Find the Best रामनामजीवनाधार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
Rashmi Vats
Jai shree ram जय श्री राम कैसा अनमोल पल यह आया , सजी अयोध्या ,सजा सारा धाम है। कितने बरस बाद यह शुभ दिन आया , जो राम लला ने घर यह पाया है ।। राम-नाम के ध्वज फहरेगें, राम लला के गूंजेगें नारे। हर्षोउल्लास से मनेगा उत्सव, जगमग -जगमग जलेंगें दीप भी सारे।। पूर्ण श्रृगांर से शुशोभित होकर, राम लला अब विराजमान होंगें। धूप दीप से महकेगा मंदिर, भजन कीर्तन के भी स्वर गूंजेंगें। राम लला की कृपा बरसेगी, खुशियों से महकेगा घर आंगन। स्वपन हुआ हसाकार आज यह, धन्य हुआ है मानव जीवन ।। रश्मि वत्स मेरठ(उत्तर प्रदेश) ©Rashmi Vats #JaiShreeRam #अयोध्या_राम_मंदिर #उत्सव #दीपावली #रामनामजीवनाधार #राममंदिर #राम_राम_जी
Rashmi Vats
ram lalla राम नाम राम नाम जपे हर कोई । पर राम समझ ना पाया है। मर्यादा में जो हैं रहते, वही राम कहलाया है। पुत्र धर्म अपनाया जिसने, रघुकुल रीत निभाई है। अपना सर्वस्व त्याग उन्होंने, वन से प्रीत लगाई है। अयोध्या के राजा बनते बनते, जिसने वेश मुनि का पाया है । है जगत में कौन भला राम सा, जिसने अपना सर्वस्व लुटाया है। अहिल्या की पीड़ा हर कर के, उन्होंने स्त्रीत्व का मान बढ़ाया है। शबरी के झूठे बेरों को भी, प्रेम से भोग लगाया है। ऋषि मुनियों के मान में, सम्मान से शीश झुकाया है। इंसानों को ही नही अपितु , पशुओं को भी गले लगाया है। अहंकार, द्वेष की भावना को, भूलने का पाठ पढ़ाया है। ऐसे कृपालु राम की शरण में, सुग्रीव, विभीषण भी आया है। स्वयं नारायण का रुप होकर, शिव को आराध्य बनाया है। निष्ठा प्रेम से भक्ति कर, लंका का मार्ग सुझवाया है। अपनी जीत छोड़कर जिसने, रावण का शोक मनाया है । ऐसे तपस्वी राम ने, अपना धर्म निभाया है। राम योद्धा, राम तपस्वी, राम सकल गुण ज्ञाता हैं। राम चरित्र अपनाया जिसने, उसे भोग, विलास नही भाता है। रश्मि वत्स। मेरठ (उत्तर प्रदेश) ©Rashmi Vats #ramlalla #राम_राम #रामनाम#रामनामजीवनाधार
#ramlalla #राम_राम #रामनाम#रामनामजीवनाधार
read moreBharat Bhushan pathak
राम नाम को थाम ले,उत्तम ये अवलंब। चक्की जीवन की प्रबल, करते ये अविलंब।। राम नाम अनमोल ये,इसको मत तू तौल। कृपा मिलेगी जी सदा,मन से तू तो बोल।। ©Bharat Bhushan pathak #रामनामहीकेवलं#रामनामजीवनाधार राम नाम को थाम ले,उत्तम ये अवलंब। चक्की जीवन की प्रबल, करते ये अविलंब।। राम नाम अनमोल ये,इसको मत तू तौल। कृपा मिलेगी जी सदा,मन से तू तो बोल।।
#रामनामहीकेवलं#रामनामजीवनाधार राम नाम को थाम ले,उत्तम ये अवलंब। चक्की जीवन की प्रबल, करते ये अविलंब।। राम नाम अनमोल ये,इसको मत तू तौल। कृपा मिलेगी जी सदा,मन से तू तो बोल।।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited