Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best समझने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best समझने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकिसी को गलत समझने से पहले, नहीं समझने का इंग्लिश, समझने की शक्ति, समझने की इंग्लिश, समझने की,

  • 198 Followers
  • 906 Stories

Shubham Bhardwaj

पूर्वार्थ

#भगवान मै विश्वास जरूरी है पर जो खुद को भगवान बोल रहे है उनको बिना समझे भगवान नही माने वरना आप भगवान को शक्ति से दूर हो जाओगे

read more
क्या अपनी बर्बादी खुद लिख रहे 
======================
कभी सोचा है 
-----------------
आप जिस देवता को पूजते हैं आपका अंतिम पड़ाव उस देवता तक ही अधिकतम
 हो सकता है ,अर्थात आप अधिक से अधिक उसके लोक तक ही जा सकते हैं 
,अगर वह प्रसन्न हो गया अथवा सिद्ध हो गया तो |आप अगर भूत -प्रेत ,पिशाचिनी ,यक्षिणी ,अप्सरा ,पीर ,मजार ,शहीद ,बीर ,सती ,ब्रह्म ,साईं पूजते हैं
 तो आपका अंतिम पड़ाव यही होंगे आपको देवी-देवताओं का लोक नहीं मिलने 
वाला इन्हें पूजने से |इतना तो सभी जानते हैं की किस देवता को पूजने से क्या
 मिलता है ,उसी तरह जिसे आप पूजते हो वह आपको मिलता है और आपको 
उसका लोक मिलता है |अगर कोई मनुष्य मरा है और ब्रह्म ,पीर ,बीर ,सती ,शहीद
 ,साईं ,प्रेत ,भूत बना है तो उसकी तो क्षमता ही उसके लोक तक है ,जब वह 
खुद आत्मा रूप में घूम रहा तो आपको क्या देवताओं तक ले जाएगा |
इसी तरह पिशाचिनी ,यक्षिणी ,अप्सरा भी अपने लोक और क्षमता से ऊपर तो 
आपको नहीं ही पहुचा सकते |क्या आप गारंटी से कह सकते हैं की अमुक शहीद ,
ब्रह्म ,बीर ,साईं का मोक्ष हो गया या वह देव लोक तक चले गए |जब खुद नहीं गए
 तो आपको क्या ले जायेंगे |अगर चले गए तो उनके पूजने पर यहाँ आपका काम
 कैसे होता है |यहाँ आपका काम होता है इसका मतलब वह इसी भौतिक दुनिया
 में भटक रहे और आपके पूजा को लेकर अपनी शक्ति बढ़ा रहे और अपना 
शक्ति बरकरार रख रहे |
इनमे एक दोष और होता है यह पूजे जाने पर आपके कुलदेवता की पूजा ले लेते हैं 
और कुलदेवता साथ छोड़ देते हैं ,आज तो नहीं समझ आएगा पर अगली
 पीढियां परिणाम गंभीर भुगतेंगी जब कुलदेवता का सुरक्षा चक्र समाप्त हो जाएगा |
दूसरी समस्या की कुलदेवता को पूजा न मिलने से ईष्ट तक आपकी पूजा नहीं पहुचेगी 
|आप तीन घंटे पूजा करो पर लाभ कुछ भी नहीं होगा |ईष्ट तक पूजा पहुच ही 
नहीं रही |थक कर आप कहोगे की पूजा पाठ ,तंत्र मन्त्र सब बेकार है |
तीसरी समस्या यह होगी आपके इन शक्तियों को पूजने से की जब तक आप 
इन्हें पूजोगे ये आपको सुखी रखेंगी क्योकि इनका स्वार्थ है आपकी पूजा से
 इन्हें शक्ति मिलेगी |आने वाली पीढ़ियों में जब कोई भूलेगा या पूजा नहीं देगा या
 आप ही कभी पूजा बंद कर दिए तो यह उनका या आपका विनाश कर देंगी 
|कुलदेवता और ईष्ट पहले ही गायब हैं आपका या पीढ़ियों का भला कोई नहीं
 कर पायेगा |इन सब कार
णों को आपने सोचा नहीं पूजने लगे आत्मा की प्रतीक शक्तियों को ,जब परिणाम
 बंद हुआ तो पूजा पाठ सब बेकार बना दिया |पहले नहीं सोचा तो भैया अब सोचो 
,अभी आपके पास समय हो सकता है |वर्ना अपना तो बेडा गर्क करोगे ही आने
 वाली पीढियां भी गाली देंगी की कहाँ फंसा कर चले गए उन्हें आप |दुसरे की देखा
 -देखि साईं -पीर के भ्रम से बाहर निकलो नहीं तो पछताने पर भी रास्ता नहीं मिलेगा ।..................................................................हर-हर महादेव
#समझने का कोशिश करे , भगवान कि नाम पर लोगो
आपके सहारे खुद को भगवान बना रहे है 
जो सच भगवान का वास हा आपके  घर मै
उससे दूर ले जा रहे है

©पूर्वार्थ #भगवान मै विश्वास जरूरी है
पर जो खुद को भगवान बोल रहे है
उनको बिना समझे भगवान नही माने
वरना आप भगवान को शक्ति से दूर हो जाओगे

Sanjeev0834

#bestmoment #पुरुष को #समझने के लिए #स्त्री को #मां होना पड़ता है। #sanjeev0834 nawab_saab💗🤞 #nojotohindi #Feel

read more

Vijaykumarmeghwal Junakhera

स्टेटसफालतू की बाते #समझने वाला समगेजे #और कुछ नही जानेंगे #मोटीवेशन_फोटो_शायरी

read more


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile