Find the Best काजल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutआंखों में काजल है, दिल जिद्दी है काजल, मेरी आंखों में काजल, राघवानी काजल की, आख्या का ये काजल,
'मनु' poetry -ek-khayaal
Poonam
वो हर रोज घंटो समय लगाकर खुद को संवारती है... बड़ी_बड़ी आंखों को गहरे, काले रंग के काजल से भरती है... उसका पहनावा हो या श्रृंगार सबकुछ उसकी कुलीन प्रतिष्ठा का प्रमाण है.... उसकी मुस्कान क्यूं फिकी है.... इसपर कभी किसी की नजर नहीं जाती.... हां....मिला भी तो बहुत कुछ है उसे..... एक व्यक्ति का नाम और उसकी दौलत.... जो होठों पर मुस्कुराहट दे ना दे लेकिन उसकी उदासियों को जरूर ढक देता है.... ©Poonam #श्रृंगार #काजल #Nojoto #nojotohindi
Richa Dhar
आँखों में काजल लगा के यूं आँसूं बहाना अच्छा नहीं,, दर्द को अपने अंदर ही रखो,यूं जज़्बात बहाना अच्छा नहीं। तुम तो रो के कर लेते हो,अपना मन हल्का, मगर किसी और के दिल को यूं चीर डालना अच्छा नहीं। तुम्हारी आँखों का काजल मेरी हर बला टाल देता है, अब आँसूं बहाकर काजल धो डालना अच्छा नहीं। ©Richa Dhar #काजल
Poonam
आंखें जो छलकी चुपके से काजल बह गया धीरे से कुछ इस तरह पर्दा हट गया महफिल में लबो की झूठी मुस्कुराहट से ©Poonam #पर्दा #महफिल #काजल #झूठी_मुस्कुराहट
#पर्दा #महफिल #काजल #झूठी_मुस्कुराहट
read moreविवेक कुमार
ये आंखों का काजल बता रहा है, घटाओं से दोस्ती करके, लड़कों पे बिजली गिराने की साजिश हो रही है। ©Vivek Kumar #काजल
Alok krishya
तेरे दायरे के दरमियां तेरे काजल लगी आंखों को ताक़ता स्याह कर रहा कोई खुद को नज़रे करम कर,नज़रे करम कर।। ©Alok krishya #walkalone #काजल
Satyam Madhuraj
#काजल . . . . मेघा नही बादल बना के मुझकों। तेरे इश्क़ में पागल बना के मुझको।। है इतनी मोहब्बत की मैं ही मैं दिखूंगा।
read moreManjul
नाराज़गी हमसे इस तरह जताती हैं वो.. मिलते हैं जब काजल नहीं लगाती है वो... ©Manjul Sarkar #नाराजगी #काजल #मिलना #जताना #हिंदी #हिंदी_कोट्स_शायरी #हिंदीदिवस
#नाराजगी #काजल #मिलना #जताना #हिंदी #हिंदी_कोट्स_शायरी #हिंदीदिवस
read moreDr. Vishal Singh Vatslya
वो लगाती थी आंखों में काजल, मुझे कहीं जमाने की नज़र ना लगे... सुना है आजकल उसकी आंखों में हम खटकने लगे हैं... "वात्सल्य " ©Dr Vishal Singh Vatslya #lost #काजल #आंखें #लव❤ #वात्सल्य_एक_अनकहा_एहसास #vatslya_ek_ankha_ehsas