Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ज्ञानोलॉजिस्ट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ज्ञानोलॉजिस्ट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 58 Stories

Pankaj μtales

चार चार बेटियां विदा हो जाती है 
खेल कूद कर,
और बहुएं आते ही नाप देती है,
कि घर बहुत छोटा है... #pankaj_microtales,#ज्ञानोलॉजिस्ट

Pankaj μtales

Volatility nothing to do with 
stability 
and 
vice versa... #pankaj_microtales, #ज्ञानोलॉजिस्ट

Pankaj μtales

बेईमान तुम भी न थी
नादान हम भी न थे 
मैं टुकड़ो टुकड़ो में 
तुम्हें हर रोज खरीदता रहा
कितने आसानी से 
हर रोज 
तुम बिकती रही #pankaj_microtales, #ज्ञानोलॉजिस्ट

Pankaj μtales

रुपए निकालने प्राइवेट बैंक पहुंचा।
बैंक में एक बैनर पर लिखा था-
हिंदी का अधिक प्रयोग करें।   
चेक में दिनांक की जगह लिखा 
'ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष एकादशी विक्रमी संवत २०७९' 
बैंक वाले चेक लेने से इंकार कर रहे ...
क्या करें ? #pankaj_microtales,#ज्ञानोलॉजिस्ट

Pankaj μtales

आम के गुच्छे की तरह रिश्तों से बंधे रहिए, 
वर्ना आम की तरह खा कर 
गुठलियों की तरह फेंक दिए जाओगे। #pankaj_microtales, #ज्ञानोलॉजिस्ट

Pankaj μtales

एक रात एक फ़ोन आया कि मैं सूइसाइड करने जा रही हूं मैंने 2 पत्ते नींद की गोली खा ली है।
16 घण्टे बाद फिर उसी का फ़ोन आया, अरे सुनो लंच पर चले क्या?
Pankaj microTales #Pankaj_microTales, #ज्ञानोलॉजिस्ट

Pankaj μtales

एक बार समुद्री तूफ़ान के बाद हजारों लाखों मछलियाँ किनारे पर रेत पर तड़प तड़प कर मर रहीँ थीं ! 
इस भयानक स्थिति को देखकर पास में रहने वाले एक 6 वर्ष के बच्चे से रहा नहीं गया, 
और वह एक-एक मछली उठा कर समुद्र में वापस फेकनें लगा ! 

यह देख कर उसकी माँ बोली, बेटा लाखों की संख्या में है, तू कितनों की जान बचाएगा। 
यह सुनकर बच्चे ने अपनी गति और बढ़ा दी, माँ फिर बोली बेटा रहनें दे कोई फ़र्क नहीं पड़ता ! बच्चा जोर जोर से रोने लगा और एक मछली को समुद्र में फेकतें हुए जोर से बोला माँ " इसको तो फ़र्क पड़ता है"
दूसरी मछली को उठाता और फिर बोलता माँ "इसको तो फ़र्क पड़ता हैं"! 
माँ ने बच्चे को सीने से लगा लिया !

नोट- हो सके तो लोगों को हमेशा हौंसला और उम्मीद देनें की कोशिश करो, न जानें कब आपकी वजह से किसी की जिन्दगी बदल जाए!
क्योंकि आपको कोई फ़र्क नहीं पड़ता पर "उसको तो फ़र्क पड़ता है"!!! #ज्ञानोलॉजिस्ट

Pankaj μtales

सारा लहू बदन का ज़मीं को पिला दिया,
हम पर वतन का कर्ज था हमने चुका दिया!!
 #ज्ञानोलॉजिस्ट

Pankaj μtales

असफलताओं का सबसे ज्यादा जिक्र, 
सफलता कैसे प्राप्त करे?
शीर्षक वाली किताबों में मिलता है।  #Pankajtales,#ज्ञानोलॉजिस्ट

Pankaj μtales

आपके मार्गदर्शक से मार्गदर्शन ऐसे मिलना चाहिए ताकि उम्रभर आपको मार्ग के दर्शन ही न करते रहना पड़े, आपको मंजिल भी समय रहते जरूर मिल जाये।  #cinemagraph, #ज्ञानोलॉजिस्ट
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile