Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुंडो Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुंडो from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुंडो.

Stories related to मुंडो

    LatestPopularVideo

Maneesh Kumar Mundotia

मनीष मुंडोतिया "मन" #LOVEGUITAR #शायरी

read more

Maneesh Kumar Mundotia

मैं टुकड़ों में बिखरे हुए हिंदुस्तान सा हूं - मनीष मुंडोतिया "मन" #lonely #शायरी

read more

Rahul Raj Singh

डाली डाली देखो रंग बिरंगे पंक्षी हैं। कोई कहता क्षत्रिय कोई सूर्यवंशी हैं। जात पात का नाटक करके बांट रहे हैं। देखो मोरों को अब कौए काट रहे ह

read more
कविता
यहाँ  डाली  डाली  देखो  रंग  बिरंगे  पंक्षी   हैं।
कोई  कहता खुद को क्षत्रिय कोई  सूर्यवंशी  हैं।
जात पात का नाटक करके हमको बांट  रहे हैं।
देखो  देखो मोरों  को  अब  कौए  काट  रहे  हैं।
कोई बना के झुंड हैं बैठा गीदड़ को शेर बनाने।
पैर हमारा हटा नही हैं और आ गए पैर जमाने।
खूब लड़ी थी वर्षो तक  भारत  माता  गोरों  से।
फिर  अत्याचार  बढ़  गया  हैं  आदमखोरों  से।
फिर  मुंडो  की  माला   पहन  हे  माता  काली।
एक न पापी बच पाए न बच पाए कोई निशानी।
बिना फिकर  के  फैराये  भारती  अपना  झंडा।
न जाति पे  हो  लड़ाई  न  हो  धर्म  पर  झगड़ा।
राहुल राज सिंह डाली डाली देखो रंग बिरंगे पंक्षी हैं।
कोई कहता क्षत्रिय कोई सूर्यवंशी हैं।
जात पात का नाटक करके बांट रहे हैं।
देखो मोरों को अब कौए काट रहे ह

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

गीत :- तुम जननी हो इस जग की , रच लो एक नया संसार । क्यों घुट-घुट कर फिर जीती हो , क्यों सब सहती आत्याचार ।। तुम जननी हो इस जग की .... पुरुष #कविता

read more
गीत :-
तुम जननी हो इस जग की , रच लो एक नया संसार ।
क्यों घुट-घुट कर फिर जीती हो , क्यों सब सहती आत्याचार ।।
तुम जननी हो इस जग की ....

पुरुष वर्ग नारी पर भारी , क्यों होता है करो विचार ।
निकल पड़ो हाथो में लेकर , घर से अपने आज कटार ।।
बेटे भाई पति को अपने , दान करो अपने शृंगार ।
तुम जननी हो इस जग की ....

कितनी बहनें कितनी बेटी , होंगी कब तक भला शिकार ।
चुप बैठी है सत्ता सारी , विवश हुआ है पालनहार ।।
मन में अपने दीप जलाओ , नहीं मोम से जग उँजियार ।
तुम जननी हो इस जग की .....

छोड़ों चकला बेलन सारे , बढ़कर इन पर करो प्रहार ।
बहुत खिलाया बना-बना कर , इन्हें पौष्टिक तुम आहार ।।
बन चंडी अब पहन गले में ,  इनको मुंडों का तू हार ।
तुम जननी हो इस जग की ....

बन्द करो सभी भैय्या दूज , बन्द करो राखी त्यौहार ।
ये इसके हकदार नही है , आज त्याग दो इनका प्यार ।।
जहाँ दिखे शैतान तुम्हें ये , वहीं निकालो तुम तलवार ।
तुम जननी हो इस जग की ....

सिर्फ बेटियाँ जन्म लिए अब , सुतों का कर दो बहिष्कार ।
खो बैठें है यह सब सारे , बेटा होने का अधिकार ।।
मिलकर जग से दूर करो यह , फैल रहा जो आज विकार ।
तुम जननी हो इस जग की ....

तुम जननी हो इस जग की , रच लो एक नया संसार ।
क्यों घुट-घुट कर फिर जीती हो , क्यों सब सहती आत्याचार ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR गीत :-
तुम जननी हो इस जग की , रच लो एक नया संसार ।
क्यों घुट-घुट कर फिर जीती हो , क्यों सब सहती आत्याचार ।।
तुम जननी हो इस जग की ....

पुरुष

Manju (Queen)

#nirbhaya#priyankareddy#MyThought#womanpower#nojotohindi#nojotoqueen ****ये कैसी हैवानियत है ***** क्यों समाज हमारा बहरा है नारी भी मनुष्य #विचार

read more
****ये कैसी हैवानियत है *****
क्यों समाज हमारा बहरा है 
नारी भी मनुष्य है 
क्या उसे सम्मान से जीने का हक नहीं 
क्यों तुम मनुष्यता के स्तर से नीचे गीर चुके हो 
एक तरफ कन्या पूजन ,लक्ष्मी पूजन 
दूजी तरफ कन्या ओ लक्ष्मी का मान मर्दन 
करते हो सरे बाजार 
क्यों सुरक्षित नहीं है नारी 
गलियों से गुजरते हुए सहम जाती है बेचारी 
बातें करते हैं समानता की 
क्यों नहीं उतरती ये बातें धरातल पर 
मान के बदले मान औ जीवन के बदले जीवन 
नारी कोई वस्तु नहीं प्रकृति की सौगात है 
हर रूप में ईश्वर का वरदान है 
लगता है ऐसे हैवानो के लिये 
नारी को काली रूप धरना होगा 
समाज में बसे रक्त बीजों के लिये खडग - खप्पर उठाना होगा 
न्याय की गुहार नहीं न्याय स्वयं पाना होगा 
पग - पग पर बसे चंड - मुंडों का सर्वनाश कर 
समाज को स्वच्छ बनाना होगा 
नारी कोमल है कमजोर नहीं 
ममतामयी है पर निर्बल नहीं 
जन्म देकर जीवन का वरदान दे सकती है 
तो अपने मान के लिये मृत्यू का तांडव भी दिखाना होगा 
मान को मोमबत्तियों की चिंगारी में कब तक पिघलाओगे 
क्यों चीख पुकार सुन कर भी अंधे - बहरे बन जाते हो 
समय पर क्यों कोई कदम नहीं उठाते 
हर घर में एक नारी है ये क्यों भूल जाते हो 
आज किसी और की हो सकता है कल 
तुम्हारे घर की नारी हो 
सोचो - विचारो वरना पूरा हिन्द इस आग में जलेगा 
ओ कल सारी धरा नारी विहीन हो तो ...................... #nirbhaya#priyankareddy#mythought#womanpower#nojotohindi#nojotoqueen
****ये कैसी हैवानियत है *****
क्यों समाज हमारा बहरा है 
नारी भी मनुष्य

DOLAT SUTHAR MOTYAR

हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हे जगाने आया हूँ, सौ धर्मों का धर्म एक, बलिदान बताने आया हूँ । सुनो हिमालय कैद हुआ है, दुश्मन की जंजीरों में आज #nojotophoto

read more
 हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हे जगाने आया हूँ,
सौ धर्मों का धर्म एक, बलिदान बताने आया हूँ ।
सुनो हिमालय कैद हुआ है, दुश्मन की जंजीरों में
आज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile