Find the Best urdushari Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutlove shayari in urdu, urdu quotes on love, love shayari urdu, urdu shayari love, urdu quotes on life,
Neetu Sahu
तुमने कभी पढ़ा ही नही देह से आगे उसको....! स्त्री प्रेम का विषय है! ✍neetu sahu ©Neetu Sahu #urdushari #nojoto poetry #stri #dehh #prem
#urdushari nojoto poetry #stri #Dehh #Prem
read moreGulshan salmani
Tum Jo Mera Hal Puchte Ho Gulshan Abh Tumhe Kya Btaye Ke Kitna Muskil Sawal puchte Ho ©Gulshan salmani #nojoto Muskil Sawal #sadshyri #urdu_poetry #urdushari #loveshayri #mohabbatpoem #Tutedil #galibshayri #guljaarshayri #Life
nojoto Muskil Sawal #sadshyri #urdu_poetry #urdushari #loveshayri #mohabbatpoem #tutedil #galibshayri #guljaarshayri #Life
read moresaba__writes07
Tumhe lgta hai jo waisi nhi hoon, main acchi hoon magar itni nhi hoon. #Nojotoshayari#urdushari #Sabasays#shayarilover #sadshayari#hindipoem #aashiqi#hindiquotes #2linepoetry#mohabbatein #twolinesshayeri#loveyouzindagi
Ankur Navik
गज़ल उनको बस हम में सिमटना ही था, गर हमको तो उनमें मिटना ही था। ये हरी- नारंगी शतरंज की जानिब, प्यादों को अब तो पिटना ही था। सियासत वालों सियासत करो अब, शहीदों को मरना मिटना ही था। गले लगने वाले बहुत हो गये अब, यूँ साँपों को चंदन लिपटना ही था। बादल गर्जन बिजली और बारिश, तुझको तो मुझसे चिपटना ही था। जब दारू- खाना- रुपया बँटा था, सभा में भीड़ को जुटना ही था। काले घने तब तू जंगल सी उलझी, इस बंजारे को उसमें लुटना ही था। सच कहने वाले को धमकी मिली तो, अब रास्ते से उसको हटना ही था। चुनाव की वेदी थी सजी हुई तब, आवाम का बकरा तो कटना ही था। इश्क़ ने 'अंकुर' निकम्मा किया था, वो घटना नहीं दुर्घटना ही था। #gazal #love #politics #shayri #urdushari #hindikavita #poetry
#gazal #Love #Politics #shayri #urdushari #hindikavita #Poetry
read moreRizwan Khan
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा - बशीर बद्र यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे - जौन एलिया दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं - जिगर मुरादाबादी लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से - जाँ निसार अख़्तर बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर - अज्ञात अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो न छेड़ूँगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो - अमीर मीनाई एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता - जावेद नसीमी अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे मिरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले - सालिम सलीम इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते - फ़रहत एहसास तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे - क़ैसर-उल जाफ़री तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना - शकील बदायुनी तुम्हारा नाम आया और हम तकने लगे रस्ता तुम्हारी याद आई और खिड़की खोल दी हम ने - मुनव्वर राना जहाँ में होने को ऐ दोस्त यूँ तो सब होगा तिरे लबों पे मिरे लब हों ऐसा कब होगा - शहरयार यूँ तिरी याद में दिन रात मगन रहता हूँ दिल धड़कना तिरे क़दमों की सदा लगता है - शहज़ाद अहमद दिल से उठता है सुब्ह-ओ-शाम धुआँ कोई रहता है इस मकाँ में अभी - अंजुम रूमानी क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ ऐ चाँद बता किस से तिरी आँख लड़ी है - साहिर लखनवी शाम ढले ये सोच के बैठे हम अपनी तस्वीर के पास सारी ग़ज़लें बैठी होंगी अपने अपने मीर के पास - साग़र आज़मी इस क़दर भी तो न जज़्बात पे क़ाबू रक्खो थक गए हो तो मिरे काँधे पे बाज़ू रक्खो - इफ़्तिख़ार नसीम #urdushari
Rizwan Khan
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा - बशीर बद्र यारो कुछ तो ज़िक्र करो तुम उस की क़यामत बाँहों का वो जो सिमटते होंगे उन में वो तो मर जाते होंगे - जौन एलिया दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं - जिगर मुरादाबादी लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से तेरी आँखों ने तो कुछ और कहा है मुझ से - जाँ निसार अख़्तर बेचैन इस क़दर था कि सोया न रात भर पलकों से लिख रहा था तिरा नाम चाँद पर - अज्ञात अभी आए अभी जाते हो जल्दी क्या है दम ले लो न छेड़ूँगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो - अमीर मीनाई एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता - जावेद नसीमी अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे मिरे अंदर से सभी रंग तुम्हारे निकले - सालिम सलीम इलाज अपना कराते फिर रहे हो जाने किस किस से मोहब्बत कर के देखो ना मोहब्बत क्यूँ नहीं करते - फ़रहत एहसास तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे - क़ैसर-उल जाफ़री तुम फिर उसी अदा से अंगड़ाई ले के हँस दो आ जाएगा पलट कर गुज़रा हुआ ज़माना - शकील बदायुनी तुम्हारा नाम आया और हम तकने लगे रस्ता तुम्हारी याद आई और खिड़की खोल दी हम ने - मुनव्वर राना जहाँ में होने को ऐ दोस्त यूँ तो सब होगा तिरे लबों पे मिरे लब हों ऐसा कब होगा - शहरयार यूँ तिरी याद में दिन रात मगन रहता हूँ दिल धड़कना तिरे क़दमों की सदा लगता है - शहज़ाद अहमद दिल से उठता है सुब्ह-ओ-शाम धुआँ कोई रहता है इस मकाँ में अभी - अंजुम रूमानी क्यूँ मेरी तरह रातों को रहता है परेशाँ ऐ चाँद बता किस से तिरी आँख लड़ी है - साहिर लखनवी शाम ढले ये सोच के बैठे हम अपनी तस्वीर के पास सारी ग़ज़लें बैठी होंगी अपने अपने मीर के पास - साग़र आज़मी इस क़दर भी तो न जज़्बात पे क़ाबू रक्खो थक गए हो तो मिरे काँधे पे बाज़ू रक्खो - इफ़्तिख़ार नसीम #urdushari
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited