Nojoto: Largest Storytelling Platform

New परेशानियों की दुआ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about परेशानियों की दुआ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, परेशानियों की दुआ.

    LatestPopularVideo

pragati sahu

#दुआ माँ की दुआ #Life_experience

read more
दुआ  मेरे सर पर भी माँ की दुवाओं का साया होगा, इसलिए समुन्दर ने मुझे डूबने से बचाया होगा.. माँ की आघोष में लौट आया है वो बेटा फिर से.. शायद इस दुनिया ने उसे बहुत सताया होगा… अब उसकी मोहब्बत की कोई क्या मिसाल दे, पेट अपना काट जब बच्चों को खिलाया होगा… की थी सकावत उमर भर जिसने उन के लिए क्या हाल हुआ जब हाथ में कजा आया होगा… कैसे जन्नत मिलेगी उस औलाद को जिस ने उस माँ से पैहले बीवी का फ़र्ज़ निभाया होगा… और माँ के सजदे को कोई शिर्क ना कह दे इसलिए उन पैरों में एक स्वर्ग बनाया होगा… है माँ….. हमारे हर मर्ज की दवा होती है माँ…. कभी डाँटती है हमें, तो कभी गले लगा लेती है माँ

©pragati sahu #दुआ माँ की दुआ

Salim Birjees

मेरी प्यारी परेशानियों  मैं तुम्हारा रोज़ का कस्टमर हूं,
कृपया मुझे कुछ छूट दो। #परेशानियों

shailja ydv

परेशानियों

read more
मेरी प्यारी परेशानियों  मेरी प्यारी परेशानियों 
कभी मुझे भी तो साँस ले लेने दो, 
 
इंसान हूँ यार मैं भी, 
  
थक जाती हूँ, 
तुम्हारी इन नई-नई चुनौतियों से। 
 
 हाँ मैंने माना कि मैं अभी भी 
नादान, नासमझ हूँ। 
पर हूँ तो इंसान ही न??? 
 
सुनो मैं कमजोर नही हूँ, 
                   तुम मुझे बिन-बताये आ जाती हो 
शायद यही वजह है 
थोड़ी डर जाती हूँ, 
पर.. 
गर तुम मुझे बता कर आओ तो 
    मैं तुम्हे चुनौती देती हूँ 
फिर तुम मुझे दुबारा परेशान करने के लिए  
        कोई नई परेशानी नही दोगी। 
 
मगर अफ़सोस.. 
तुम तो परेशानी हो 
बिन बुलाए मेहमान की भाँति आ जाती हो 
फिर जाने का नाम नही लेती हो परेशानियों

DR. LAVKESH GANDHI

दुआ #मरने की दुआ #selfhate #विचार

read more
मेरे मरने की दुआ करने वाला मर गया खुद दुआ करके

©DR. LAVKESH GANDHI दुआ
#मरने की दुआ

#selfhate

#संजीव कुमार

मोहब्बत की दुआ #लव

read more

Jasvindar Jassi

# मां की दुआ #Poetry

read more

Dr Meraj

माँ की दुआ

read more
दुआ  माँ की दुआओं में ऐसा असर देखा मैंने 
हर लफ्ज़ दुआओं का बाअसर देखा हमने माँ की दुआ

Rajesh rajak

मां की दुआ,

read more
आंधियां गमों की कितनी चली,
कितनी गमों की हवा चली,
बिस्तर पर पड़ा रहा मरीज,ठीक न हुआ,
उसकी महीनों दवा चली,
हकीम भी हताश,हुए बैद्य भी निराश,
या खुदा ये क्या किया कैसी ये वबा चली,
इक दिन अचरज में पड़ गए सब,
ठीक हो गए मरीज पर कैसे,कौन सी दवा चली,
पता चला कि ,,मां,,आ गई है गांव से,
यारों सिर्फ ,,मां,,की दुआ चली, मां की दुआ,

Ajay Bishwas

# बाप की दुआ #शायरी

read more
बाप की दुआ में बहुत उजाला है
वो जहां में अमृत का प्याला है
वो हँसकर प्यार लुटाता है मगर
हमसे छुपा लेता अपना छाला है
वो सूरमा है, वो इंसां आला है
 उसीने दुश्वारियों को सँभाला है # बाप की दुआ

Ajay Bishwas

# माँ की दुआ #शायरी

read more
रूह के आँगन में
फूल खिलता है
माँ के प्यार का
दुनिया की जब सारी पनाहगाहें
पनाह देने से कर देती हैं इनकार
माँ की दुआ दिखा देती है
आज़ादी की राह
और हमें बुलाने लगती है
उफ़क़ के पार की राहत # माँ की दुआ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile