Find the Latest Status about देखेगी उस शहर को ठुकरा के from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, देखेगी उस शहर को ठुकरा के.
Ajay Garg
White गुमनाम भरे शहर में, शोर यूं ही नहीं मचा होगा, नए हो यह कहते कहते घर तुम्हारा यहीं कहीं बसा होगा, नींव यहां की तुमने ही रखी होगी, नहीं तो यहां कुछ सुनसान नहीं रहा होता। ©Ajay Garg #love_shayari गुमनाम शहर
#love_shayari गुमनाम शहर
read moreshami reaction
White 🌎💔🌎 कभी किसी को धोखा देकर ये मत सोचना कि वो कितना बेवकूफ है ये सोचना कि वो तुम पर कितना भरोसा करता था ©shami reaction देशों के उस
देशों के उस
read moreAshok Verma "Hamdard"
White अच्छे थे वो, कच्चे घर भी, इमारतों में, इंतजाम बहुत है!! गाँव की गलियाँ, खाली पड़ी हैं, शहरों में, सामान बहुत है!! खुली हवा में, जो चैन मिलता, बंद कमरों में, धुआँ बहुत है!! न रिश्तों की अब, गर्मी बची है, पर तकनीकी, सम्मान बहुत है!! दादी-नानी की बातें छूटीं, मोबाईल में ही ज्ञान बहुत है!! सच्ची हंसी, कम दिखती अब, लेकिन चेहरे पर ,नकाब बहुत है!! सुख-सुविधाओं से घिरा इंसान, पर दिलों में, अरमान बहुत है!! दौड़ रही दुनिया, आगे बढ़ने को, फिर भी जीने में, थकान बहुत है!! सादगी की जो मिठास थी कभी, अब दिखावे में, ईमान बहुत है!! अकेले होते लोग भीड़ में, फिर भी दिखते, महान बहुत है!! *अशोक वर्मा "हमदर्द"*(कोलकाता) ©Ashok Verma "Hamdard" #गांव और शहर
#गांव और शहर
read moreDr. Bhagwan Sahay Meena
White बस जवानी का सौदा हुआ है शहर से मेरा... शहर ने कहा बूढ़े होकर गाँव लौट जाना... ©Dr. Bhagwan Sahay Meena #GoodMorning शहर
#GoodMorning शहर
read morePraveen Jain "पल्लव"
White पल्लव की डायरी लागत गाँवो में खेतों से निकलती नही धंधे पानी की सूरत वहाँ जमती नही मेहनत की कीमत कोई लगती नही चल पड़ता है कारवाँ शहरों की ओर खो जाता है चमक दमक में खुद अपना भाग्य आजमाता है कोई चढ़ता है तरक्की के आसमान कोई नॉकरी चाकरी तक रह जाता है पहचान यहाँ ,मतलब की है शहरों में कमीशन के बल पर फलता फूलता है इस तरह जीना जिसको आ गया वो ही सफलता की ओर बढ़ता जाता है प्रवीण जैन पल्लब ©Praveen Jain "पल्लव" #Sad_Status कमीशन के बल पर फलता फूलता है शहर #nojotohindipoetry
#Sad_Status कमीशन के बल पर फलता फूलता है शहर #nojotohindipoetry
read morePoet Maddy
अपनी यादों के शहर से रोज़ाना, उसकी तस्वीरों को हटा देते हैं हम............ इस दिल उस शख़्स से जुड़े हुए, हर नाम-ओ-निशान मिटा देते हैं हम.......... हर रोज़ हम करते हैं खुद से वादा, कि उसको अब भूल जाएंगे हमेशा............ मगर जब वो आती है हमारे सामने, तो उसे देखकर मुस्कुरा देते हैं हम............. ©Poet Maddy अपनी यादों के शहर से रोज़ाना, उसकी तस्वीरों को हटा देते हैं हम............ #Town#Memories#Pictures#Heart#Name#Promise#Forget#Smile.........
Rj medy ❤️ RadiO GirL❤️
रोजगार के सिलसिले में कभी कभी उसके शहर जाता हूँ तो गुज़रता हूँ उस गली से.. वो नीम तारीक सी गली
read moreबदनाम
White रात की गहराइयों में अक्सर हम मिले, दोस्ती के नाम पर ख़्वाबों में गुम हुए। किसी रिश्ते का नाम कभी न लिया, बस चुपचाप उस खेल में डूबते रहे। मुद्दतों तक ये सिलसिला यूँ ही चलता रहा, लबों पे हंसी, दिलों में एक अफ़साना रहा। मोहब्बत का ज़िक्र हमने कभी किया नहीं, दोस्ती की आड़ में खेल चलता रहा कहीं। अब जब तन्हाईयों में ख़यालों का जिक्र है, दोस्ती के उस लिबास में मोहब्बत की फिक्र है। ©बदनाम दोस्ती के उस लिबास में मोहब्बत की फिक्र है।
दोस्ती के उस लिबास में मोहब्बत की फिक्र है।
read more