Find the Best BreakLimitsAndBoundaries Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutbreak up love story in hindi, love break status in hindi, best love break up quotes, guy in break up with your girlfriend, wallpaper break up love 10,
Manya Parmar
कुछ ना होने के बाद भी हम गर्व से अपने आप को माता पिता परमात्मा कहते है,क्यों?केवल इच्छा मरने से?बच्चों ने परिवारों ने भी कईं इच्छा सपने मारे है।घर में आपसी-समझ प्रेम आदर सम्मान अपनेपन, त्याग का संचार करों।किसी पर हुक्म चलाना कम आँकना, खुद को ही महान मानकर दूसरो का अपमान करना "अपने होने के" लक्षण/गुण नहीं है।🙏 अगर जमाना बदला है तो हमें अपने घरों के वातावरण में भी बदलाव लाना होगा, हमारे अपने हमसे अपने मन की बात कह सके हम खुद उनसे कह सके फिर क्यों कोई तनाव में रहेगा, क्यों किसी को रिश्ते में घुटन होगी, जब हमें घर में कोई सुनने समझने वाला नही मिलता तो कोई गैर हमसे दो मीठी बातें बोल लेता है तो हम उसके झांसे में आजाते है। केवल अहम भाव से घर परिवार नही चलते। बाहर लोगो के सामने नहीं अपने घर की नारी के सामने सभ्य बनो उन्हें Mam कहो, उन्हें ज्यादा जरूरत है सम्मान की वे है तो हमारे घर हमारी नौकरी हमारी कमाई है।😊 हर मां बहन बेटी पत्नी हर नारी को कहो और अहसास दिलाओ की तुम घर के काम ही मत करों,हमारे फरमान ही पूरे मत करो ,अपने लिए जियो,अपना शरीर देखो, उसे सजाओ सवारो, खुश रहो,अपने आपको पैरो पर खड़ा करो, आत्म विश्वास पैदा करो अगर हम आदमी तुम्हारे साथ नही होगें तो तुम अपना जीवन या तुम्हारे सहारे होगा उसे कैसे संभालोगी,खूब सीखो खूब जियो। हमारे काम थोड़े हम कर लेंगे थोड़े तुम करना, ये जमाना बदल गया है इसका परिचय यही होगा।✌️
read moreManya Parmar
याद रखे असफलताओं से जीवन खत्म नहीं होता, जब तक जीवन है अवसर है। हिम्मत मत हारे।🙏 बड़ो में समझदारी होती है,तो समझदारी का प्रदर्शन कब करेगें घर खाली होने के बाद?🙄😒 हौसला दो अपनो को उनकी हिम्मत बनो कमाई की इतनी ही चिन्ता थी पहले खुद इतना धन बनाते की बच्चों का अपना हूनर चमकाने में धन लगाएंगे उनको अक्षर ज्ञान देकर हाथ खड़े नही कर लेंगे, lo भाई कर लिया तुम्हें शिक्षित हमनें। सब अपना जीवन चलाने जितना कमा ही लेते है लेकिन अपनो में अपनापन नहीं होता , मन की दिमाग की शांति नहीं होती तो सब व्यर्थ होता है। परिवार अपने आप, अपनी जितनी समझ है उससे चल रहे है। कमाई जरूरी है लेकिन केवल कमाना ही जरूरी नहीं है।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited