Find the Best एकाएक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutएकाएक अचानक का पर्यायवाची, एकाएक का पर्यायवाची, एकाएक बढ़ाने वाला, एकाएक सो, एकाएक अचानक,
{¶पारसमणी¶}
आत्महत्या एकाएक नही हो जाती अंजाम देने से पहले मरने वाला कई बार मरता है रिहर्सल कई बार होती है! फिर अवलोकन भी होता है मरने के बाद की सम्भावित स्थितियों का, आत्महत्या करने वाला किश्तों में मरता है बहुत बार अलग अलग परिस्थितियों की कल्पना करके फिर कोई एक स्थिति चुनता है, आत्महत्या एकाएक अचानक नही करता कोई , बहुत तैयारी करता है मरने वाला सबसे पहले खुशियां मरती है...फिर उम्मीद, फिर रिश्ते मरते हैं फिर सम्बन्ध मरते है और फिर अंत अंत मे मरने को उकसाने वाला दुख भी मर जाता है... और आखिर में जो तुम्हे मरा हुआ दिखाई देता है वो मात्र शरीर होता है मृतक का एक खोल एक लिबास... मृतक तो सारी परिस्थितियों के साथ धीरे धीरे मरता जाता है, वो तो देह के अंदर ही बहुत पहले मर चुका होता है जब कोई उम्मीद नही दिखती बचने की तो आखिर में वह खुद को मार कर बचा लेता है खुद को उन उलझनों से जिसे वह जीते जी नही सुलझा सकता था उन दुखो से बचा ले जाता है खुद को जिसे वह बर्दाश्त नही कर सकता था, आत्महत्या से मौत एक रास्ता होती है अक्सर उन समस्याओं से निपटने की जिससे वह जिंदा रहकर नही निपट सकता था जिस दिन उसे कोई रास्ता नही सूझता उसदिन चुनता है अंतिम में आत्महत्या को! ™¶§šB¶शु§भ¶ #depression👇#नीचे #पढीयेगा #आत्महत्या #एकाएक नही हो जाती अंजाम देने से पहले मरने वाला कई बार मरता है रिहर्सल कई बार होती है! फिर अवलोकन भी होता है मरने के बाद की सम्भावित स्थितियों का, आत्महत्या करने वाला किश्तों में मरता है
depression👇#नीचे #पढीयेगा #आत्महत्या #एकाएक नही हो जाती अंजाम देने से पहले मरने वाला कई बार मरता है रिहर्सल कई बार होती है! फिर अवलोकन भी होता है मरने के बाद की सम्भावित स्थितियों का, आत्महत्या करने वाला किश्तों में मरता है
read moreAarti yadav
सालों बाद वापिस आज मैं फिर उसी खिड़की पर खड़ी थी यादों का बोझ लिए वक्त बहुत बीत गया था और याद भी बहुत बढ़ गई थी गली में से साइकिल से निकालना घंटी बजाते हुए और मेरी धड़कनों का तेज हो जाना एकाएक सब कुछ बहुत याद आ रहा था वह आखरी मुलाकात भी !!! ऑटो में बैठी हुई मैं और मेरा दिल दोनों समझ के बाहर थे दिल धड़क रहा था उसकी स्पीड ऑटो से भी तेज थी बस सोच रहा ऑटो से कूदकर खुद ही भाग ले स्टेशन पर पहुंचते ही होरन सुनाई दिया मै भागते हुए सीधा प्लेटफार्म पर पहुंची ट्रेन को सिग्नल मिल चुका था जिंदगी में एकदम फिल्मी माहौल बना हुआ था मेरी नजरें ट्रेन में बस एक ही शख्स को ढूंढ रही थी पर उस शख्स को छोड़कर हर चीज मुझे दिखाई दे रही थी एकाएक भागते हुए मैं प्लेटफार्म पर किसी से टकराई और वह वही शख्स था जिसे मैं ढूंढ रही थी... Aakhri mullakat
Aakhri mullakat
read moreChittaranjanSahoo
#OpenPoetry मेरे देश में गरीब को जहाँ अनाज नहीं मिलता, पूँजीपति को बैंकों से मालामाल होनेकी ऑफर मिल जाता है, उस देश की सवा सौ करोड़ जनता एकाएक क्यों मूकदर्शक बन जाती है।। जहाँ एक बूँद पानी के लिये लोग तरस रहे हैं वहां उद्योगपति को पानी चोरी करने की अनुमति मिल जाती है, उस देश की सवा सौ करोड़ जनता एकाएक क्यों मूकदर्शक बन जाती है।। जहाँ खतरनाक अपराधियों को कुछ साल की सजा देकर फिरसे अपराध करने का अवसर दिया जाता है उस देश की सवा सौ करोड़ जनता एकाएक क्यों मूकदर्शक बन जाती है।। क्रमशः #OpenPoetry #NojotoHindi
#OpenPoetry Hindi
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited