Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पसंद है मेरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पसंद है मेरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पसंद है मेरी.

    LatestPopularVideo

Nik Katara

उसकी पसंद मेरी पसंद है मेरी आदत है सुनने कि, मगर उसे बोलना पसंद है। मेरी आदत है चलने कि, उसे उड़ना पसंद है। #yqdidi #yqhindi #yqquotes #yqlove #yqshayari #yqthoughts #yq_gudiya

read more
उसकी पसंद मेरी पसंद है

मेरी आदत है सुनने कि,
मगर उसे बोलना पसंद है।

मेरी आदत है चलने कि,
उसे उड़ना पसंद है। 

मेरी आदत है उसे चाहने कि,
और उसे मेरी यह आदत पसंद है।

और क्या कहूं लेकिन उसकी हर पसंद मेरी पसंद है। उसकी पसंद मेरी पसंद है

मेरी आदत है सुनने कि,
मगर उसे बोलना पसंद है।

मेरी आदत है चलने कि,
उसे उड़ना पसंद है।

Vandana

कभी बन जाओ गुलाब जामुन से तुम हमेशा सबसे हंसी पसंद है मेरी,,,,❤ #yqkanmani #YourQuoteAndMine Collaborating with கவிதைப்பலகை

read more
देह उम्र बताती है मन वही मासूम नादान बच्चा कभी बन जाओ गुलाब जामुन से तुम हमेशा
सबसे हंसी पसंद है मेरी,,,,❤

#YQkanmani #YourQuoteAndMine
Collaborating with கவிதைப்பலகை

Krish Vj

उसे पसंद है मेरी लिखावट.... पसंद है मेरी चहेरे की सजावट... उसे कहां ख़बर, क्या पता, ये लफ्ज़ नहीं... ये है दिल की आहट 🖤🖤🖤🖤🖤🖤 #yourquotebaba #writersofinstagram #diary #hindishayari #dilkibaat #YourQuoteAndMine #yourquotedidi #neetakansara

read more
पसंद थी जिसे शायरी उस से आज कुछ कह रही 
प्रेम में डूबी हुई कलम आज फिर दर्द लिख रही  उसे पसंद है मेरी लिखावट.... पसंद है मेरी चहेरे की सजावट... उसे कहां ख़बर, क्या पता, ये लफ्ज़ नहीं... ये है दिल की आहट
🖤🖤🖤🖤🖤🖤
#yourquotebaba

Shankki Sharma

मुझे ही पसंद नही है मेरी शायरी ना जाने उन्हें क्यो पसंद है मेरी शायरी। #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqdada #yqhindi poetry shayari

read more
ना जाने उन्हें क्यो पसँद है
मेरी टूटी फूटी हुई शायरी

उन्हें एक पल में मना लेती है
मेरी मुझसे रूठी हुई शायरी

उनके दिल के बहुत क़रीब है
मेरी मुझसे दूर हुई शायरी

उनके बहुत काम की है
मेरी किसी काम की नही शायरी

 मुझे ही पसंद नही है मेरी शायरी
ना जाने उन्हें क्यो पसंद है मेरी शायरी।

#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #yqdada #yqhindi #poetry #shayari

🔥Rajdeep saxena🔥

nojoto#हिन्दी#उम्रकैद#प्यार किसे किसे प्यार मे उम्र कैद पसंद है मेरी तरह 😜😀 ❤ 😍 😂 Kanchan Tiwari pooja negi# 😎Minaक्षी [Ashi] Pratibha Ti

read more
दिल चाहे प्यार की हथकड़ी मे कैद कर लो 
उम्र भर के लिए मेरी सजा ये क़बूल कर लो॥ #nojoto#हिन्दी#उम्रकैद#प्यार किसे किसे प्यार मे उम्र कैद पसंद है मेरी तरह 😜😀 ❤ 😍 😂  Kanchan Tiwari pooja negi# 😎Minaक्षी [Ashi]  Pratibha Ti

Teena Verma (Meera)

मुझे नहीं पता और न ही मुझे फ़िक्र है इस बात की कि लोगों को मैं पसंद हूं या नहीं। बस उसे पसंद है मेरी रूह बेइंतहां, उसे बाहरी जिस्म की परवाह #Love #शायरी

read more
मुझे नहीं पता
और न ही मुझे फ़िक्र है
इस बात की
कि लोगों को मैं पसंद हूं या नहीं।
बस उसे पसंद है मेरी रूह बेइंतहां,
उसे बाहरी जिस्म की परवाह नहीं।

©Teena Verma (Meera) मुझे नहीं पता
और न ही मुझे फ़िक्र है
इस बात की
कि लोगों को मैं पसंद हूं या नहीं।
बस उसे पसंद है मेरी रूह बेइंतहां,
उसे बाहरी जिस्म की परवाह

Ananya ThaKur

कैद नहीं हूं फिर भी हर बात उससे पूछ्ना अच्छा लगता है डरती नहीं हूं फिर भी उसके साये में चलना अच्छा लगता है कमजोर नहीं हूं फिर भी उसके कंधे #yqdidi #yqhindi #yqquotes #ananya1016

read more
कैद नहीं हूं
फिर भी हर बात उससे पूछ्ना अच्छा लगता है

डरती नहीं हूं
फिर भी उसके साये में चलना अच्छा लगता है

कमजोर नहीं हूं
फिर भी उसके कंधे पे सिर रख के रोना अच्छा लगता है कैद नहीं हूं
फिर भी हर बात उससे पूछ्ना अच्छा लगता है

डरती नहीं हूं
फिर भी उसके साये में चलना अच्छा लगता है

कमजोर नहीं हूं
फिर भी उसके कंधे

Jalaj Kumar Verma

मैं जानता हूँ... उसे पसंद है..। मेरी हर कविता में मेरे जज़्बात कहे जाना... उसकी बेरुखी को मेरा चुपचाप सहे जाना... उसका चुपके से आना, मेरी कव #Poetry #Love #Heart #Dil #Aaj #pyaar #poem #Dard #cousinsday

read more
मैं जानता हूँ... उसे पसंद है..।

मेरी हर कविता में मेरे जज़्बात कहे जाना...
उसकी बेरुखी को मेरा चुपचाप सहे जाना...
उसका चुपके से आना, मेरी कविता पढ़ना,
और बिन किसी निशानी के चले जाना...
मैं जानता हूँ... उसे पसंद है..।

उसकी एकतरफा तस्वीरों पर मेरा मज़ाक उड़ाना...
अपनो से हुई लड़ाई में अपनेपन का एहसास कराना,
उसके लड़खड़ाते कदमो पर मेरा डांटना,
और फिर उसे मेरा प्यार से बताना समझाना...
मैं जानता हूँ... उसे पसंद है..।

मेरी ली तस्वीरों को उसका कागज़ पर बनाना...
यूँ छिपकली के नाम से मुझे दिन-रात डराना...
और तस्वीरें तो कई है मेरी उसके मोबाइल में,
पर इस तस्वीर को देख उसका पुरानी बात में खो जाना...
मैं जानता हूँ... उसे पसंद है..।

कविता - जलज कुमार वर्मा
❤️🖐🏻🦎🤝🏻🦎🖐🏻❤️ मैं जानता हूँ... उसे पसंद है..।

मेरी हर कविता में मेरे जज़्बात कहे जाना...
उसकी बेरुखी को मेरा चुपचाप सहे जाना...
उसका चुपके से आना, मेरी कव

Kulbhushan Arora

सभी पुरस्कार विजेताओं को दोनो पुस्तकें भेजी जा चुकी हैं, कुछ विजेताओं को मिल चुकी कुछ को शहर मिलने वाली होंगी, जिन विजेताओं ने पुरस्कार मिल #yqकुलभूषणदीप

read more
अभी हाल ही में आयोजित
प्रतियोगिता के ....— % & सभी पुरस्कार विजेताओं को
दोनो पुस्तकें भेजी जा चुकी हैं,
कुछ विजेताओं को मिल चुकी
कुछ को शहर मिलने वाली होंगी,
जिन विजेताओं ने पुरस्कार मिल

Dr SONI

#Fire खामोशी............ मुझे पसंद है मेरी खामोशी... वह चुप्पी... जिसकी गूंज सुन सकती हूं.. सिर्फ और सिर्फ मैं...। मुझे पसंद है शब्दों #Poetry

read more
खामोशी............

मुझे पसंद है मेरी खामोशी... 
वह चुप्पी... 
जिसकी गूंज सुन सकती हूं.. 
सिर्फ और सिर्फ मैं...। 
मुझे पसंद है शब्दों की सहजता.... 
नहीं तोड़ती मरोड़ती मैं उन्हें... 
निजी स्वार्थों के लिए.. 
नहीं करती विच्छेद..। 
हां, मुझे पसंद है.. 
दीपक कि वह छाया.. 
जो मौन रहकर सह लेती है सब कुछ.. 
निष्ठुर दीपक..
 करताअनदेखी..
 अपने ही घर आता परदेसी बनकर... 
करता मनमानी... 
करती हूं सम्मान मैं.. 
उस परछाई का.... ।
 हां.. पसंद है.. 
पूनम के मुख का दाग.. 
जो लगता है मुझे. 
चांद से भी ज्यादा प्यारा. 
नहीं उलझती मैं.. 
इस चकाचौंध रोशनी में.. 
जी लेती हूं.. 
रह लेती हूं.. 
सह लेती हूं.. 
अभाव भी.... l
हां.. पसंद है मुरझाए फूल भी... 
खोकर उसके रंग-ओ-आब में.. 
 खिल उठती हूं मैं भी.. ।
हां.. पसंद है. 
तनहाई.. 
इस भीड़-भाड़ की दुनिया में.. 
जहां खोखले हो चुके हैं.. 
रिश्ते.. 
जर्जर है प्रेम की इमारते.. 
मैं असहज हो जाती हूं.. 
खोना चाहती हूं.. 
उस शून्य में.. 
जहां सुन सकूं.. 
मैं अपने मौन को.. 
कह सकूं जो कहना चाहती हूं. 
कई दिन.. 
महीनों.. 
साल से.. 
नहीं खेलती जज्बातों से...। 
जली थकी आंखों में.. 
सुकून का सुरमा लगा.. 
करती हूं वादा.. 
खुद से.. 
क्यों भटक रही थी.. 
किस रोशनी की तलाश में.. 
इधर-उधर.. 
जिसे पाया मैंने अपने ही भीतर.... I

डॉ सोनी, मुजफ्फरपुर

©Dr SONI #Fire खामोशी............

मुझे पसंद है मेरी खामोशी... 
वह चुप्पी... 
जिसकी गूंज सुन सकती हूं.. 
सिर्फ और सिर्फ मैं...। 
मुझे पसंद है शब्दों
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile