Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best pnpkalamaurkalpna Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best pnpkalamaurkalpna Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove aaj kal shayari, abdul kalam quotes in telugu with images, abdul kalam love quotes, love kala sab hoi hd video download, arushi sharma love aaj kal,

  • 9 Followers
  • 58 Stories

Mahima Jain

Pen n Popcorn तहे दिल से शुक्रिया ❤️❤️ आखिरकार चुनौतियां पूर्ण हुई। 🙈 विश्वास नहीं होता मैंने मात्र २४ घंटो में 3 मुक्तक, 3 ग़ज़ल, 3 हाइकु, 3 ⌛ कविता और 2 कविता योजना लिख ली। 😍🤩😍 कविता योजना 2 लिखने का कारण ऑफिस में व्यस्त होने के चलते समय पर ध्यान ना देना था। वरना वह भी 3 ही पूर्ण करती। 😅 एक बार फिर शुक्रिया "कलम और कल्पना" का आयोजन करने के लिए।। नमस्ते दोस्तों । हमारा सातवाँ चैलेंज कुछ इस प्रकार है। इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जो की रेत की घडी (hourglass) के आकार की होनी चाहिए

read more
शुक्रिया पेन एंड पॉपकॉर्न
कलम और कल्पना के
अनोखे मेल के लिए।
नई विधाओं का 
हमें ज्ञान देने
के लिए।
इतना कभी
सोचा भी ना था,
एक दिन में इतना 
कुछ लिख जाऊंगी,
इतना सब सीख पाऊंगी।। Pen n Popcorn तहे दिल से शुक्रिया ❤️❤️
आखिरकार चुनौतियां पूर्ण हुई। 🙈 विश्वास नहीं होता मैंने मात्र २४ घंटो में 3 मुक्तक, 3 ग़ज़ल, 3 हाइकु, 3 ⌛ कविता और 2 कविता योजना लिख ली। 😍🤩😍 कविता योजना 2 लिखने का कारण ऑफिस में व्यस्त होने के चलते समय पर ध्यान ना देना था। वरना वह भी 3 ही पूर्ण करती। 😅 एक बार फिर शुक्रिया "कलम और कल्पना" का आयोजन करने के लिए।।



नमस्ते दोस्तों । 
हमारा सातवाँ चैलेंज कुछ इस प्रकार है। 
इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जो की रेत की घडी (hourglass) के आकार की होनी चाहिए

Mahima Jain

कविता योजना :- ab ab ab नमस्ते दोस्तों । हमारा छठा चैलेंज कुछ अलग है। इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जिसमे आपको खुद एक नई कविता योजना (rhyme scheme जैसे abab, abcb आदि) बनानी है और पूरी कविता मे प्रयोग करनी है। इस चैलेंज के नियम इस प्रकार हैं-

read more
लिखती हूं अपना मन कागज़ पर,
लोग कहते हैं, कविता लिखी है।

लिखती हूं अपना दिल कागज़ पर,
लोग कहते हैं, ग़ज़ल लिखी है।

लिखती हूं तुझको कागज़ पर,
लोग कहते हैं, खुद को लिखा है।।
 कविता योजना :- ab ab ab


नमस्ते दोस्तों । 
हमारा छठा चैलेंज कुछ अलग है। 
इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जिसमे आपको खुद एक नई कविता योजना (rhyme scheme जैसे abab, abcb आदि) बनानी है और पूरी कविता मे प्रयोग करनी है।

इस चैलेंज के नियम इस प्रकार हैं-

Mahima Jain

नमस्ते दोस्तों । हमारा सातवाँ चैलेंज कुछ इस प्रकार है। इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जो की रेत की घडी (hourglass) के आकार की होनी चाहिए । इस चैलेंज के नियम इस प्रकार हैं- -कविता न्यूनतम 6 पंक्ति और अधिकतम 16 पंक्ति की हो सकती है। - आपको यह चैलेंज 24 घंटे के अंदर पूरा करना है। - आप अधिक से अधिक 3 प्रयास कर सकते है। ( 3 entries for one challenge)

read more
•| रेत की घड़ी आकर कविता |•

मेरी मां से सीखा मैंने
दूजे के लिए त्याग
पिता से सीखा
बनना ढाल
बहनों से सीखा
करना सबसे आदर
दोस्तों ने सिखाया प्यार। नमस्ते दोस्तों । 
हमारा सातवाँ चैलेंज कुछ इस प्रकार है। 
इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जो की रेत की घडी (hourglass) के आकार की होनी चाहिए । 

इस चैलेंज के नियम इस प्रकार हैं-
-कविता न्यूनतम 6 पंक्ति और अधिकतम 16 पंक्ति की हो सकती है। 
- आपको यह चैलेंज 24 घंटे के अंदर पूरा करना है। 
- आप अधिक से अधिक 3 प्रयास कर सकते है। ( 3 entries for one challenge)

Mahima Jain

कविता योजना - aaaa, bbbb, cccc नमस्ते दोस्तों । हमारा छठा चैलेंज कुछ अलग है। इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जिसमे आपको खुद एक नई कविता योजना (rhyme scheme जैसे abab, abcb आदि) बनानी है और पूरी कविता मे प्रयोग करनी है। इस चैलेंज के नियम इस प्रकार हैं-

read more
तेरा हंसना मुझे सांसे दे,
तेरा रोना मेरी जान ले।
तेरी खुशी में रब दिखे,
तेरे दुख में नरक मिले।

तेरे आंचल की छावं हो,
तेरे हाथों की मां रोटी हो।
सारे जहां की खुशियां हो,
तेरे कदमों में मां जन्नत हो।

ना जाने कहां कौन खुदा है,
मेरा तो सब कुछ मेरी मां है।
क्या बताऊं वो मेरी क्या है,
मरते को जैसे मिलती जान है।। कविता योजना - aaaa, bbbb, cccc


नमस्ते दोस्तों । 
हमारा छठा चैलेंज कुछ अलग है। 
इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जिसमे आपको खुद एक नई कविता योजना (rhyme scheme जैसे abab, abcb आदि) बनानी है और पूरी कविता मे प्रयोग करनी है।

इस चैलेंज के नियम इस प्रकार हैं-

Mahima Jain

ये मेरा ⌛ कविता का पहला प्रयास है। आशा करती हूं कविता रूप से साथ न्याय हो। शुक्रिया Nidhi Bansal नी दी आपके कारण कविता का विषय मिला। 🙈 नमस्ते दोस्तों । हमारा सातवाँ चैलेंज कुछ इस प्रकार है। इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जो की रेत की घडी (hourglass) के आकार की होनी चाहिए । इस चैलेंज के नियम इस प्रकार हैं-

read more
शिकायत करूं तो किससे
कोई सुनता ही नहीं है,
अकेले ही आए थे
अगले है जाना
यहां कोई भी
किसी के
संग का
नहीं।
क्यों?
किसी से
आशा रखो,
क्यों किसी से
उम्मीद तुम रखो,
ये ज़िन्दगी तो चार
दिन में मिट जानी है,
सबसे मैत्रीभाव तुम रखो। ये मेरा ⌛ कविता का पहला प्रयास है। आशा करती हूं कविता रूप से साथ न्याय हो। शुक्रिया Nidhi Bansal नी दी आपके कारण कविता का विषय मिला। 🙈


नमस्ते दोस्तों । 
हमारा सातवाँ चैलेंज कुछ इस प्रकार है। 
इस चैलेंज के लिए आपको एक कविता लिखनी है जो की रेत की घडी (hourglass) के आकार की होनी चाहिए । 

इस चैलेंज के नियम इस प्रकार हैं-

Mahima Jain

शेर :- 5 मतला :-" बेवजह और बेमतलब _______________ छोड़ देते हैं।" मकता :- "महिमा तू बड़ी ________________ ज़िंदा छोड़ देते हैं।" काफिया :- "आधा", "इरादा", "प्यासा", "ज़्यादा", "वादा", "ज़िंदा" रदीफ़ :- "छोड़ देते हैं।" ∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆

read more
बेवजह और बेमतलब की बातों को आधा छोड़ देते हैं,
वजह मिल भी जाए तो पूरा करने का इरादा छोड़ देते है।

मोह माया के जाल में मुंह का निवाला भी निकाल दिया,
समुद्र के भीतर भी रह कर, खुद को प्यासा छोड़ देते हैं।

खुद को चाहे हर गम मिलें, मिले नहीं चाहे एक भी खुशी,
औरों की खातिर हम थोड़ा हिस्सा ज़्यादा छोड़ देते हैं।

ना जाने क्या क्या कर्म किए, जो भी किए सब गलत किए,
कुछ भी करने से हमेशा बचने को हर वादा छोड़ देते हैं।

"महिमा" तू बड़ी नादान है, इस दुनिया के फरेब से अनजान है,
ये मरते इंसान की सांसे निकाल, उस को भी ज़िंदा छोड़ देते हैं।। शेर :- 5
मतला :-" बेवजह और बेमतलब _______________ छोड़ देते हैं।"
मकता :- "महिमा तू बड़ी ________________ ज़िंदा छोड़ देते हैं।"
काफिया :- "आधा", "इरादा", "प्यासा", "ज़्यादा", "वादा", "ज़िंदा"
रदीफ़ :- "छोड़ देते हैं।"

∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆∆

Mahima Jain

नमस्ते दोस्तों। हमारा चौथा चैलेंज है हाइकु। हाइकु सत्रह (17) अक्षर में लिखी जाने वाली सबसे छोटी कविता है। इसमें तीन पंक्तियाँ रहती हैं। प्रथम पंक्ति में 5 अक्षर, दूसरी में 7 और तीसरी में 5 अक्षर रहते हैं। संयुक्त अक्षर को एक अक्षर गिना जाता है, जैसे ‘सुगन्ध’ में तीन अक्षर हैं – सु-१, ग-१, न्ध-१) तीनों वाक्य अलग-अलग होने चाहिए। अर्थात एक ही वाक्य को 5,7,5 के क्रम में तोड़कर नहीं लिखना है। बल्कि तीन पूर्ण पंक्तियाँ हों। उदाहरण -

read more
हिन्दी है हम
गर्व करो इसपे
शर्म खुदपे।
 नमस्ते दोस्तों। 
हमारा चौथा चैलेंज है हाइकु। 

हाइकु सत्रह (17) अक्षर में लिखी जाने वाली सबसे छोटी कविता है। इसमें तीन पंक्तियाँ रहती हैं। प्रथम पंक्ति में 5 अक्षर, दूसरी में 7 और तीसरी में 5 अक्षर रहते हैं।
 संयुक्त अक्षर को एक अक्षर गिना जाता है, जैसे ‘सुगन्ध’ में तीन अक्षर हैं – सु-१, ग-१, न्ध-१) 
तीनों वाक्य अलग-अलग होने चाहिए। अर्थात एक ही वाक्य को 5,7,5 के क्रम में तोड़कर नहीं लिखना है। बल्कि तीन पूर्ण पंक्तियाँ हों।

उदाहरण -

Mahima Jain

नमस्ते दोस्तों। हमारा चौथा चैलेंज है हाइकु। हाइकु सत्रह (17) अक्षर में लिखी जाने वाली सबसे छोटी कविता है। इसमें तीन पंक्तियाँ रहती हैं। प्रथम पंक्ति में 5 अक्षर, दूसरी में 7 और तीसरी में 5 अक्षर रहते हैं। संयुक्त अक्षर को एक अक्षर गिना जाता है, जैसे ‘सुगन्ध’ में तीन अक्षर हैं – सु-१, ग-१, न्ध-१) तीनों वाक्य अलग-अलग होने चाहिए। अर्थात एक ही वाक्य को 5,7,5 के क्रम में तोड़कर नहीं लिखना है। बल्कि तीन पूर्ण पंक्तियाँ हों। उदाहरण -

read more
दिल की बात
दिलवाले समझें
मैं हूं दिमाग।
 नमस्ते दोस्तों। 
हमारा चौथा चैलेंज है हाइकु। 

हाइकु सत्रह (17) अक्षर में लिखी जाने वाली सबसे छोटी कविता है। इसमें तीन पंक्तियाँ रहती हैं। प्रथम पंक्ति में 5 अक्षर, दूसरी में 7 और तीसरी में 5 अक्षर रहते हैं।
 संयुक्त अक्षर को एक अक्षर गिना जाता है, जैसे ‘सुगन्ध’ में तीन अक्षर हैं – सु-१, ग-१, न्ध-१) 
तीनों वाक्य अलग-अलग होने चाहिए। अर्थात एक ही वाक्य को 5,7,5 के क्रम में तोड़कर नहीं लिखना है। बल्कि तीन पूर्ण पंक्तियाँ हों।

उदाहरण -

Mahima Jain

नमस्ते दोस्तों। हमारा चौथा चैलेंज है हाइकु। हाइकु सत्रह (17) अक्षर में लिखी जाने वाली सबसे छोटी कविता है। इसमें तीन पंक्तियाँ रहती हैं। प्रथम पंक्ति में 5 अक्षर, दूसरी में 7 और तीसरी में 5 अक्षर रहते हैं। संयुक्त अक्षर को एक अक्षर गिना जाता है, जैसे ‘सुगन्ध’ में तीन अक्षर हैं – सु-१, ग-१, न्ध-१) तीनों वाक्य अलग-अलग होने चाहिए। अर्थात एक ही वाक्य को 5,7,5 के क्रम में तोड़कर नहीं लिखना है। बल्कि तीन पूर्ण पंक्तियाँ हों। उदाहरण -

read more
तुम मैं हम
राधा कृष्ण संगम
जुड़े दिल से। 
 नमस्ते दोस्तों। 
हमारा चौथा चैलेंज है हाइकु। 

हाइकु सत्रह (17) अक्षर में लिखी जाने वाली सबसे छोटी कविता है। इसमें तीन पंक्तियाँ रहती हैं। प्रथम पंक्ति में 5 अक्षर, दूसरी में 7 और तीसरी में 5 अक्षर रहते हैं।
 संयुक्त अक्षर को एक अक्षर गिना जाता है, जैसे ‘सुगन्ध’ में तीन अक्षर हैं – सु-१, ग-१, न्ध-१) 
तीनों वाक्य अलग-अलग होने चाहिए। अर्थात एक ही वाक्य को 5,7,5 के क्रम में तोड़कर नहीं लिखना है। बल्कि तीन पूर्ण पंक्तियाँ हों।

उदाहरण -

Mahima Jain

नमस्ते दोस्तों। हमारा प्रथम चैलेंज है मुक्तक। पहले इस विधा का रूप समझते हैं। मुक्तक चार पंक्तियों पर आधारित वह काव्य विधा है जिसकी पहली, दूसरी और चौथी पंक्ति समान तुकांत वाली होती है। उदाहरण:- हिंद के वीरों को मेरा कोटि कोटि प्रणाम है नाम उन्हीं के सुबह मेरी, नाम उन्हीं के शाम है

read more
ख़बर ना हुई, ना जाने कब तेरी हो गई
तेरी बातों और हसीन आंखों में खो गई
तू जाने या ना जाने, माने या ना माने
तेरे इश्क़ में पड़ कर देख, मैं मिट तो गई।। नमस्ते दोस्तों। 
हमारा प्रथम चैलेंज है मुक्तक। 
पहले इस विधा का रूप समझते हैं।
मुक्तक चार पंक्तियों पर आधारित वह काव्य विधा है जिसकी पहली, दूसरी और चौथी पंक्ति समान तुकांत वाली होती है। 

उदाहरण:-
हिंद के वीरों को मेरा कोटि कोटि प्रणाम है
नाम उन्हीं के सुबह मेरी, नाम उन्हीं के शाम है
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile