Find the Best tum_bin Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos abouttum bin 2 images with shayari, love shayari tumbin kuch nnhi h, tum aapne love pr kabhi skhak mat krna shayari, song tum bhi tanha the hum bhi tanha the, tum quotes in hindi,
niharika nilam singh
White मैं बैठी रहती हूं तुम्हारे पहलुओं में और रात गुज़र जाती है ... कोई करनी होती है तुमसे बात तुम नहीं आते और ....वो बात गुज़र जाती हैं ... ©niharika nilam singh #nightthoughts #tum_bin #Broken
#nightthoughts #tum_bin #Broken
read moreJayesh gulati
अगर मैं खो जाऊ किसी दिन तुमसे । तो कोशिश करना एक छोटी सी, हो सके तो वक़्त निकाल कर ढूंढना मुझे ।। मिल जाऊंगा मैं तुमको, शायद इधर-उधर और यही-कहीं ।। दूर जाने का वैसे कोई इरादा तो नहीं, फिर भी अगर नहीं पाओ तुम हमको पास अपने, तो देखना कभी झाक कर खुद के अंदर ही । मिल जाऊंगा मैं शायद फिर से तुमको, इधर-उधर और यही-कहीं ।। हो सके जब आओ तो लेकर आना एक यादों का पिटारा भी, मुझे अच्छा लगता हैं सुनना सिर्फ तुमको ही । हाँ होंगी बातें हज़ार, सर्द शाम और चाय की चुस्की भी, मगर हो सके तो ढूंढना मुझे, मिल जाऊंगा मैं, इधर-उधर और यही-कहीं ।। ©Jayesh gulati मिल जाऊंगा मैं, इधर-उधर और यही-कहीं ।। ©Jayesh_gulati . . . . .
मिल जाऊंगा मैं, इधर-उधर और यही-कहीं ।। ©Jayesh_gulati . . . . .
read moreAditya Singh
uske jane ke baad, usse yaad karna jaheer si baat hai khair uska mujhe bhulane ke baad, mera yuuu rona toh jaheer si baat hai.... ©Aditya Singh #tum_bin #shayari
#tum_bin shayari
read moreDil se duniya tak
Mujhme jindagi kaha hai #Dil__ki__Aawaz #shayri Shayar♡Dil☆ #Tu #tum_bin #Jindagi #Jaan #tanha #treanding bewafa💔
read moreRavina Joshi
वो गीत जो मैंने तुम्हारे लिए लिखे वो गीत जो मैंने तुम्हारे साथ सुने जब भी तन्हा होता हूं उन्हें गुनगुना लेता हूं इसी बहाने मैं तुम्हे थोड़ा याद कर लिया करता हूं जब भी कभी बादल बरसते हैं और बारिश की बूंदे मुझे छूती हैं तब मैं तुम्हे महसूस करके उन बूंदों को अपनी मुठ्ठी में भर लेता हूं मुझे ये सावन खूब भाने लगा है जानते हों क्यूं क्यूंकि इस मौसम में तुम याद तो आते हो सच कहूं तो अब तुम्हे याद करने का वक्त नहीं होता इसलिए मैं डरता हूं के कहीं तुम्हारी यादें खो न जाए और कभी याद करने भी बैठू तो तुम्हारा चेहरा भी धुंधला सा नजर आता है तुम्हारी आवाज तो अब मेरे कानों में गूंजती भी नहीं और मुझे इस बात का भी गम है के मैं तुम्हें भुलने लगा हूं कई बरस बीते तुमसे कोई गुफ्तगू किए एक अरसा हुआ तुम्हारा दीदार ना हुआ लेकिन मुझे फिर भी तुमसे इश्क रहा और हर वक्त दुआ के तुम्हें भूल ना जायूं कहो अब इससे ज्यादा तुमसे क्या कहूं मैंने तुम्हारे बिना भी तुमसे इश्क किया और शायद मैं तुम्हें याद नही पर तुम मेरी रूह का सुकून बन हमेशा रहे और अब मैं कहता हु के तुम नहीं तो क्या तुम ही मैं मैं ही तुम हूं ©Ravina Joshi #Doobey #just_for_you #just_a_thought #Love #barish #ishq #Mohbbat #tum_bin #tum #humsafar
Ujjwal Kumar Mishra
सागर मंथन से निकली अमृत हो तुम जिसके लिए देवता- दानव लड़ चुके हैं सती हो तुम शिव की जिसके लिए शिव का रौद्र रुप धरते हैं तुम हो मीरा कोई कृष्ण की विष भी जिसको अमृत लगता है तुम हो घाट बनारस की जहां स्वयं संभू विश्वनाथ बस चूके हैं तुम एक कवि की कल्पना हो तुम हो मात्र एक रचना हो ❣️😍 ©Ujjwal Kumar Mishra #Ambitions #तुम #tum #tum_bin #you #Love #loV€fOR€v€R #शिव
Neeti
mere kareeb rehna #kahanisuno #tum #tum_bin #real_life #hindi_poetry #Quote Sethi Ji Anil Ray R K Mishra " सूर्य " heartlessrj1297 अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर
read moreBenam shayar
लोग आए मिले -बिछड़े , जान- पहचान हुए,, मगर जो जान हुए, वो तुम थे । ©Benam shayar #tum_bin Anupriya Sonika Pal जादूगर Kundan Dubey Anshu writer
#tum_bin Anupriya Sonika Pal जादूगर Kundan Dubey Anshu writer
read more