Find the Best Jeewan Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutshayri on jee rahe they akele with image 0, abhi zinda hu to jee lene do video song download, hum jaise jee rahe hai koi jee ke to bataye, jeena hai to has ke jiyo, tujhko na dekhu to jee ghabrata hai,
Sonal Panwar
White ज़िंदगी की रफ़्तार कभी धीमी कभी तेज़ हुई, कुछ फूल मिले कुछ कांटों का साथ भी, खुशी के साए में स्वर्णिम पल मिले, गम के साथ कुछ पीछे छूटा भी, आना-जाना जीवन का ये मेला है ज़िंदगी का कटु सत्य भी । ©Sonal Panwar जीवन का कटु सत्य 💟💯✔️👍 #Jeewan #zindagishayari #Poetry #jeevankasatya #Nojoto
जीवन का कटु सत्य 💟💯✔️👍 #Jeewan #zindagishayari Poetry #jeevankasatya
read moreSwaती
बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मइया। ❤️🙏 ©Swaती #navratri #Love #Life #maa #navratri #Jeewan
Chanchal's poetry
कितना कुछ है जीवन में.. उससे ज्यादा ठहरा इस मन में.. जीवन जैसे कोई निर्बाध सरिता.. अथाह समुद्र तो समाया मन में, कितनी ही पीड़ा इस तन को.. उससे भी ज्यादा मिले मन को.. कभी जो क्षणिक लगाव मिले, उससे ज्यादा मन को घाव मिले.. जीवन में जैसे कहीं न ठैराव, जहाँ द्वेष वहाँ नेह का अभाव... कहीं तो मन को मिले उमंग, कहीं तो प्रेम की छाँव मिले.. पग पग जीवन में संघर्ष.. कभी तो मन को हर्ष मिले, कितना कुछ है जीवन में, उससे ज्यादा ठहरा इस मन में.. ©Chanchal's poetry #Jeewan
Kamlesh Kandpal
खान पान जितना सरल होगा जीवन में उतना कम गरल होगा। इन्द्रियों के जाल में फंसेगा जो भी यारा उसकी जीवन के कष्टों का कैसे हल होगा। अपनी गलतियों के लिये जो औरों को देगा दोष कमलेश जीवन में उसके सदा खलल होगा। ©Kamlesh Kandpal #Jeewan
Sonal Panwar
किसी की कड़वी बातें होती है अग्नि के तीक्ष्ण बाणों-सी, जला देती हैं अपरिमित डोर रिश्तों की और मायूस कर जाती है जीवन को वीरानों-सी। ©Sonal Panwar #agni #kadvibaatein #कड़वी_बातें #Rishtey #Jeewan #SAD #hindi_poetry #hindi_shayari #hindi_quotes #Nojoto
Parwana ansari
haal mat puch humara behal se hain. is ped ki tarah hum bhi kangal se hain. ©Parwana ansari #Sukha #ped #binharyali #Jeewan #bekar #parwana
kritu
“यूंही खाली रास्तों पर आज गौर से देखा तो लगा, की हां हकीकत में कुछ ऐसा ही है जीवन का ये दौर, जहां न कोई अपना है और न ही पराया, जो हस के बोल दे उससे बैर नहीं और जो दुश्मनी निभाने लगे उससे मीलों की दूरी, बस ऐसे ही पार करना है ये जीवन का ये भवर ।।” ©kritu Jeewan #WoRasta #Jeewan #Jindagi #hakeekat
KhaultiSyahi
जीवन शतरंज के खेल की तरह है, और यह खेल आप ईश्वर के साथ खेल रहे हैं आपकी हर चाल के बाद, अगली चाल वो चलता है, * आपकी चाल आपकी "पसंद" कहलाती है, * और उसकी चाल "परिणाम" कहलाती ©KhaultiSyahi #Sukha #Jeewan #Life_experience #Life #khaultisyahi #praytoparmatma #Prayers 🙏🙇🙌 #graceofgod #Grace #Gracefully accept it🙏
#Sukha #Jeewan #Life_experience #Life #khaultisyahi #praytoparmatma #Prayers 🙏🙇🙌 #graceofgod #Grace #Gracefully accept it🙏
read moreNeel Lokesh Mishra (Insta-Neel3.Mishra)
असफलताओं को मुह लगाने से अच्छा है, प्रयासों के साथ जीवन का स्वाद लें, सफलता मिली तो बेहतरीन, नहीं तो अनुभवों के साथ अपना जीवन सुधार लें, ©Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3) #Jeewan #सुधार #लें