Find the Latest Status about दीपक जी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दीपक जी.
Ladla. S. Sharma
White टूटा तो है कोई 💔 बताओ या ना बताओ आपको मर्जी ©Ladla. S. Sharma #GoodMorning जी
#GoodMorning जी
read moreशुभम मिश्र बेलौरा
White नेता जी संसद भवन में अब,ये मारा मारी बंद करो झूठे वादों से वोटों की कालाबाजारी बंद करो। TV में जब से दिखने लगे,ज्यादा उत्तेजित रहते हो, मर जायेंगे जनता खातिर हर बात में कहते रहते हो। बोतल तोड़ो कुर्सी छोड़ो, हल्ला गुल्ला करते हो, खत्म हुआ जैसे ही सदन,कैन्टीन में सुल्ला करते हो। जाति धर्म के नाम पे नफरत की बमबारी बंद करो, नेता जी..... पढ़ने लिखने वालों पर लाठी डंडे चलवाते हो, जान जा रही बेटी की तुम कैन्डेल मार्च कराते हो। जनता के मुद्दों पर बोलो उस पर बहस जरूर करो, नियम बनाना बंद करो अब नीति बनाना शुरू करो। बहस के नाम पे जहर उगलने की ये पारी बंद करो, नेता जी ....... क्या खाकर पैदा करते वो नेता बनने लायक हैं, अपने बेटे को मिले टिकट बाकी जनता नालायक है। एक जाति के बने मसीहा बाकी के खलनायक हैं, बदमासी चोरी करता जो बनता वही विधायक है। देखके मौसम पार्टी बदलना बारी बारी बंद करो, नेता जी...... ©शुभम मिश्र बेलौरा #Sad_Status नेता जी
#Sad_Status नेता जी
read moreशुभम मिश्र बेलौरा
White किया सदा ही शिक्षा का आह्वान पन्डितों ने, मत बोलो कि बांटा हिन्दुस्तान पन्डितों ने । किया नुकसान पन्डितों, किया नुकसान पन्डितों ने। देश की आजादी में भी ये कदम से कदम मिलाए, पड़ी जरूरत जब भी सबसे पहले नजर ये आए। गोरे अंग्रेजों को पहले गोली जिसने मारी, इसमें भी हैं मंगल पांडे चंद्रशेखर तीवारी। फिर भी नहीं कहता कि किया अहसान पन्डितों ने, मत बोलो कि बांटा हिन्दुस्तान पन्डितों ने, किया नुकसान पन्डितों ने, किया नुकसान पन्डितों ने। हाथ में जब भी देश मिला तब की देखो खुद्दारी, पंडित नेहरू लालबहादुर या हों अटल बिहारी, घोटाले चोरी में इनका नाम कभी न आया, परमाणु सम्पन्न तिरंगा दुनिया में लहराया। अपने दम पर दुनिया में कमाया,नामोनिशान पंडितों ने, मत बोलो कि बांटा हिन्दुस्तान पन्डितों ने, किया नुकसान पन्डितों ने.......2 ©Shubham Mishra #GoodNight पंडित जी
#GoodNight पंडित जी
read moreShashi Bhushan Mishra
अमावस हो रात फिर दीपक जलाने का, समय हो प्रतिकूल कान्हा को बुलाने का, मन लगा गोपाल में तन हो गया गोकुल, बस यही तरक़ीब है दुनिया भुलाने का, मिला खेवनहार दरिया पार कर लूँगा, ज़िस्म में ताकत नहीं गोता लगाने का, पुराने ज़ख़्मों को बे-मतलब कुरेदो मत, जो नहीं अपना उसे फ़िर भूल जाने का, जन्म से आखिर तक संघर्ष का आलम, बांसुरी की तान पर झूला झुलाने का, ज्ञान के पानी से बुझती प्यास जन्मों की, हृदय है प्यासा उसे पानी पिलाने का, बात जिसकी समझ में है आ गई 'गुंजन', मिल गया अवसर उसे भवपार जाने का, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ॰प्र॰ ©Shashi Bhushan Mishra #दीपक जलाने का#
#दीपक जलाने का#
read more