Find the Latest Status about sagar siddiqui poetry from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, sagar siddiqui poetry.
puja udeshi
White सांसे..... जो सांसे हमने ली वो हमारे जिन्दा होने का सबूत है, जब मृत्यु बाद सांसे छिन जाती है तो वापस नहीं आती, शरीर हमेशा के लिए सो जाता है और मौत क़ो गले लगाता है, किसी की भी सांसे ना छीनो दोस्तों, बिना सांस कोई जिन्दा नहीं रह सकता, एक बार 5 मिनट ही सांस रोक कर देखो, जान निकल जाएगी, क्यो कि फेफडो क़ो oxygen नहीं पहुंच पाएगी, heart ख़ून ठीक से पंप ना कर सकेगा, दिल की धड़कन रुक सी जाएगी, सांस आती रहे और हम जिन्दा रहे जब तक ठीक है, तो कोई चिन्ता नहीं, जीवन सब क़ो प्रिय है, है ना.... gn🙏🏻 ©puja udeshi #good_night #सांस #pujaudeshi irslan khan Neha verma Karan sagar Sagar Kanti Machhi वंदना ....
#good_night #सांस #pujaudeshi irslan khan Neha verma Karan sagar Sagar Kanti Machhi वंदना ....
read moreअपनी कलम से
White नशा आँखों में देखा उनके, पाजेब की झंकार सुन हुआ था दीवाना... वो जिनके चेहरे पर नूर था बरसता, उनके माथे की बिंदी को देख हुआ था परवाना... बाबला सा मन हुआ था मेरा, बस उनकी एक मुस्कान से... मानो आग बरसाई जा रही थी, अपनी ठुमकती हुई चाल से... श्रींगार कुछ ऐसा, मानों कोई अप्सरा आयी थी, अपने मखमली हाथों के स्पर्श से, मेरे गालों को सहलायी थी... गुफ़्तगू कुछ प्रेम सा, आँखों हीं आंखों में हो आयी थी, मेरे ख्वाबों में राज कर, मुझे वो सुलायी थी... सुबह जब नींद खुली, था पड़ा विरान, पिछली रात ख्वाबों में जो आयी थी, मैं था उन से अनजान... हूर थी वो, कोहिनूर थी वो, मिलने को तरसा गयी, 'तड़प' ऐसी लगी, मेरी नींद तक उड़ा गयी... अब देखना चाहूँ ख्वाब उसका, ख्वाब भी नहीं आते हैं, रातें खा जाती है तमस और दिन आफताब जला जातें हैं... वो जिन्हें न देख सकूं, न छु पाऊँ, ऐसी प्यास हीं क्यूँ दे जाते... जिनसे मिलन हो दुर्लभ, वो ख्वाबों में क्यूँ हैं आते... 'तड़प' ऐसे रहा मैं, मानों बावला वो कर गयी, घुटन सी होने लगी अब, 'तड़प' मुझमें ऐसी भर गयी... ........... ©अपनी कलम से #Sad_Status #poem #Poet #Poetry #Hindi #hindipoetry #nojohindi #Nojoto #writerscommunity #Love Sethi Ji Sujata jha Arshad Siddiqui Neha
#Sad_Status #poem #Poet #Poetry #Hindi #hindipoetry #nojohindi #writerscommunity Love Sethi Ji Sujata jha Arshad Siddiqui Neha
read moreअपनी कलम से
रंग (Colours) किसी पे चढ़ गया रंग प्रेम का, तो कोई बैरागी बनकर घूमता, कोई खो गया दुनिया के रंगीनियों में, तो देखो, कोई सत्यवादी बनकर घूमता... कभी लाल, कभी नीला, कभी गुलाबी, कभी पीला, कभी बैंगनी, कभी भूरा, कभी नारंगी, कभी हरा, कभी खाकी, कभी धूसर, कभी स्यान, कभी सैलमन... ये रंग न जाने किस-किस को रंगीन करती, ये रंग न जाने कितनों को रंगहीन करती... कभी भाती है आँखों को, कभी मन इसे ओझल है करती... मानों सत्य से ऊपर है ये सभी, हमें ख़ुद में मिला जाती है... हमें सिखाती है तरसना अक्सर, ऐसे हीं खुद में घुला जाती है... ........... ©अपनी कलम से #Color #Rang #colours #Colour #Colors Arshad Siddiqui कवि और अभिनेता हरिश्चन्द्र राय "हरि" BIKASH SINGH vineetapanchal pinky masrani h
अपनी कलम से
रंग (Colours) किसी पे चढ़ गया रंग प्रेम का, तो कोई बैरागी बनकर घूमता, कोई खो गया दुनिया के रंगीनियों में, तो देखो, कोई सत्यवादी बनकर घूमता... कभी लाल, कभी नीला, कभी गुलाबी, कभी पीला, कभी बैंगनी, कभी भूरा, कभी नारंगी, कभी हरा, कभी खाकी, कभी धूसर, कभी स्यान, कभी सैलमन... ये रंग न जाने किस-किस को रंगीन करती, ये रंग न जाने कितनों को रंगहीन करती... कभी भाती है आँखों को, कभी मन इसे ओझल है करती... मानों सत्य से ऊपर है ये सभी, हमें ख़ुद में मिला जाती है... हमें सिखाती है तरसना अक्सर, ऐसे हीं खुद में घुला जाती है... ........... ©अपनी कलम से #Color #Rang #colours #Colour #Colors Arshad Siddiqui कवि और अभिनेता हरिश्चन्द्र राय "हरि" BIKASH SINGH vineetapanchal pinky masrani h
अपनी कलम से
और हाँ, आज कोई बहाना नहीं, कपड़े लाएं हैं तेरे लिए मैंने बड़े शौक से, आज तुम उसे हीं पहनना, हम भी सजकर आते हैं, तुम हमसे मत जलना... दोनों एक सा लगें हमेशा, अब एक राह पर है चलना... खिलाते रहेंगे प्यार का पुष्प हमेशा, चलो साथ में कसम खाते हैं, अब और न रूठा करो... त्योहार है, त्योहार को मनाते हैं... देखो, रसोई तो आज तुम्हें हीं देखना है, तुम कुछ नया आजमाना, रिश्ते अपने प्रेम से भर जाये, कुछ ऐसा खाना बनाना... साथ यहां भी रहेगा हमारा, अब छोड़ो अपना मुंह बनाना, स्वाद छा जाय खाने में, इसीलिए थोड़ा तो मुस्कुराना.... देखी हो- पटाखे भी लाएं हैं तेरे लिए, आज साथ में जलाते हैं... चलो अपने रिश्ते को थोड़ा मज़बूत बनाते हैं, आज थोड़ा तुम मुस्कुराना थोड़ा हम भी मुस्कुराते हैं... खुशियों के इस पर्व को खुशी-खुशी मनाते हैं... ©अपनी कलम से #Diwali #diwali2024 #Deepawali Arshad Siddiqui sudha kori Miss Anu.. thoughts Sethi Ji Anshu writer love poetry for her poetry lovers
#Diwali #diwali2024 #Deepawali Arshad Siddiqui sudha kori Miss Anu.. thoughts Sethi Ji Anshu writer love poetry for her poetry lovers
read moreNeetaS'Pahadanwrites
Ban jao shant sagar mere.. ❤️ #pahadanwrites7013 #Poetry love #lovepoem #lovestatus #lovequotes #fyp #expression #Relationships Relat
read moreAjita Bansal
White सागर की गहराई सागर की गहराई में, छुपे हैं राज़ अनगिनत, लहरों की उठती बुनाई में, खो जाती है हर हसरत। नीले पानी के इस समंदर में, कभी शांति, कभी तूफान है, हर किनारा है एक दर्पण, जहां बसी हुई एक अनजान पहचान है। ज्वार-भाटे की आवाज़ों में, सुनाई देती है जीवन की कहानी, सागर का सूनापन भी कहता है, कि हर मौन में छुपी है एक बेमिसाल बानी। सागर की इस अनंत छाया में, हम भी तो हैं एक बूँद समान, हर लहर के संग बहते जाते हैं, सागर की गहराई में खोते जाते हैं। ©Ajita Bansal #Sad_Status Sagar ki bunai
#Sad_Status Sagar ki bunai
read moreYadu_Dimple21
White sagar se kinara kabhi mil na saka, gujra waqt dubra kabhi aa na saka, mat faiso is barose ke daldal me dost, barosa tutne ke baad dubra nhi hota. ©Dimplegirl21 sagar ur kinara #Sad_Status #thought
sagar ur kinara #Sad_Status #thought
read more