Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मौसी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मौसी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about टिक्की मौसी क्या है, नतीजों की मौसी जिंदाबाद, नतीजों के मौसी जिंदाबाद, बात और मौसी जिंदाबाद, मौसी का अर्थ,

  • 10 Followers
  • 51 Stories

Shubham Bhardwaj

Divyanshu Pathak

#cinemagraph yqbaba #yq_gudiya #alpu #maa #yqdidi #माँ #मौसी PRIYANSHU SINHA @Yq गुड़िया Rana Surya Love Agrawal 🇮🇳 Divyanshu Pathak #YourQuoteAndMine Collaborating with अल्पु 🇮🇳निकी

read more
कितनी भी कम उम्र हो उनकी,
मौसी बनते ही वह जाने कैसे?
माँ जैसी जिम्मेदार हो जाती है।
माँ से एक क़दम आगे चलती है!
और बच्चों में हिस्सेदार हो जाती है। #cinemagraph yqbaba #yq_gudiya #alpu #maa #yqdidi #माँ #मौसी 

PRIYANSHU SINHA @Yq गुड़िया 
Rana Surya Love Agrawal 🇮🇳 
Divyanshu Pathak 

    #YourQuoteAndMine
Collaborating with अल्पु 🇮🇳निकी

Patel_ki_Kalam

एक दिन शाम को मै जल्दी सो गया था। मेरी एक साल से तबीयत कुछ सही नहीं रहती तो मां तो हमेशा 7 बजे सुबह जगाती थी लेकिन जब अगली सुबह हुई तो मां 8 बजे सुबह जगाया और बोली दिनभर सोता रहता है मैं ना होऊ तो ये खुद से जागे भी ना। उस दिन हल्ला करते हुए बोली जा ताजा होले और जाकर पीपल में पानी देकर आ तुझे तो कोई फिकर ही ना रहती है। हमेशा की तरह नहाने के बाद पास के लोहरो के घर के पास पीपल में जल देने को चल दिए। घर के आगे टेलर के दुकान के पास पहुंचे ही थे जो दुकान में बुध्दि आजी बोल पड़ी नाती आज बहुत देर कर दी। #story #कहानी #MeriKahani #merikalam #lucknow #accident #fatehpur

read more
#Accident
(आगे की कहानी जानने के लिए लाइक, कॉमेंट जरुर करे)
👇👇👇👇 एक दिन शाम को मै जल्दी सो गया था।
मेरी एक साल से तबीयत कुछ सही नहीं रहती तो मां तो हमेशा 7 बजे सुबह जगाती थी लेकिन जब अगली सुबह हुई तो मां 8 बजे सुबह जगाया और बोली दिनभर सोता रहता है मैं ना होऊ तो ये खुद से जागे भी ना।
उस दिन हल्ला करते हुए बोली जा ताजा होले और जाकर पीपल में पानी देकर आ तुझे तो कोई फिकर ही ना रहती है।
हमेशा की तरह नहाने के बाद पास के लोहरो के घर के पास पीपल में जल देने को चल दिए।
घर के आगे टेलर के दुकान के पास पहुंचे ही थे जो दुकान में बुध्दि आजी बोल पड़ी नाती आज बहुत देर कर दी।

Dimika2sister

story #bolteshabddimika

read more
गांव में रहने वाली विमला अपने पिता से हँसते हुए कहती है,
बाबा देखना एक दिन इस गाँव के लोग सब मुझसे डरेंगे में आपका नाम रोशन करूँगी।
बाबा -हा हा ठीक है अब मौसी के जा आ कुछ काम करवा दे, उसका बच्चा छोटा है।
 ठीक है बाबा
विमला 16 साल की एक लड़की है रंग काला ओर बचपन मे एक दुर्घटना में अपनी एक आँख खो बैठी हैं।
विमला की मासी का बच्चा कुछ खा रहा था तो विमला ने कहा मुझे भी दो बच्चे ने नही दिया तो विमला ने मजाक मे कहा मर जा,
मौसी हंस दी उसकी बात सुन।

अगले दिन बच्चे को खून की उल्टियां हुई ओर बच्चा मर गया ।
मौसी ने इसका जिम्मेदार विमला को ठहरा दिया और सबसे कहा उसके ऐसा बोलने से बच्चा मार गया।
पूरा गांव विमला को घृणा की नजर से देखने लगा कोई उसे घर मे आने तक नही देता ,
विमला जहां से गुजरती लोग एक ही बात कहते,
डायन है ये आते ही माँ को खा गए अब उस छोटे बच्चे को कहा गए देखने में भी कितनी भयानक लगती है,
विमला ये सब सुन रोने लगती 
उसके पिता से भी लोगो ने बात करना बंद कर दिया 
एक दिन विमला गुजर रहीथी कि एक बच्चा रो रहा था उसके पैर में काटा चुभ गया था और खून निकले जा रहे थे।वो उसके पास गई गोद मे बिठाया ओर काटा निकाला तो बच्चा तेज चिल्लाया ,लोग वहाँ आये और सोचा ये डायन इस बच्चे को खाने आयी है ।
ओर उसे मारने लगे वो ऐसा न करे  इसलिए उसके सारे बाल काट दिए उसके एक एक नाखून को निकाल दिया।
उसे मार न दे इस डर से विमला जंगल की तरफ भाग गई।
 जंगल मे भूख और दर्द से विमला चिल्लाती रोती  ओर एक दिन भूख प्यास से तड़प कर विमला ने अपनी जान दे दी 
उसके शव को जंगली जानवर खा गए।
आज भी उस जंगल मे विमला के दर्द से करहाने की आवाजें आती है
ओर लोग कहते है डायन बोल रही हैं। story
#bolteshabddimika

Sanju Bhaskar

S. D पुलिस ट्रेनिंग के दौरान , अफसर 👨🏻‍✈ ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’ सुरेश : “सर , बन्दूक है …!” अफसर 😎: “ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!” फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?”

read more
S. D
पुलिस ट्रेनिंग के दौरान , अफसर 👨🏻‍✈ ने पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’

सुरेश : “सर , बन्दूक है …!”

अफसर 😎: “ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!”

फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?”

Ravi Jha

जनवरी का महीना , सर्द मौसम और शाम से ही रही लगातार हल्की- हल्की बारिश के कारण शहर की भीड़ काफी कम हो गई थी, मैं दोस्त की जन्मदिन पार्टी से घर लौट रहा था,रविदास गेट के पास कई सारे ऑटो वाले थे पर मेरा रूम थोड़ा ही दूर था, मैं पैदल ही जाने वाला था। राही- बटोही नहीं के बराबर थे,तभी मेरी नजर एक ऑटो पर पड़ी, ब्लू शर्ट,डार्क ब्लू टाई , काला कोट पैंट, फॉर्मल ब्लैक शूज़,चैन वाली घड़ी और हाथ में छोटी सी क्लच ली हुई एक लड़की बीच वाली सीट पर दाई और बैठी थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसके अंदर कुछ द्वंद्व चल

read more
सफर और सवाल #NojotoQuote जनवरी का महीना , सर्द मौसम और शाम से ही रही लगातार हल्की- हल्की  बारिश के कारण शहर की भीड़ काफी कम हो गई थी, मैं दोस्त की जन्मदिन पार्टी से घर लौट रहा था,रविदास गेट के पास कई सारे ऑटो वाले थे पर मेरा रूम थोड़ा ही दूर था, मैं पैदल ही जाने वाला था। राही- बटोही नहीं के बराबर थे,तभी मेरी नजर एक ऑटो पर पड़ी, ब्लू शर्ट,डार्क ब्लू टाई , काला कोट पैंट, फॉर्मल ब्लैक शूज़,चैन वाली घड़ी और हाथ में छोटी सी क्लच ली हुई एक लड़की बीच वाली सीट पर दाई और बैठी थी। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसके अंदर कुछ द्वंद्व चल

Sachin Ken

उसे पहली बार साड़ी में देख नज़र उसपर जा अटकी और मैं बस एकटक उसे देखता रहा उसे आज अरसे बाद देख रहा था,जब उसे आज साड़ी में देखा तो याद आयी वो कॉल जो शायद उसकी मौसी की लड़की ने की थी जिसने मुझे बताया था कि "मनो की शादी है अगले महीने" और मुझे मेरा जवाब भी याद है -हाँ ठीक है शादी है तो congratulations बोल देना मेरी तरफ से। और बस इतना कहकर मैंने कॉल कट करदी थी। उसका नाम मनोरमा था,घर में सब उसे मनो कहते थे पूरे एक साल बाद आज अचानक जब बाजार में उसपर नज़र पड़ी तो काफी सारी तस्वीरें नज़रों के सामने घूमने लगीं कु #nojotohindi #nojotostory #nojotokhabri #hindistory

read more
 उसे पहली बार साड़ी में देख नज़र उसपर जा अटकी और मैं बस एकटक उसे देखता रहा उसे आज अरसे बाद देख रहा था,जब उसे आज साड़ी में देखा तो याद आयी वो कॉल जो शायद उसकी मौसी की लड़की ने की थी जिसने मुझे बताया था कि "मनो की शादी है अगले महीने"
और मुझे मेरा जवाब भी याद है
-हाँ ठीक है शादी है तो congratulations बोल देना मेरी तरफ से।
और बस इतना कहकर मैंने कॉल कट करदी थी।
उसका नाम मनोरमा था,घर में सब उसे मनो कहते थे
पूरे एक साल बाद आज अचानक जब बाजार में उसपर नज़र पड़ी तो काफी सारी तस्वीरें नज़रों के सामने घूमने लगीं कु


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile