Find the Best मोड़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutमुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी, उस मोड़ से भी हम गुजरे, उस मोड़ से जाते हैं, उस मोड़ से शुरू करें लिरिक्स, उस मोड़ से शुरू करें,
Manju kushwaha
White मोड़ देखो जिंदगी का, यार यह कैसा मिला है l याद तेरी संग है पर है तुझी से फ़ासला ll ©Manju kushwaha #मोड़
M@nsi Bisht
पता नहीं कसमकस है मोड़ की। जब पता है कि जाना किस ओर है।। ©M@nsi Bisht #मोड़
TAHIR CHAUHAN
चलो माना मूंह मोड़ भी लोगी। हमको तन्हा छोड़ भी दोगी। पर क्या तन्हा जी पाओगी तुम। या रिश्ता नया बनाओगी तुम। जैसे मैं ने तुम से निभाई। क्या किसी से निभा पाओगी तुम। ताहिर।।। ©TAHIR CHAUHAN #चलो#माना#मुंह#मोड़#भी#लोगी
Poonam
कभी कभी अंजान राहों पर चलते हुए जिंदगी उस मोड़ पर आकर खड़ी हो जाती है जहां से ना हम कदमों को आगे कर पाते हैं ना ही कदम पीछे ले पाते हैं ©Poonam #जिंदगी #कदम #मोड़
Poonam
जिंदगी की रफ्तार तेज क्या हुई.. नए दौर में सब शामिल हो गए.. किसी ने हमसे न पूछा.. हम क्यों पीछे रह गए.. अपने हिस्से की तमाम जिम्मेदारियों को निभाते हुए.. थोड़े कंधे झुके.. थोड़ी कमर हमारी झुकी.. आंखों से सब कुछ अब धुंधला हुआ.. इस तरह कदमों का लड़खड़ाना भी लाज़मी हुआ.. आज, इस मोड़ पर हम भी एक सहारा चाहते हैं.. तुम्हारे कदमों से अपनी रफ्तार मिलना चाहते हैं.. ©Poonam #सहारा #जिम्मेदारियां #मोड़ #रफ्तार
#सहारा #जिम्मेदारियां #मोड़ #रफ्तार
read more#Lifechanger
तुम हमसे मात खाओगे हम तुम्हे मात देंगे। हर वक्त हर मोड़ पर, अपने काम से नहीं अपने किरदार से । ©#Lifechanger #मात #किरदार #मोड़ #वक्त #समय #हालात
Balwant Mehta
जिंदगी की कला सीख लो हर मोड पर हसना सीख लो आफ़त से लडना सीख लो सबके साथ चलना सीख लो। ©Balwant Mehta #walkalone #जिंदगी #मोड़ #हंसना
#walkalone #जिंदगी #मोड़ #हंसना
read morePoonam
जिंदगी की राहों में बहुत मुश्किलों भरा वो मोड़ होता है जब समझौता अपने उसूलों से करना पड़ता है ©Poonam #राहों #मुश्किलों #उसूलों #मोड़
#राहों #मुश्किलों #उसूलों #मोड़
read moreRabindra Kumar Ram
" इस ख़्याल से तुम वाकीफ कब होंगे , मेरे आरज़ू जुस्तजू के साकी कब होंगे , मुहब्बत ना भी मिले तो कोई बात नहीं , इस सफर के उस मोड़ तक साथी कब होंगे . " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram " इस ख़्याल से तुम वाकीफ कब होंगे , मेरे आरज़ू जुस्तजू के साकी कब होंगे , मुहब्बत ना भी मिले तो कोई बात नहीं , इस सफर के उस मोड़ तक साथी कब होंगे . " --- रबिन्द्र राम #ख़्याल #वाकीफ