Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्टार्टअप भारत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्टार्टअप भारत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्टार्टअप भारत.

Stories related to स्टार्टअप भारत

    LatestPopularVideo

Ek villain

#क्या होता है स्टार्टअप #promiseday #Society

read more
स्टार्टअप ऐसी कंपनी को कहा जाता है जो अभी अपने शुरुआती दौर में है यानी किसी अदानी में अपनी किसी विचार की मूर्ति रूप देने शुरू ही किया है एक तरह से यह प्रतियोगिता और पर किसी व्यवसाय की शुरुआत करना हुआ ऐसी कंपनी छोटे स्तर पर शुरू की जाती है आगे बाजार में टिके रहने के लिए अन्य अक्सर किसी पूंजीवाद के अतिरिक्त धन की जरूरत होती है पिछली सदी के आखिरी दशक में क्या डॉट कॉम इंटरनेट कंपनी के स्थापित के दौरान में यह सब चलाने में तो आया था आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों में शिक्षा हासिल करने के बाद का युवकों में फ्लिपकार्ट स्नैपडील shaadi.com जैसे स्टार्टअप शुरू होती है बल्कि सफल भी हुए उन्होंने साबित कर दिया कि कैसे देश के हजारों नए रोजगार और बेशुमार पूंजी पैदा की जा सकती है साल के तौर पर वर्ष 2007 में महज ₹40000 से शुरू की गई फ्लिपकार्ट नहीं है उदाहरण सामने रखा है कि हजारों करोड़ों कारोबार करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है जज्बात में आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई करने के बाद इस देश में खरीदी का कोई ऐसा ऑनलाइन बनाया जाए जो लोगों को घर बैठे सामान खरीदने की सुविधा दें आज के साथ शुरू किए गए अपने ही सफलता दौरान सेवा क्षेत्र से जुड़ी है इसका विस्तार मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में भी होना चाहिए क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाना चाहिए क्योंकि भारत में अभी भी श्रम शक्ति का एक बड़ा हिस्सा कृष्ण रहा है

©Ek villain #क्या होता है स्टार्टअप

#promiseday

Dinesh Yadav

मैं भी स्टार्टअप कर रहा हु #बात

read more

Ek villain

#नई उड़ान को तैयार भारतीय स्टार्टअप #promiseday #Society

read more
मौजूदा चुनाव माहौल में देश में इस प्रस्थान को काफी हवा दी जा रही है कि केंद्र सरकार निजीकरण की मुहिम के दना दन बहुत से सार्वजनिक उपक्रमों को बेच रही है जो नौजवानों को रोजगार देते रहे हैं यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि अपने वादों के अनुरूप दो करोड़ रोजगार पैदा करने से उल्टा मोदी सरकार रहे बच्चे खत्म कर दिए हैं निश्चित है भारत जैसे एक आबादी बहुत मूल्य में रोजगार बड़ा मुद्रा होता है अतिथि की सरकारों को भी इसके लिए काफी भला-बुरा कहा जाता है सवाल है कि क्या रोजगार सिर्फ सरकारी नौकरियों के रूप में ही सतत घट में चलते हैं सार्वजनिक उपक्रम को भारी-भरकम फौजी देकर बचत है रखते हुए यह पैदा किया जा सकता है कि क्या सरकार काम एक कारोबारी की तरह अपने बैलेंस शीट साधना और मलिक कर्मचारी की भूमिका को कायम रखना इन सवालों का एक ठोस जवाब देश की संख्या और 1 काम का जो में उनके बढ़ते योगदान से मिला है भारत के उद्योग और व्यापार सर्वजनिक विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 10 जनवरी 2022 तक देश में स्टार्टअप कंपनी को मान्यता दी जा चुकी है यह बताते हैं कि देश के इस दौरान योनि में आने वाले की संख्या बढ़ी है जिसके बाद भारत में यूनिकॉर्न हो गई एक रिपोर्ट कहती है कि भारत में करीब 22 में इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 में से $1 से अधिक मूल्य की कुल संख्या 100 से अधिक हो सकती है उस कंपनी को कहते हैं जिसका बाजार मूल्य करीब 74 70 करोड़ पर हो भारतीय स्टार्टअप जगत में जगह इस उत्साह का नतीजा यह कि सरकार समेत कई बड़े उद्योगपतियों ने इसमें बड़ी पूंजी का निवेश शुरू कर दिया देते हैं कि वर्ष 2021 में रिलायंस ने स्टार्टअप कंपनी में 7000 करोड रुपए का निवेश किया

©Ek villain #नई उड़ान को तैयार भारतीय स्टार्टअप

#promiseday

poetry with ansha

भारत #भारत #Knowledge

read more

Health Is Wealth DK

स्वस्थ भारत ,समृध्दि भारत ,शिक्षित भारत,आत्मनिर्भर भारत, #विचार

read more

NEERAJ SIINGH

#neerajwrites मेरा अपना स्टार्टअप हैं मैं समझ सकता हूँ कितनी मेहनत करता हैं एक स्टार्टअप का फाउंडर , और वो देश के लिए सोचता हैं ना कि अपने ल

read more
छोटे छोटे नए स्टार्टअप्स किस दौर से गुजर रहे हैं ये केवल एक स्टार्ट अप का फाउंडर समझ सकता हैं और इस दौर में जहाँ आप अपने लिए नही सभी के लिए सोचने का, सभी के लिए रोजगार का, सभी के लिए , सभी के लिए जीवन व्यापन का सोचें और उस जुनून में लगे रहे ये आसां नही होता , और ये हर एक उधमी की कहानी हैं वो हमारे देश भारत को लगातार बढ़ाने में लगे हुए हैं और वो हमारे भारत देश के लिए लगातार गरीबी को झेलकर , परिवार की ना नुकुर झेलकर , स्टार्टअप के लिए कम मदद या अज्ञान के लिए , जूझ रहे हैं पर एक तरफ देश मे लोग नए उद्यमियों को मदद भी कर रहे , आज देश का भविष्य इन्ही  नए उधमियों के हांथो में हैं और देश के सेवा करने के लिए इससे अच्छा क्या होगा कि आप अपने देश के लिए कुछ अच्छा सोचे ,अच्छा करे पर ये आसां नही होता बहुत संघर्ष करना पड़ता हैं पर संघर्ष के बाद ही अच्छे परिणाम आते हैं सभी लोगों को छोटे या बड़े उधमियों को मदद करना चाहिए , देश के सेवा हर कोई कर रहा हैं सम्मान कीजिए , नमन हैं सभी को 😊🙏— % & #neerajwrites मेरा अपना स्टार्टअप हैं मैं समझ सकता हूँ कितनी मेहनत करता हैं एक स्टार्टअप का फाउंडर , और वो देश के लिए सोचता हैं ना कि अपने ल

Nemi Chandra Kushwah

#भारत प्यार भारत

read more

Laxman Kumar M

एक भारत, महा भारत।। #Knowledge

read more

abhishek jain

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत #nojotophoto

read more
 स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत

Ramji Tiwari

#स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत

read more
स्वच्छ भारत नन्हें हाथों में है ललक देश को स्वच्छ बनाने की 
अरे आप तो बडे हो कुछ हाँथ बटा दो #स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile