Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मिरा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मिरा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसद्दीक खान मिरासी के गीत, सदीक खान मिरासी के लोकगीत, मिराज़ का मतलब, मिरासी का मतलब, मिराज़ का अर्थ,

  • 28 Followers
  • 181 Stories

Vandana tripathi

#मिरा ख़ामोश रहना ही सही है उन्हें बातें बनानी आ गयी हैं#

read more
Alone  मिरा ख़ामोश रहना ही सही है
उन्हें बातें बनानी आ गयी हैं।। #मिरा ख़ामोश रहना ही सही है
उन्हें बातें बनानी आ गयी हैं#

theroyalwriter

RADHE RADHE

read more
हुई राधा पराई जो हुई किरशन संघ मिरा सघाई..
मिरा मिलन लगन किरशन फिर हूई राधा संघ जुदाई.... RADHE RADHE

Arshad Ansari

ग़ज़ल 
आईना तो झूठा है झूठा है मिरा चेहरा
सच बताती है दुनिया सच्चा है मिरा चेहरा

काश की समझ आता उनको भी मिरा चेहरा
है खुशी में या गम में कैसा है मिरा चेहरा

ज़ुल्मतों की रातों से बे वफा की बातों से
गुल हो जैसे मुरझाया वैसा है मिरा चेहरा

अब उतार फेकों तुम बेहाई की चादर
है बुरा तिरा चेहरा अच्छा है मिरा चेहरा

क्या खुदा की कुदरत है कैसी है यह कारीगरी
लाख चेहरे हैं फिर भी उम्दा है मिरा चेहरा

चश्म आरिजो लब की हुस्नकारी है अरशद
हो गया है हू ब हू लगता है मिरा चेहरा

अरशद अंसारी फतेहपुर की क़लम से #hindi #hindishayery #hindikavita
#aainatojhoothahaijhoothahaimirachehra
#arshadansari

Pradeep Kumar

हार्दिक शुभकामनाएं श्री कृष्णा जन्मअष्टमी की

read more
रंग जाऊ तेरे रंग में प्रभु
सावरे तेरे  रंग में
रंग जाऊ ऐसे रंग में प्रभु
बसू तेरे अंग अंग में प्रभु
बनू तो मैं तेरे प्यार का मिरा में
खो जाऊ तेरे अंग अंग में
धुन तेरे बांसुरी का मैं
धुन तेरे ऐसी की
हो गए मिरा दिवानी हार्दिक शुभकामनाएं श्री कृष्णा जन्मअष्टमी की

Anushka Verma

#UnnaoRapeCase

read more
चौकीदारों की बस्ती में मिरा घर था 
चोरों का मकान इधर मिरा उधर था ।

ज़िक़्र नहीं करता था चौकीदार भले ही 
डर  चौकीदार को मिरा भयंकर था ।
--अनुष्का वर्मा #Nojoto #Unnaorapecase

Pravin Kumar

read more
दिल का जो दुश्मन है दिल में धड़कता है
टूट चुका कंगन फिर भी खनकता है

नाम मिरा लेकर छेड़ते हैं उसको
क्यों मिरा दीवाना अबको खटकता है

मैं ही नहीं पागल उसकी जुदाई में
सुनती हूँ रातों को वो भी भटकता है।

deepali Sahu

यक़ीन तुझपे मेरा, मुझे जीना सिखाता रहा

read more
#OpenPoetry वो इक पैग़ाम तुम्हारा जाने कितना मुझे हंसाता रहा
मुझ उदास को दिलासा दिलाता रहा

चाहत तुम्हारी ख़ैर की मिरी, मुझसे दुआ पढ़वाता रहा
बैचेनियों में मिरी, ख़ुदा के क़रीब लाता रहा

तुम्हारे किसी और के हो जाने का ख़बर, मुझे रात भर जलाता रहा
उम्मी़द तेरे इश्क़ की, मुझे सब्र बंधाता रहा

टूट जाते हैं अक्सर जिस मोड़ पर, आशिक
तेरा इंतज़ार मुझे बेहतर बनाता रहा

यूँ तो मर जाते हम उसी वक़्त, नाम तेरा मेरा दिल धड़काता रहा
अंधेरों में दर्द के, तेरा सुरूर, दवा के काम आता रहा

तुमने तो दुआ नहीं पढ़ी कभी मेरे नाम की
मुहब्ब़त मिरा, हमसे सज़दा करवाता रहा

रूह मेरी हो जाती फ़ना, तेरी बेवफ़ाई पर
मिरा यक़ीन तुझपें, मेरी जान बचाता रहा

तेरा हूँ मैं, बस तेरा ही, यही सोचकर
मैं किसी और का होने से कतराता रहा....।। यक़ीन तुझपे मेरा, मुझे जीना सिखाता रहा

Pawan Sharma (p.k)

मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समाँ बदल न जाए न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए मिरे अश्क भी हैं इस में ये शराब उबल न जाए मिरा जाम छूने वाले तिरा हाथ जल न जाए

read more
नशा  मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समाँ बदल न जाए 

न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए 

मिरे अश्क भी हैं इस में ये शराब उबल न जाए 

मिरा जाम छूने वाले तिरा हाथ जल न जाए 

अभी रात कुछ है बाक़ी न उठा नक़ाब साक़ी 

तिरा रिंद गिरते गिरते कहीं फिर सँभल न जाए 

मिरी ज़िंदगी के मालिक मिरे दिल पे हाथ रखना 

तिरे आने की ख़ुशी में मिरा दम निकल न जाए 

मुझे फूँकने से पहले मिरा दिल निकाल लेना 

ये किसी की है अमानत मिरे साथ जल न जाए मैं नज़र से पी रहा हूँ ये समाँ बदल न जाए 

न झुकाओ तुम निगाहें कहीं रात ढल न जाए 

मिरे अश्क भी हैं इस में ये शराब उबल न जाए 

मिरा जाम छूने वाले तिरा हाथ जल न जाए

Shashikant Kendre

यह कवी कवयित्री का खेल पूरणा हैं तूझ में मिरा ओर मुझमें कबीर का बसेरा है.... शशी केंद्रे #कविता #कवि #कवयित्री  #कबिर #मिरा #nojoto

Vikas Baghel

खाली बैठा हूं तो हिसाब करने लगा
कैसे अदा करुगा कर्ज तिरा,
मिरा पास मिरा कुछ भी नही
सब कुछ तो दिया है तिरा !!

           



      

         
                       vīkas bàghél #khalibaithahu#vikassinghbaghel
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile