Find the Latest Status about चांदनी चक्की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चांदनी चक्की.
Rakesh frnds4ever
White मेरे घर आंगन की शोभा तुम,,,,,,,,,,,,,,,, हंसती गाती मस्ती करती कार्तिक माह के पूर्णिमा सी शीतल तुम दिल में सकून ,,,,,,,,,,,,,,,,मन में चांदनी भरती ,,,,,,,चित्त को प्रकाशित करती,,,,,, अमावस्या सी शांत और ख़ोमोश तुम ,, जीवन में स्थिरता लाती मनमोहक और निशा सी काली,, साथ सादगी गहराई लाती,,, तुम हो मेरी ऋतु सारी तुम मेरी होली दीवाली मेरे तन मन जीवन को जगमग करती,, आनंदित,,, करती ,, आकर्षित करती,, हर्षो- उल्लास ताजगी भरती,, रंग बिरंगी फुलझड़ियों सी तुम मन को मोहती खुशियां देती काश!!! दुनिया संसार ब्रह्मांड में कहीं कभी किसी समय किसी जीवन में ,,,,,,,,,,,जो तुम मेरी होती,,..... ©Rakesh frnds4ever मेरे #घर_आंगन की शोभा तुम,, हंसती गाती मस्ती करती,, कार्तिक माह के #पूर्णिमा सी शीतल तुम,, दिल में सकून भरती,,, मन में चांदनी भरती,,,
Abeer Singh
चांदनी रात में तारे टिमटिमा रहे हैं, आसमान की गोद में सपने सजा रहे हैं। इस हसीन रात में तुम्हारी याद आ रही है, दोस्ती की मिठास दिल को भा रही
read moreTrilokinath Sharma
सफेद इश्क सफेद इश्क की कहानी कुछ यूँ बयां होती हैं, जैसे दिल की धड़कनें यूँ खामोश हो जाती हैं। तेरे बिना ये जीवन अधूरा सा लगता हैं, जैसे
read moreRimpi chaube
Beautiful Moon Night विरह की वेदना को भला, कैसे अभिव्यक्त करूं मैं। कि चांदनी से जो बिछड़ा चांद... आसमाँ में अंधेरा हो गया।। ©Rimpi chaube #चांदनी ☺️ विरह की वेदना को भला, कैसे अभिव्यक्त करूं मैं। कि चांदनी से जो बिछड़ा चांद... आसमाँ में अंधेरा हो गया।। ❤️❤️❤️❤️ sad status in h
#चांदनी ☺️ विरह की वेदना को भला, कैसे अभिव्यक्त करूं मैं। कि चांदनी से जो बिछड़ा चांद... आसमाँ में अंधेरा हो गया।। ❤️❤️❤️❤️ sad status in h
read moreshamawritesBebaak_शमीम अख्तर
White तेरी सीरत को मै अपनी सीरत बनाकर देखूँ, आ बैठ मेरे पास तुझे दिल मे बसाकर देखूँ//१ तु ख्वाबों मे नहीं हकीकत मे मिला है मुझको,ये मेरी दिलीहसरत है के मै तुझे हाथ लगाकर देखूँ//२ इतने रंजोगम सह्ने के बाद मिला है मुझको, मेरे महबूब तुझे अपनी आगोश मे समाकर देखूँ/३ मुस्व्वीर खुद परेशान है के ये तस्वीर किसकी है, सोचती हुँ दिल ए दयार मे यही तस्वीर सजाकर देखूँ//३ लोग कहते है तु हसीन माह- जबीन माहताब है बहुत, तुझे चांदनी शब मे-मै दबेपांव आकर देखूँ//४ वसवसे आते है तेरे बारे मे बहुत से मुझको,सोचती हुं के इन बद ख्यालों को अपने ज़हन से भुलाकर देखूँ//५ "शमा"की सीरत से भी बहुत मिलती है सीरत तेरी, मै अब ये चाहती हुं तुझे दुनियां को दिखाकर देखूँ//६ #shamawritesbebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर तेरी सीरत को मै अपनी सीरत बनाकर देखूँ,आ बैठ मेरे पास तुझे दिल मे बसाकर देखूँ//१ तु ख्वाबों मे नहीं हकीकत मे मिला है मुझको,ये मेरी दिली हसरत
तेरी सीरत को मै अपनी सीरत बनाकर देखूँ,आ बैठ मेरे पास तुझे दिल मे बसाकर देखूँ//१ तु ख्वाबों मे नहीं हकीकत मे मिला है मुझको,ये मेरी दिली हसरत
read moreIG @kavi_neetesh
White चांदनी रात शरद पूर्णिमा पुरे शबाब पर है। जीवन तो चल रही है यु ही आजकल लोग हों रहें हैं चांद, तारों से दूर जिंदगी जीए जा रहें हैं जैसे कोई हिसाब पर है। शरद की पुर्णिमा तो बरस रही है। कृष्ण से मिलने को राधा तरस रही है। अब न जाने रास क्यों नहीं हो रहा है। दुःख से तड़प रहा इंसान,मानव भगवान से दूर कहीं खो रहा है। इसलिए इंसान रो रहा है। शरद पूर्णिमा की चांद की खुबसूरती जैसे प्रिया मिलन को सजी है। गहरे आकाश के माथे पर बसी कोई दुल्हन की बिंदी है। मंद मंद हवा बह रही है रात शीतल है। पेड़ पौधों के पत्ते डोल रहें हैं। तारों की बारात लेकर शरद की पुर्णिमा की चंद्रमा सुंदर सजी है। शरद पूर्णिमा में मैं बेगाना कवि प्रियसी की याद में रो रहा हूं। कब वो देंगी दर्शन मुझे बस यही चांद को देख सोच रहा हूं। वादियों में आज अजीब सा नशा है। क्यों की इस चांदनी रात में उसकी याद दिल में बसा है। जनम जनम से उसकी ही तलाश है। इस शरद पूर्णिमा में उस प्रभु से मिलन की आस है। ©IG @kavi_neetesh #sunset_time Hinduism प्रेम कविता हिंदी कविता हिंदी दिवस पर कविता देशभक्ति कविताकविता। शरद पूर्णिमा। चांदनी रात शरद पूर्णिमा पुरे शबाब प
#sunset_time Hinduism प्रेम कविता हिंदी कविता हिंदी दिवस पर कविता देशभक्ति कविताकविता। शरद पूर्णिमा। चांदनी रात शरद पूर्णिमा पुरे शबाब प
read moreTripti Srivastava
White **चांदनी रात में अकेलापन और उसकी याद** चांदनी रात में, जब सब सो जाते हैं, मैं जागता हूँ, तेरी यादों में खो जाता हूँ। तारों की चमक भी फीकी लगती है, जब तेरे बिना ये दिल तन्हा हो जाता है। चाँद की शीतल किरणें दिल को सहलाती हैं, मगर तेरी मुस्कान की गर्मी कहाँ से लाऊं मैं? रात का सन्नाटा जैसे दिल की आवाज़ हो, तेरी यादों का सागर इस दिल को डुबोता हो। हवाओं में तेरी खुशबू जैसे बसी हो कहीं, मैं ढूंढ़ता हूँ तुझे, पर तू मिलती नहीं। हर कोने में तेरी परछाई नज़र आती है, पर हकीकत में सिर्फ तन्हाई ही साथ होती है। ये अकेलापन, ये रात का सन्नाटा, बस तेरी यादों का प्यारा सा साथ है। चाँद भी देखता है मुझको यूँ तन्हा, और कहता है, "तेरी मोहब्बत कितनी सच्ची है!" मगर तू कहाँ, ये सवाल हर रात रहता है, तेरे बिना मेरा दिल बस यूँ ही तड़पता है। चांदनी रात में तेरी याद का साथ, अकेलेपन में भी मुझे प्यार का एहसास दिलाता है। ©Tripti Srivastava चांदनी रात में अकेलापन और उसकी याद #chandniraat #moonlight #Moon #Chand #viral #Trending #Poetry poetry on love poetry lovers love poetry i
चांदनी रात में अकेलापन और उसकी याद #chandniraat #moonlight #Moon #Chand #viral #Trending #Poetry poetry on love poetry lovers love poetry i
read more