Find the Best Dahej Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutpoem on dahej pratha in hindi, dahej pratha shayari in hindi, dahej shayari in hindi, essay on dahej ek abhishap in hindi, essay on dahej pratha in hindi,
Lokendra Singh Dhebana 0.0
Deepanjali Patel (DAMS)
दौलत चाही थी न तुमने, तो अब संस्कारों पर उंगली क्यों उठाते हों। नीलामी के लिए खुद ने लगाई थी न बोली, तो अब आदर, सेवाभाव की अपेक्षा क्यों करते हों।। ©Deepanjali Patel (DAMS) #imagesourcepinterest #Dahej #shadi
#imagesourcepinterest #Dahej #shadi
read moreDeepanjali Patel (DAMS)
क्या बेटी होना सौभाग्य है या दुर्भाग्य...........? अक्सर सुना करते थे कि पहले के लोग बेटियां को कोख में ही मार देते थे, उनके जन्म पर मिठाई नहीं अफसोस बांटा जाता था, उन्हें सिर का ताज नहीं, सिर पर मढ़ दिया जाने वाला बोझ समझा जाता था जिसे माँ-बाप को जीवन भर उठाना पड़ता था। क्या वाकई जमाना बदल गया है या कुदरत के इस फैसले को सब मानने पर विवश हो कर, जी रहे है? हां, क्योंकि बेटियों के जीवन में ज्यादा बदलाव तो नहीं लग रहा, बस अंतर इतना ही है कि पहले उन्हें अशिक्षित रखकर, उनकी ख्वाहिशों को दबाकर, बेबुनियादी परंपराओं की बेड़ियों और समाज की घटिया सोच के दवाब के कारण घर तक ही सीमित रखा जाता था। किन्तु आज बेटियों को पंख दिए गए है, ऊंची उड़ान भरने के लिए। शिक्षित करा जाता है, उनकी ख्वाहिशों को भी पूरा किया जाता है, हर बंधन, हर बेड़ियों से आजाद रखकर, अपने तरीके से जीने और फैसले लेने के काबिल भी बनाया जाता है। फिर कमी आखिर कहां रह गई? पहले सिर्फ लोग ही बेटियों को बोझ समझते थे, पर आज की तारीख में एक बेटी जब पढ़-लिखकर, डिग्री हासिल कर, ठीक-ठाक कमा कर माँ-बाप की थोड़ी बहुत मदद कर, अपने पैरों पर खड़ी है। इतने अहम बदलावों के बाद आज जब बेटी खुद को बेटी होने पर अफसोस करती है न...तो कमी तो रह गई है। पता जब एक बेटी सक्षम होकर भी, अपने माता-पिता को उसकी शादी के लिए दहेज के पैसे जुटाने में चिंतित और दुःखी देखती है न तो, क्या वो डिग्रियां, क्या वो काबिलीयत, खुद को ही बेटी होने पर अपने माता-पिता के जीवन का बोझ समझने लगती है।। और वजह सिर्फ एक दहेज, दहेज, दहेज................................. आखिर क्यों? ©Deepanjali Patel (DAMS) एक बार जरूर पढ़े और अपनी राय दें। #imagesourcepinterest #beti #shadibetiki #Dahej #dahej_ek_abhishap #dahej_pratha #SadButTrue
एक बार जरूर पढ़े और अपनी राय दें। #imagesourcepinterest #beti #shadibetiki #Dahej #dahej_ek_abhishap #dahej_pratha #SadButTrue
read moreMr.Writer_engineer
#MereKhayal #shadesoflife #shadi #Shades #Dahej #no Rajeev Ranjan Dhyaan mira satyaprakash Rowniar Sana naaz. arvind adhar
read moreSHIVA KANT(Shayar)
Nature Quotes दहेज़ शब्द सुन किसी का चेहरा खिलता है, और किसी का मुरझा जाता है..! खिलने वाले और मुरझाने वाले में, देखिये क्या क्या फर्क आता है..! कि कोई समझता है खुद को नवाब, फिर भी भीख कन्या के पिता से माँगता है..! और खुद के गले में तोहफ़े का, जैसे तख्ता टाँगता है..! मिला है ये तोहफे के रूप में, माँग का कहीं भी जिक्र नहीं आता है..! एक और बोझ तले, पिता का मान दब जाता है..! लोकनिंदा का भी ख़्याल तक न आता है, दहेज़ लेने के बाद भी कन्या पक्ष को दबाता है..! माँग का जैसे अधिकार यूँ जमाता है, रिश्ते को बस माँग पर ही निभाता है..! कैसी ये कुप्रथा है जिसका अंत कभी न होता है, राक्षस रुपी दहेज़ खुशियाँ बेटियों की हड़प लेता है..! छीन लेता है सुख चैन सदा सदा के लिए, पीढ़ियों दर पीढ़ियों कर्ज़दार पिता रहता है..! ©SHIVA KANT(Shayar) #NatureQuotes #Dahej
शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )
बैठ कर सपनो कि डोली मे अरमानो कि अर्थी चली, दहेज़ कि ये परम्परा बड़ी बुरी लेके साँसो के मोती चली| 20:06:2023 ©शीतल चौधरी दहेज़ 😭#dard #sheetalchoudhary #Hindi #Dahej रविन्द्र 'गुल' ek shayar अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर @__Rama__swami(r j 10) Uma sharma Anshu writer Rajkumar Mehto Rajesh Arora GRHC~TECH~TRICKS Meharban Singh Josan जनकवि शंकर पाल
दहेज़ 😭dard #sheetalchoudhary #Hindi #Dahej रविन्द्र 'गुल' ek shayar अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर @__Rama__swami(r j 10) Uma sharma Anshu writer Rajkumar Mehto Rajesh Arora GRHC~TECH~TRICKS Meharban Singh Josan जनकवि शंकर पाल
read moreशीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन )
#SadStorytelling #sheetalchoudhary #Dahej #nojota #nojotahindi #in VOICE of NEW INDIA Rajkumar Mehto Rajesh Arora अं_से_अंशुमान शायरा "माही" ( पहाड़ी छोरी) Anshu Pandey Anshu writer जनकवि शंकर पाल Miss khan Shiv Narayan Saxena
read more