Find the Best wctmm Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutwct india, wct link, wct full form, wct meaning, wct tax,
Mahima Jain
"छम छम करती पायल तेरी" छम छम करती पायल तेरी, खुशियों का दीप जला गई। तू तो सीते कुछ ना बोली, तेरी छन छन, राम राम बोल गई। (पूर्ण कविता अनुशीर्षक में) "छम छम करती पायल तेरी" छम छम करती पायल तेरी, खुशियों का दीप जला गई। तू तो सीते कुछ ना बोली, तेरी छन छन, राम राम बोल गई। छम छम करती पायल तेरी,
"छम छम करती पायल तेरी" छम छम करती पायल तेरी, खुशियों का दीप जला गई। तू तो सीते कुछ ना बोली, तेरी छन छन, राम राम बोल गई। छम छम करती पायल तेरी,
read moreMahima Jain
•\गीत गाता चल ओ साथी गुन गुनाता चल/• गाने हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। चाहते ना चाहते हर दिन हमारे कान गानों को सुन ही लेते है। मेरे लिए भी गाने बेहद ज़रूरी है। मैं तो गानों के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती। गानों ने मुझे बहुत कुछ दिया है इसलिए आज मैं भी गानों अथवा गीतों को कुछ कहना चाहूंगी। (पत्र अनुशीर्षक में) मेरे प्रिय गीत, मेरी तो सुबह भी तुमसे होती है और रात भी। अरे मैंने अपने अलार्म में भी तुम्हें ही तो जगह दी है। तुम्हीं मुझे सुबह उठने का प्रोत्साहन देते हो, तुम्हीं मुझे रात को मीठी सी थपकी भी। तुम्हारे बिना मैं अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती। जब भी कोई मुझे याद करता है, उसका उनका संदेशा भी तुम है लाते हो। अरे मेरी रिंगटोन भी तो तुमसे ही है। मेरी ज़िन्दगी में सबसे पहली मुलाकात तुम्हारी छोटी बहन लोरी से हुई थी। बहुत ही प्यारी है वो। मैं जब भी रोती थी मां मुझे लोरी ही सुनती थी और मैं खुश हो
मेरे प्रिय गीत, मेरी तो सुबह भी तुमसे होती है और रात भी। अरे मैंने अपने अलार्म में भी तुम्हें ही तो जगह दी है। तुम्हीं मुझे सुबह उठने का प्रोत्साहन देते हो, तुम्हीं मुझे रात को मीठी सी थपकी भी। तुम्हारे बिना मैं अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती। जब भी कोई मुझे याद करता है, उसका उनका संदेशा भी तुम है लाते हो। अरे मेरी रिंगटोन भी तो तुमसे ही है। मेरी ज़िन्दगी में सबसे पहली मुलाकात तुम्हारी छोटी बहन लोरी से हुई थी। बहुत ही प्यारी है वो। मैं जब भी रोती थी मां मुझे लोरी ही सुनती थी और मैं खुश हो
read moreMahima Jain
•| Song Recreation |• मस्त कलंदर (है बेबी) एक पति नमक प्राणी गलती से अपनी धर्मपत्नी के खाने में कम नमक की शिकायत कर देता है। फिर क्या? बेचारे का खाना पीना सब बन्द और गाना शुरू..... (पूर्ण गीत कैप्शन में) नोट :- इस गाने के बोल के कॉपीराइट पूर्णतः मेरे यानी की © महिमा जैन के पास है। बिना इजाज़त किसी भी प्रकार से बोल का इस्तेमाल करना गलत और दंडनीय होगा।। *मस्त कलंदर* पति :- पेट दा मामला, है दिलबर हुन ना जोर है, इस पेट पर खलबली है, पेट के अंदर
नोट :- इस गाने के बोल के कॉपीराइट पूर्णतः मेरे यानी की © महिमा जैन के पास है। बिना इजाज़त किसी भी प्रकार से बोल का इस्तेमाल करना गलत और दंडनीय होगा।। *मस्त कलंदर* पति :- पेट दा मामला, है दिलबर हुन ना जोर है, इस पेट पर खलबली है, पेट के अंदर
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited