Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best MANVENDRA Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best MANVENDRA Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about manvendra singh wife, manvendra singh gohil net worth, manvendra singh ias, manvendra singh 880, manvendra pratap singh,

  • 3 Followers
  • 22 Stories

मानवेन्द्र सिंह

मानवेन्द्र सिंह

मानवेन्द्र सिंह

जरा सी हवा चली,उसकी याद आ गयी
जैसे जून की दोपहर में बरसात आ गयी
©मानवेन्द्र #MANVENDRA 

#RaysOfHope

मानवेन्द्र सिंह

शब्दो को उलझा कर,बातो को मोड़ देती है
खुद हँसकर जाती है,मुझे रोता छोड़ देती है
©मानवेन्द्र #MANVENDRA 

#alonesoul

मानवेन्द्र सिंह

#MANVENDRA

read more

मानवेन्द्र सिंह

जिस प्रकार बीज को वृक्ष बनाने के लिए मिट्टी,पानी एवम खाद की जरूरत होती है,उसी प्रकार ज्ञानवर्धन के लिए चर्चा,परिचर्चा एवम संवाद की जरूरत होती है।।
©मानवेन्द्र #manvendra

#reading

मानवेन्द्र सिंह

कान्हा तेरे बिन मेरे सारे काम आधे है
दिल मे मेरे तू बसे,होठों पर राधे राधे है।।
©मानवेन्द्र सिंह #MANVENDRA 

#Janamashtmi2020

मानवेन्द्र सिंह

बीते जमाने में क्या मोह्हबत थी
दिन बन जाता था उसका एक नजर दिख जाना

हाय वो उसका खिड़की पर आना
हल्के से मुस्कुरा कर नजरें झुकाना

इशारों इशारों हर बात बताना
लब न खुलते फिर भी सब कह जाना

आंखों से उसका गुस्सा दिखाना
कान पकड़ू, फिर उसका मुस्कुराना

बीते जमाने में क्या मोह्हबत थी
दिन बन जाता था उसका एक नजर दिख जाना

किसी को ग़र गुजरता देख लू गली में
साईकल की चेन उतारकर उसे फिर से चढ़ाना

जाने पहचाने हुए,तो नमस्ते कहकर
दोस्त के साथ वहां से थोड़ा आगे बढ़ जाना

सबका एक ऐसा दोस्त हुआ करता था
गलती होने पर भी, उसका सबसे भीड़ जाना

बीते जमाने में क्या मोह्हबत थी
दिन बन जाता था उसका एक नजर दिख जाना

आज वाट्सअप और फेसबुक पर इजहार होता है
बीत गया वो चिट्टी वो लव लेटर का जमाना

फोन नही थे तब,मुलाकातें ऐसी ही होती थी
दूर से ही देख देख कर आंखों से बाते  होती थी
©मानवेन्द्र सिंह #nostalgia
#manvendra
#nojoto
#olddays
#oldmemories
#love

मानवेन्द्र सिंह

लाल जोड़े में....संवर कर
जब वो मेरे.......घर आया
तारे रह गए....आसमान में
और चाँद जमीन पर आया
©मानवेन्द्र सिंह #nojoto #pyar #love #beutiful #manvendra

#Moon

मानवेन्द्र सिंह

मन करता है सवाल
अच्छे और बुरे का
मन करता है सवाल
अपने और पराए का
मन है क्या
ये मेरा अपना है
या किसी और का
मैं क्यों नही सुनता मन की
कभी मेरा लगता है
कभी लगता किसी और का है
है क्या ये मन,जिस पर जोर नहीं
नही नही मन में बुद्धि नही है
वो फिर भी कैसे सोचता है
सारे सवाल के जवाब में
अपना फायदा दिमाग की तरह
क्यों नही देखता
क्या है मन,क्यों है
दिमाग है तो सिर्फ 
उससे ही क्यों नही सोचते
जानते है क्यों 
क्यों की मन में द्वेष नही 
मन में ईर्ष्या नही
मन अपना फायदा नही देखता
मन में न्यायिक व्यस्था है
जो सच और झूठ से अवगत करता है
इसलिए कहते है मन से सोचने वाले
कभी गलत नही होते।।
©मानवेंद्र सिंह #Nojoto #Man #Heart #MANVENDRA #Love 

#Art
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile