Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कहानीसोरहीहै Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कहानीसोरहीहै Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 3 Followers
  • 47 Stories

Anmol Singh

Why am i so addled, i seek retort through this creation. 
Can't understand a thing, anymore. I just need Salvation
What am i gonna gain, if anything, why do i need revelation. 
I do just fine without mass, getting back to isolation? 
Why is it so important, why look for identification? 
Is it the curiosity or the fear of seperation? 
There is inspiration, there is recreation, there is manipulation, sensation, violation & frustration but is there anything that's necessary? Is there any elevation?
I know it bothers none but please, tell me, where am i heading to, what is my destination?   #cinemagraph #कहानी #किरदार #कहानीचलतीरहतीहै #कहानीसोरहीहै #hopeless #isolation

Anmol Singh

एक कदम तो आगे तो बढ़ो
बात मन में चलने की तो करो,
निराशा का सूरज खुद ही ढल जाएगा,
आगे बढ़ने का रास्ता अपने आप बन जाएगा।

नित्य रोज़ अशुभ घटित होता है तो क्या?
साथ तेरे कोई नही निकट तो क्या?
एक ज़रा सी सीढ़ी चढ़ो,
ज़माना ख़ुद तेरी तरफ़ झुक जाएगा,
आगे बढ़ने का रास्ता अपने आप बन जाएगा।

पीढ़ा अपनी सबको बड़ी लगती है,
बदल जाएगा ये मंज़र भी,
वक्त सुहाना भी आने वाला है,
जो अब है दूर वो भी पास आ जाएगा,
आगे बढ़ने का रास्ता अपने आप बन जाएगा।

रात कितनी भी काली क्यों न हो,
रख इस बात को मन में तू पार सब कर जाएगा,
आगे बढ़ने का रास्ता अपने आप बन जाएगा,
आगे बढ़ने का रास्ता अपने आप बन जाएगा।। #किरदार #कहानी #कहानीचलतीरहतीहै #कहानीसोरहीहै #उम्मीद #hope #inpirations #motivation

Anmol Singh

"मेरा सफर अधूरा है"

मोह नहीं तरु-छाया का,यह धूप भली अब लगती है
क्यों शांत करुं इस अग्नी को,यह भूख भली अब लगती है,
भली है लगती यह तृष्णा,जिसके कारण हूँ जाग रहा
भली है लगती हर विपदा,जिससे अब तक था भाग रहा

हैं शूल भले ये पथ के सब, है भली ये निंदा हर पल की
है धूल भली ये चेहरे पर, तकदीर लिखेगी जो कल की
अब भान हुआ निज गौरव का,अस्तित्व हुआ अब  पूरा है
अभी ऋण है बाकी जीवन का,अभी मेरा सफर अधूरा है #कहानीसोरहीहै #किरदार #हिम्मत #हौसला #कविताएँज़िंदारहतीहैं #उम्मीद

Anmol Singh

During a dreadful night,
I managed to put up a fight.
Maybe the strong me died,
And weak me survived.
The constant voices in my ears, 
Here I am living in my fears.
Like a painful reminder of that night,
Where I lost a outnumbered fight.
Wondering if I am even right,
While holding myself tight.
The night is long dead,
Here my tears still wetting my bed.
That dreadful night,
The cause of my fright.
These thoughts make me shiver,
The fear making me quiver.
My painful screams,
Still haunting my dreams.
Maybe the strong in me died,
And weak me survived.
I haven't given up the fight,
Because I know,
I can still make it right. #कहानीसोरहीहै #किरदार  #musingsoflife #hopeless #tired

Anmol Singh

मुश्किलो के चौक पे 
 खड़ा चाकू की नोक पे  
फिसल रही ज़िन्दगी इस ज़िन्दगी के बोझ से 

कट कहीं न जाये ये ज़िंदगी का रास्ता 
मंजिल गुज़र न जाए हमको भी चले न कुछ पता 

आने वाली दिक्कतों को हूँ खड़ा मैं रोक के
फिसल रही है ज़िन्दगी इस ज़िन्दगी के बोझ से #किरदार #किस्से #कहानी #कहानीसोरहीहै #कहानीचलतीरहतीहै #उम्मीद #जिंदगी #musings

Anmol Singh

एक रास्ता है सुनसान सा
और कदम उस तरफ ही बढ़े जा रहे,

कुछ  मुखौटे  हैं बन चुके
कुछ और किरदार है जो गढ़े जा रहे,

शब्दों का पर्दा हैं लोगो की आंखों में
की ये ग़लत कहानियां पढ़े जा रहे,

बेफिक्र है वो गलतियां कर के
और अपनी भूल दूसरो के नाम करे जा रहे,

किसी ने कह क्या दिया कि जन्नत की सीढ़ियां है यहां,
बस आखें मूंदे चढ़े जा रहे ।। #किरदार #कहानी #कहानीसोरहीहै #कहानीचलतीरहतीहै #मुखौटा #लोगनहींसमझते

Anmol Singh

सारा जहाँ रंग बदलता सा दिखे 
पर मुट्ठी में मेरी है उसूलों के सिक्के
और सिक्के के दो पहलू है 
हर पहलू में ईमान है पर ऐसा लगता है 
जैसे ख़ुदा मेरा बेईमान है 
सीधा सरल कोई बोलता ही नहीं
सभी के अल्फाज है बड़े तीखे 
पर मुट्ठी में मेरी है उसूलों के सिक्के
खुदा ही गलत रहे दिखा रहा है
चलना भी सीखे तो अब किससे सीखे 
बेईमानी के इमानो को चर्चित हो रहे किस्से
पर मुट्ठी में मेरी है उसूलों के सिक्के #किरदार #कहानी #कहानीसोरहीहै #कहानीचलतीरहतीहै #ईमान #उसूलोंकेसिक्के #उसूल

Anmol Singh

जिंदगी तेरा ये कैसा मौत से द्वंद चल रहा है
थोड़ा सा है तू खुला, ज्यादा बंद चल रहा है
चेहरा है नकाबों में बता ये कैसा प्रबंध चल रहा है
बता न ऐ जिंदगी तेरा क्यों ये द्वंद चल रहा है

साँसे हैं घूँटती जा रही,पल पल कर रुकती जा रही
आजादी से चलती  साँसें, क्यों अब मंद चल रहा है
गुलजार थी महफिल अब विराने से संबंध चल रहा है
क्यों दवाईयाँ घटती जा रही,बिमारी स्वछंद चल रहा है

मोह की मारी दुनिया में,ये कैसा मोहभंग चल रहा है
चारदीवारियों में सिमटे सब,खुद में ही हैं लिपटे सब
समझ से परे ये किस तरह का कालखंड चल रहा है
अगले पल का हीं पता नहीं,ये कैसा ढ़ंग चल रहा है

आवाज़ों को तरसे हैं कई,आँखें बेजार बरसे हैं कई
दूर थे पहले से ही,अब दूरभाष पर ही संबंध चल रहा है
भरोसा नहीं अब खुदपे,अपना ही सुर बेढ़ंग चल रहा है
वक्त ही है वादक,उसी के थाप पर ये मृदंग चल रहा #कहानीचलतीरहतीहै #कहानीसोरहीहै #किरदार #किस्से #कहानी #death #life #charteredaccountant

Anmol Singh


भागते भागते मन थक सा गया अब
जिंदगी के किसी ठौर पर ठहराव चाहिए
रुकना चाहती है सरपट सी साँसें अब
मिट्टियों के किसी ढ़ेर पर पड़ाव चाहिए
उठ नहीं पाते बीते वादों के बोझ अब
तन्हाई के किसी दर पर लगाव चाहिए
गुलाब के गुलदस्ते कँटीले हो गए अब
मनमर्ज़ी के किसी मोड़ पर मूड़ाव चाहिए
बेबसी बेहद बेमिसाल हो रही है अब
जख्मों के इस जर्रे पर पायाबी नाव चाहिए
भागते भागते मन थक सा गया अब
जिंदगी के किसी ठौर पर ठहराव चाहिए #कहानीचलतीरहतीहै #कहानीसोरहीहै #किरदार #किस्से #कहानी #forchange #inspiration  #charteredaccountant

Anmol Singh

हर पल सब जी कर भी ,सब इक पल में मर जाएगा।
दिनभर अपना बदन जलाकर सूरज भी ढ़ल जाएगा।
सपने पूरे होंगे सारे, शंकाओं में रहेगा तो खाख हो जाएगा।
जाति-धर्म के कलह को छोड़ो,मौत सभी को आजमाएगा।
आखिर में सब होंगे मिट्टी,बन कर खाध पेड़ उपजाएगा।
कोई हो खाक होकर तो कोई धू-धू कर जल जाएगा।
फिर हूँ कहता मत कर झगड़ा कुछ साथ तेरे न जाएगा।
वरना होगी जगहँसाई,शख्सियत हाथ मलता रह जाएगा।
हर पल सब जी कर भी ,सब इक पल में मर जाएगा। #किरदार #कहानीसोरहीहै #कहानी #कहानी_तेरी_मेरी #intheend #end #hope
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile