Find the Best उस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about'किसी की जिंदगी सिर्फ दो वजह से बदलती है, एक कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी में आ जाये, दूसरा कोई बहुत खास इंसान उसकी जिंदगी से चला जाये।', जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता, जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना, क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।, कोलकाता शहर में rickshaw puller है, वो व्यक्ति जो रिक्शा में बैठा है और रिक्शा जो पुल कर रही है, वो उसकी प्यारी बेटी है, जिसने उनकी इस कमाई से पढ़ाई करके current ias topper बनी है। उस प्यारी बेटी ने अपने इस सफलता पर अà¤, मेरा और उस चाँद का मुकद्दर एक जैसा है वो तारों में तन्हा है और मैं हजारों में तन्हा, कलम की जो जगह थी वो वही है पर उसका नाम तक बाकी नहीं है,
Rajshi Raj
पता हैं कभी भी न उस इंसान को मत खोना जिसने तुम्हारे वक्त की इज्जत की हो । तुम्हारे Bussy Shedule को समझता हो और तुम्हारा हर वक्त इंतजार किया हो । समझ रहा हो तुम्हें , तुम्हारी बातों को , और तुम्हारे ज़ज्बात को । उसे चाहिए तो तुम्हारा बस 5 min जिसमे वह यह जान सके कि तुम ठीक हो तुम्हें कोई दिक्कत तो नही हैं और ये बता सके कि वह तुम्हारा इंतजार कर रहा हैं । इंतजार कर रहा हैं कि कब तुम ये बोलोगें "मैं सिर्फ तुम्हारा हूं" । कभी नही खोना उस इंसान को जो तुम्हारी कदर कर रहा हों । ©Rajshi Raj #achievement #नही #खोना #उस #इंसान #को
kv vlogss
#एक_Din ☝ अपनी भी Entry 🚶♂ शेर जैसी #होगी, 😎ओर #उस Din 📆 शोर कम 😌 और #खौफ_ज्यादा होगा ।। 😏😎 ©Kartik Singh #AkeleBaitha
Azaad Pooran Singh Rajawat
"उस फूल की तरफ़ क्या हाथ बढ़ाना जिस फूल में मधु मोहब्बत का उन्माद नहीं हम तो ठहरे आशिक भंवरे मधु पान के बिना हमारी पल भर की उड़ान नहीं मजा मिल नहीं सकता उस मोहब्बत में जो मोहब्बत दिल से आजाद नहीं।" ©Azaad Pooran Singh Rajawat #sunflower #उस फूल की तरफ़ क्या हाथ बढ़ाना#
#sunflower #उस फूल की तरफ़ क्या हाथ बढ़ाना#
read moreHARSHIT369
वो मुझे ले जा रहे है अन्धेरे से उजाले की ओर घने अन्धेरे से होते हुए प्रकाश की ओर, मेरा मार्गदर्शन करते हुए मेरा हाथ पकड़े हुए.. मै दोड़ता हुआ जा रहा हूं उनके साथ, सुबह के 4 बजे करीब,मेरे प्रभू... कोई नही यहां मुझे समझने वाला कूंकी मै दुनिया को नई दिशा दिखाता हूं शायद लोगो को उनकी असलियत समझाता हूं शायद इसलिये वो मुझसे खुश है शायद, अनुमान हुआ मुझे,यही शायद..!! ©Shreehari Adhikari369 #उस दिन वो सुबह # किस्से
#उस दिन वो सुबह # किस्से
read moreHARSHIT369
शायद कोई दूर से देख रहा है मुझे, ना जाने क्यूं एसा लग रहा है मुझे जरा आप भी देख लो उन वादियों की तरफ. ये सच है या झूठ,चेक करके बताओ मुझे..!! ©Shreehari Adhikari369 #उस तरफ देखो
#उस तरफ देखो
read moreRajesh Kumar
उसने कहाँ माँ को छोड़ दो, ❤दिल ने कहाँ उसे छोड़ दो, माँ बोली बेटा क्या हो रहा है, बेटा बोला माँ इंसाफ हो रहा है, माँ बोली तेरा घर टूट जायेगा, बेटा बोला की माँ तुझसे टुटा तो मेरा रब रूठ जाएगा, माँ बोली की यह कोई बात नहीं होती, बेटा बोला की माँ सुन ले की तुझसे बढ़कर किसी की औकात नहीं होती। ©Rajesh Kumar #उस ने कहाँ माँ
#उस ने कहाँ माँ
read morepraveen
#प्यार हमारा💘 #अधूरा नही😍 रहेगा… #हम मिलेंगे, इस #जहाँ🌏✖️ नहीं तो #उस जहाँ✔️🌏... ©praveen #mela #cute #fog #Sa
Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel3.Mishra)
फक्र किया करो हर उस दुआ का, जो तुम्हारी हिफाजत, खुशियों के लिए कुबूल हुई, नापाक नजरें जो थी तुम्हे घूरे, वो आज इस सरजमीं से दूर हुई©✓ ©Neel Lokesh Mishra #walkingalone #फक्र #किया #करो #हर #उस #दुआ #का