकही कहानियां मेरी....!!! 😔 Alfazii 🖊️💙 ©Heer #Sad_Status #जाने कहा गई #अनकही कहानियां
#Sad_Status #जाने कहा गई #अनकही कहानियां
read moreM R Mehata(रानिसीगं )
White जय माता दी 🌼🌼🌼 दिल के दर्द को बांट ले अपने साथी के, हर दुआ कबूल होगी..... ऐ प्यार के हम राही जिंदगी का सफर तेरा सहज कट जायेगा, दुःख दर्द में साथ आने वाली पर्युषण पर्व पर कि सामाईक फल जायेगा.....💞 ©M R Mehata(रानिसीगं ) #Thinking सामाईक फल जायेगा
#Thinking सामाईक फल जायेगा
read more