Find the Best asar Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutduaon ka asar shayari, asardar meaning in hindi, asardar totke in hindi, asaram jokes in hindi, modi and asaram,
anshu hathrasi
White असर है रात का या तेरी बात का असर है तेरी आँखों का ये असर है मेरी साँसों का. के मोहब्बत होने लगी है तुमसे और ये भी न जाने कब से. ©anshu hathrasi #goodnightimages #asar #poem #Poetry #Shayari #status
#goodnightimages #asar #poem Poetry #Shayari #status
read moreAnjana Jain
ग़ज़ल ज़रा बचके रहना हमारे असर से, नज़र मिल न जाए कहीं इस नज़र से। सभी के दिलों से बहुत खेलते हो, कभी तो डरो उस ख़ुदा के कहर से। छुपे भेड़ियों से सहमती है बेटी, नज़र आ रहे लोग अब जानवर से। बहुत भागते हो उम्मीदों के पीछे, कि मिलता है सबकुछ मगर इक सबर से। नहीं दिल ये करता कि मुड़कर भी देखें, बड़े खाए धोखे तुम्हारे शहर से। अजब सी है रंगत, हंसी भी लबों पर, महकता है आंगन किसी की ख़बर से। पिलाई गई मै’ निगाहों-निगाहों, मुझे है खुमारी उसी के असर से। बढ़ी दिल की धड़कन ये मुझको बताती, गुज़र कर गए वो अभी ही इधर से। ©Anjana Jain #gazal #romentic #Shayari #poetess #lovegazal #asar
#gazal #romentic Shayari #poetess #lovegazal #asar
read moreSam
पीला गुलाब हो कि वो नीला गुलाब हो लेकिन कोई तो हो जो तुम्हारा जवाब हो आओ कि फिर से लौट चलें कालिजों में हम मिलने का तुमसे फिर से बहाना किताब हो तुमसे नशीली चीज़ कोई दूसरी नहीं दौलत हो या रसूख़ हो या वो शराब हो मुझको तुम्हीं बताओ कि क्या हो मेरे लिए तुम रंग हो महक हो धनक हो कि ख़्वाब हो क़िस्से, कहानी और किताबों को क्यों पढ़ूँ जब मेरे हर सवाल का बस तुम जवाब हो नाकामयाब इश्क़ का भी अपना है मज़ा अच्छा नहीं है इश्क़ सदा कामयाब हो खेला है तुमने आँख मिचौली का खेल जब ऐसे में क्यों 'असर' की न नीयत ख़राब हो ©Sam #Asar