Find the Best जिदंगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutजिदंगी की राहो मे, जिदंगी की महेक, अपनि भि जिदंगी मे,
Ramkishor Azad
सुनो मैं न बहुत परेशान हूं कुछ वक्त और कुछ पल की मेहमान हूं, तुम मुझे हर वक्त समझते हो इसलिए दिल की हर बात तुम्हें बताती हूं! तुम मेरी जिंदगी में एक दोस्त के रूप में भगवान बनकर आए हों,, सुनो आपकी जिंदगी में कभी कोई गम न हो क्योंकि मैं तुम्हें अपना मानती हूं!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad #परेशान #मेहमान #जिदंगी #दोस्त #भगवान #शायरी #rsazad #treanding #Love #viral Nîkîtã Guptā Neetu rasmi Jeevan gamerz nnn
R.y
खुश रहकर गुजारो, तो मस्त है जिदंगी, दुखी रहकर गुजारो तो त्रस्त है जिंदगी, तुलना में गुजारो तो पस्त है जिंदगी, इतंजार में गुजारो, तो सुस्त है जिंदगी, सीखने में गुजारो तो किताब है जिंदगी दिखावे में गुजारो तो बर्बाद है जिदंगी, मिलती है एक बार, प्यार से बिताओ जिदंगी जन्म तो रोज होते हैं यादगार बनाओ जिदंगी ©R.y #जिदंगी
Karishmagujjar प्रेरणादायक विचार
#karishmagujjarmotivationcoaching #Motivational Life Love #karishmagujjarquote #विचार #जिदंगी
read moreVivek
तजुर्बे कहते हैं,, मोहब्बत हो परिवार हो या जान से प्यारी यारी सब पे जान लुटाने की ताकत रखना पर भरोसा और उम्मीद खुद से ज्यादा हो जाए किसी और पे तो दूर जाने की ताकत रखना !! ©Vivek #तजुर्बे हैं जिदंगी के #जिदंगी बना देंगें #
Karishmagujjar प्रेरणादायक विचार
.............. ©karishma Gujjar motivation quote #karishmagujjarmotivationcoaching #karishmagujjarquote #Nojoto #Love #alone #Life #Inspiration #humor #जिदंगी
#karishmagujjarmotivationcoaching #karishmagujjarquote Love #alone Life #Inspiration #humor #जिदंगी
read morePriyanka Rai
ये ज़िंदगी तेरे नाम किया मैंने खुद को बेनाम किया ©Priyanka Rai #City #जिदंगी #बेनाम_अल्फ़ाज़ #Nojoto #nojotohindi #nojotoofficial
#City #जिदंगी #बेनाम_अल्फ़ाज़ #nojotohindi #nojotoofficial
read moreVirender Singh
कभी कभी जिंदगी एक हारे हुए जूए की तरह लगती है, जहां सभी मोहरें आपके खिलाफ होते हैं और आप सिर्फ एक पुतले की तरह देखते रहते हैं।- वीरेन्द्र सिंह ©Virender Singh #जिदंगी
Agarwal'sArtical
मोह खत्म होते ही ड़र खतम हो जाता हैं , चाहे वो रिश्ते हो , चाहें प्यार हो , चाहें जिंदगी , " ©Agarwal'sArtical #प्यार #जिदंगी #Nojoto @Agarwal's Artical
Nisha Tiwari
हमे बहुत कुछ सीखा रही हैं, जिदंगी की मुस्किलो से लड़ना सीखा रही हूं वक्त एक सा नही होता ये सारी बाते बता रहीं हैं जिंदगी हमे उठ कर चलना सीखा रही हैं।। ©Nisha Tiwari #जिदंगी
Abhishek Trehan
एहसान है ज़िंदगी मुझ पर तुम्हारा हमनें हर साँस की कीमत चुकाई है ले देकर तूने है यही सिखाया नया दर्द ही पुराने की दवाई है आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ रही हैं,चेहरों पर लकीरें करी उम्र ने सपनों से बेवफ़ाई है आसान नहीं है खुद को समझाना गीली लकड़ी से आग सुलगाई है मन का दरिया सूख चुका है फिर भी आखें क्यूं उफ़नाई हैं कितने मौसम बदल चुके हैं किस्मत ने भी ली अंगड़ाई है हर तरफ खुशबू बिखर रही है फिर भी डाली क्यूं मुरझाई है माना है मुश्किल साथ निभाना, फूलों ने भी कांटों संग प्रीत निभाई है... © abhishek trehan #एहसान #जिदंगी #प्रीत #manawoawaratha #yqdidi #yqbaba #yqaestheticthoughts #yqrestzone