Find the Best महापर्व Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमहापर्व पर्युषण आज से, आत्मशुद्धि के महापर्व, महापर्व छठ का गीत, महापर्व का गीत, महापर्व का गाना,
Saket Ranjan Shukla
आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं जिनकी कृपा से प्रकृति की सभी छटाएँ सजती सँवरती हैं, आभा से जिनकी माँ वसुधा, फलती-फूलती व निखरती हैं, होता जीवनसंचार जग के कण-कण में जिनके होने मात्र से, है जिनसे ये हरियाली चहुँ ओर एवं ऋतुएं परस्पर बदलती हैं, जिनसे है जगजीवन चराचर, है उन्हें कर जोड़ नमन बारम्बार, जिनसे प्रकाशमय है ब्रह्मांड सकल जिनकी महिमा अपरम्पार, हैं जो पालनकर्ता हमारे, जीवन सृजन है सँभव जिनके होने से, है आभारी ये जगत जिनका, करें सूर्यदेव हमारा नमन स्वीकार, करने को धन्यवाद सप्त-रथि दिवाकर को महापर्व हम मनाते हैं, छठी मईया की कर आराधना, दिवाकर के समक्ष शीष नवाते हैं, पाते हैं आशीष छठी मईया का, छत्रछाया दिनकर की मिलती है, भोग में गेहूं के ठेकुओं मौसमी फलों और गन्ने आदि भी चढ़ाते हैं, हर ओर खुशहाली और मेलों में भी बेजोड़ का ठाठ बाट होता है, श्रद्धालुओं से सजा, पापनाशिनी माँ गंगा का पवित्र घाट होता है, पर्व नहीं महापर्व है ये छठ पूजा हम सनातन अनुयायियों के लिए, अराध्य सूर्यदेव और छठी माई का हम सब पर सीधा हाथ होता है, छठी माई के प्रसाद मात्र से भी हर दुख-दुविधा का मूलनाश होता है, आओ बिहार तो दिखाके समझाएँ ये महापर्व क्यों इतना ख़ास होता है। IG:- @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं.! #छठ #महापर्व #छठपूजा #my_pen_my_strength #स्याहीकार प्रेरणादायी कविता हिंदी
आस्था, पवित्रता एवं सूर्य उपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं.! #छठ #महापर्व #छठपूजा #my_pen_my_strength #स्याहीकार प्रेरणादायी कविता हिंदी
read moreश्रद्धा - एक गहरा समुन्दर
White सुबह का सप्रेम नमस्कार सभी को 🙏🏼🫂💐😊, दिन - शुक्रवार महीना - अक्टूबर मास - आश्विन पक्ष - शुक्ल तिथि - द्वितीय ऋतु - शरद नक्षत्र - चित्रा मास, माह दशवां(प्रथम सप्ताह) /सांतवां, समय - ०६:३५ दिनांक - ०४/१०/२०२४ स्थान - nojoto शारदीय-नवरात्र दूसरा दिन = माता ब्रह्मचारिणी का दिन, माता का कुंवारी कन्या का स्वरुप, वस्त्र - सफ़ेद एवम हरे रंग के माता को चढ़ाये खुद भी पहने, #महापर्व #नवरात्री #नवंदिवसीय #४अक्टूबर #🫂 विचार =,कर्म की लाठी से बचो और नेक राह चुनो! ©श्रद्धा - एक गहरा समुन्दर #panchang #hindiquotes #hindiwriters #Hindu#Mahaparva #4October #navratri #navdivsiya #brahmcharinima #devi
Mukesh Poonia
होली का ये महापर्व आपके जीवन में अंनत सुख, समृद्धि व अनेकानेक खुशियां लेकर आए, होलिका माता आपकी हर मनोकनाए पूरी करे...!! आपको और आपके परिवार को होली के पावन पवित्र त्यौहार की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं..! ©Mukesh Poonia #holikadahan #होली का ये #महापर्व आपके जीवन में अंनत #सुख, #समृद्धि व अनेकानेक खुशियां लेकर आए, #होलिका माता आपकी हर मनोकनाए पूरी करे...!! आपको और आपके परिवार को होली के पावन पवित्र #त्यौहार की बहुत बहुत बधाई एवं #शुभकामनाएं...!!
#holikadahan #होली का ये #महापर्व आपके जीवन में अंनत #सुख, #समृद्धि व अनेकानेक खुशियां लेकर आए, #होलिका माता आपकी हर मनोकनाए पूरी करे...!! आपको और आपके परिवार को होली के पावन पवित्र #त्यौहार की बहुत बहुत बधाई एवं #शुभकामनाएं...!!
read moreNeetish Patel
क्या खूब सुनाई देते है हमको ये गठबंधन के गड़बड़झाले जब सरकार बनाने की खातिर मिल जाते है दो नेता बड़बोले अलग अलग विचारधारा के साथी जब एक मंच पर चढ़ जाते है जोर सोर से इक दूजे की अच्छाई भोली भाली जनता को सुनाते है कितने बिछडों को मिलवाता है जब लोकतंत्र का महापर्व आता है #गठबंधनगड़बड़ #गठजोड़ #नेता #महापर्व #yqbaba #yqdidi #hindiquotes
#गठबंधनगड़बड़ #गठजोड़ #नेता #महापर्व #yqbaba #yqdidi #hindiquotes
read moreSuyash
सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ कल से शुरू हो गया है । छठ के प्रत्येक दिन का अपना धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है । सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ कल से शुरू हो गया है । छठ के प्रत्येक दिन का अपना धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है । #छठ #महापर्व #छठ_महापर्व #छठपूजा #chathpuja #biharjharkhandup #chath #suyashfestival
सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ कल से शुरू हो गया है । छठ के प्रत्येक दिन का अपना धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है । #छठ #महापर्व #छठ_महापर्व #छठपूजा #chathpuja #biharjharkhandup #chath #suyashfestival
read morePratap
एक ऐसा त्यौहार जो चार दिन चलता है, कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटा जाता, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं होती और जबरन उगाही भी नहीं ! शराब की दुकाने बंद रखने का नोटिस नहीं चिपकना पड़ता, मिठाई के नाम पर मिलावट नहीं परोसी जाती है! उंच - नीच का भेद नहीं होता, व्यक्ति-धर्म विशेष के जयकारे नहीं लगते, किसी से अनुदान और अनुकम्पा की अपेक्षा नहीं रहती है, राजा रंक एक कतार में खड़े होते है, समझ से परे रहने वाले मंत्रो का उच्चारण नहीं होता और दान दक्षिणा का रिवाज नहीं है, प्रकृति के ऐसे महा पर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें... 🙏🙏🙏 ©Pratap #chhathpuja #महापर्व #छठ Dhyaan mira
#chhathpuja #महापर्व #छठ Dhyaan mira
read moreगिरिश थपलियाल
आस्था का #महापर्व #छठ #पूजा की #हार्दिक शुभकामनाएं
SNM
रिश्तों का महापर्व है ये एक अजीब सी डोर खींचती है अपनों को जब घर के आंगन में आस्था के फूल खिलते हैं। चार पैसे कमाने गया शहर सब छोड़के आ जाता है भूल के दुख, हजारों दर्द भक्ति की धुन में रम जाता है। चार दिनों का मेला यह घर-घर में सजता है जहां खाने को रोटी नहीं वहां भी घी के दीये जलता है। छठ पूजा की महिमा अपरम्पार है सदियों से आंखों में अपनापन की लौ जल रही है दौड़ियों से। प्यार है ये, पर्व है ये रिश्तों का महापर्व है ये खत्म न हो इसकी महक कभी मिट्टी का अटूट कर्ज है ये। #छठ, #छठपूजा, #आस्थाकापर्व, #अपनापन, #महापर्व, #संजीतमिश्रा
#छठ, #छठपूजा, #आस्थाकापर्व, #अपनापन, #महापर्व, #संजीतमिश्रा
read moreGyani Baba
लोकतंत्र के इस महापर्व में आप अपना मत अधिकार के रूप में नहीं हथियार के रूप में प्रयोग करिए और आने वाले इस लोकतंत्र के महापर्व मैं अपनी सहभागिता दर्शाइए #NojotoQuote