Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मैनपुरी में बारिश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मैनपुरी में बारिश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैनपुरी में बारिश.

    LatestPopularVideo

Shailendra singh

मरहरी मैनपुरी #समाज

read more

Shailendra singh

ग्राम मरहरी मैनपुरी #समाज

read more

sunny Singh ss

मैनपुरी मेला #sunnybhaisj #ज़िन्दगी

read more

Ghanshyam Malawat

बारिश में

read more
मजे लेते हैं #NojotoQuote बारिश में

Madness

बारिश और बारिश में जिस्म

read more
बारिश और महोबत दोनों ही यादगार होते हे, बारिश में जिस्म भीगता हैं, और महोबत मैं आँखे । बारिश और बारिश में जिस्म

Ek villain

#brokenlove #डिंपल की जीत जरूरी है उत्तर प्रदेश के मैनपुरी शहर में #erotica

read more
उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह के निधन के कारण मैनपुरी में होने वाले लोकसभा के उपचुनाव में समाजवाद पार्टी ने अखिलेश की पत्नी डिंपल को खड़ा किया है पिछले 26 वर्ष से वहां मुलायम परिवार का व्यक्ति ही संसद रहा है हाल ही में मुलायम बहुत क्षेत्र रामपुर और अखिलेश द्वारा छोड़ी गई आजमगढ़ की सीट पर सपा की करारी हार हो चुकी है वर्ष 2009 में फिरोजाबाद से और 2019 में कन्नौज लोकसभा के चुनाव में डिंपल हार भी चुकी है जहां तक जातीय समीकरण की बात है यह यादव के पश्चात शाक्य का संख्या बल सर्वाधिक है जो भाजपा के पक्ष में गोलबंद ही दिखते हैं मुस्लिम वोट अभी तक सपा के साथ ही रहे और तीन तलाक के समाप्त होने पर केंद्र और प्रदेश की अनेक योजनाओं से बिना भेदभाव के लाभ वंचित होने के कारण मुस्लिम महिलाओं को वोट भी भाजपा को मिल सकेता है

©Ek villain #brokenlove #डिंपल की जीत जरूरी है उत्तर प्रदेश के मैनपुरी शहर में

Author Harsh Ranjan

बारिश में 3

read more
वो जब तक बच्चे हैं आगे बढ़ते हैं,
फिर वो बड़े हो जाते हैं।
फिर दुहराता हूँ कि
हर मजबूरी का एक चेहरा होता है,
वो खूबसूरत और सुनहरा होता है।
लेकिन जब झांकोगे तो पाओगे
उसके पार हमेशा एक संसार होता है,
जहाँ आदमी सिर्फ सपनों में जाता है,
वो लौटकर आता है, जागता है,
अंधाधुंध जिंदगी की रेस में भागता है,
उसकी चाहत और राहत में,
उसकी ऊब बौखलाहट में
हमेशा एक संभावना झलकती है।
मुठ्ठी भींचकर वो खड़ा रहता है,
बस यही समझ आता है 
ये जो बड़े शहर में बित्ते भर का
उसका आशियाना है,
उससे बाहर निकलने के लिए उसे
रॉकेट से भी ज्यादा जोर लगाना है।

 बारिश में 3

Author Harsh Ranjan

बारिश में 1

read more
हर मजबूरी का एक 
ख़ूबसूरत चेहरा होता है,
ये जान सकने से पहले
उसने ये समझा नहीं कि
जिंदगी कितनी बड़ी है
उस कृश काया से,
जिंदगी कितनी सुंदर है
उन शब्दों की माया से,
जिंदगी कितनी रंगीन है
उन अधरों के रंग से,
जिंदगी कितनी विस्तृत है
उस कोमल से सीने से,
जिंदगी कितनी सुगंधित है
उन अंतःवस्त्रों के पसीने से,
जिंदगी कितनी अर्थपूर्ण है
उस कल्पना से,
और जिंदगी कितना बड़ा मौका
कितनी बड़ी संभावना है,
जिंदगी कितना बड़ा तप है
कितनी बड़ी साधना है।
 बारिश में 1

Author Harsh Ranjan

बारिश में 3

read more
वो जब तक बच्चे हैं आगे बढ़ते हैं,
फिर वो बड़े हो जाते हैं।
फिर दुहराता हूँ कि
हर मजबूरी का एक चेहरा होता है,
वो खूबसूरत और सुनहरा होता है।
लेकिन जब झांकोगे तो पाओगे
उसके पार हमेशा एक संसार होता है,
जहाँ आदमी सिर्फ सपनों में जाता है,
वो लौटकर आता है, जागता है,
अंधाधुंध जिंदगी की रेस में भागता है,
उसकी चाहत और राहत में,
उसकी ऊब बौखलाहट में
हमेशा एक संभावना झलकती है।
मुठ्ठी भींचकर वो खड़ा रहता है,
बस यही समझ आता है 
ये जो बड़े शहर में बित्ते भर का
उसका आशियाना है,
उससे बाहर निकलने के लिए उसे
रॉकेट से भी ज्यादा जोर लगाना है।

 बारिश में 3

Author Harsh Ranjan

बारिश में 1

read more
हर मजबूरी का एक 
ख़ूबसूरत चेहरा होता है,
ये जान सकने से पहले
उसने ये समझा नहीं कि
जिंदगी कितनी बड़ी है
उस कृश काया से,
जिंदगी कितनी सुंदर है
उन शब्दों की माया से,
जिंदगी कितनी रंगीन है
उन अधरों के रंग से,
जिंदगी कितनी विस्तृत है
उस कोमल से सीने से,
जिंदगी कितनी सुगंधित है
उन अंतःवस्त्रों के पसीने से,
जिंदगी कितनी अर्थपूर्ण है
उस कल्पना से,
और जिंदगी कितना बड़ा मौका
कितनी बड़ी संभावना है,
जिंदगी कितना बड़ा तप है
कितनी बड़ी साधना है।
 बारिश में 1
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile