Find the Best बेपनाह_मोहब्बत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutछोटी सी दुनिया मोहब्बत की है मेरे पास lyrics, पहली बार मोहब्बत की है फिल्म, पहली बार मोहब्बत की है, जा रही है मोहब्बत की मय्यत, पेहली बार मोहब्बत की है,
Pushpa Rai...
तुम जरूरी बन गए हो सांस लेने से भी ज्यादा तुम जरूरी बन गए हो जीते थे अब तक तन्हा अकेले अब साथ तुम जरूरी बन गए हो सफर इतना मुश्किल न था कल भी पर अब तुम हमसफर हमकदम जरूरी बन गए हो माना की हमारे बीच दूरियां बहुत है मगर दिल के लिए तुम धड़कन जरुरी बन गए हो तुम्हारा मासूम चेहरा एक पल नजरों से हटता नहीं हमारे जीने के लिए तुम्हारा हर पल साथ जरूरी बन गए हो हमने माना की जिंदगी बेहद खूबसूरत है मगर इसमें रंग भरने के लिए तुम जरूरी बन गए हो ©Pushpa Rai... #तुम_और_मैं #बेपनाह_मोहब्बत #हिंदी_कोट्स_शायरी #नोजोटो #नोजोटोहिंदी
Pushpa Rai...
बंद आंँखों से भी हम तुम्हें देख लेते हैं इन आँखों में तस्वीर जो बसा रखी है हमने तुम्हारी ©Pushpa Rai... #बेपनाह_मोहब्बत #तस्वीर #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #हिंदी_कोट्स_शायरी
Pushpa Rai...
सिर्फ तुम मेरी हर सांस में तुम मेरी हर बात में तुम मेरी हर धड़कन में तुम मेरी हर सुबह,मेरी शाम में तुम मेरी हर याद में तुम बारिश की बूंदो में तुम सूरज की किरणों में तुम भंवरो की गुंजन में तुम चिड़ियों की चहचाहट में तुम कल-कल करते झरनों में तुम महकती हवाओं में तुम मेरे हर एहसास में तुम मेरी सुबह की पहली सोच और रात की आखिरी याद में सिर्फ और सिर्फ तुम ©Pushpa Rai... #सिर्फ_तुम #बेपनाह_मोहब्बत #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोशायरी #हिंदी_कोट्स_शायरी
Pushpa Rai...
जब भी कोई ख्याल आता है तू रूबरू होता है मेरे काबिले तारीफ है मोहब्बत मेरी कि हमसे बिन उनके एक पल रहा नहीं जाता ©Pushpa Rai... #ख्याल #बेपनाह_मोहब्बत #रूबरू_है_जिंदगी #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #हिंदी_कोट्स_शायरी
Pushpa Rai...
सिर्फ तुम मेरे दिल का चैन रातों की नींद दिल का करार सिर्फ और सिर्फ तुम ही तो हो तुम सांसों में तुम ख्यालों में तुम ख्वाबों में सिर्फ और सिर्फ तुम ही तो हो दिन के उजाले में रात की खामोशी में मेरे आस-पास सिर्फ और सिर्फ तुम ही तो हो ©Pushpa Rai... #सिर्फ_तुम #बेपनाह_मोहब्बत #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #हिंदी_कोट्स_शायरी
Pushpa Rai...
ए चिराग रोशन है,रोशन रहेगा दिल में मेरे मुहब्बत है तुम्हारे लिए जिसकी लौ हमेशा जलती रहेगी चाहे मिलो हो दूरियां हमारे बीच दिलों में नजदीकियां हमेशा रहेगी ©Pushpa Rai... #रोशनचिराग #बेपनाह_मोहब्बत #दूरियाँनज़दीकियाँ #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #हिंदी_कोट्स_शायरी
Pushpa Rai...
हमारी मोहब्बत की हद ना पूछो हम तुम्हें उस हद तक मोहब्बत करते हैं जिस हद तक तुम कभी सोच भी नहीं सकते ©Pushpa Rai... #मुहब्बत #बेपनाह_मोहब्बत #नोजोटो #हिंदी_कोट्स_शायरी
#मुहब्बत #बेपनाह_मोहब्बत #नोजोटो #हिंदी_कोट्स_शायरी
read morePushpa Rai...
तुम्हारे साथ की खासियत खामोश भी रहे तो बातें पूरी हो जाती है तुम मे,तुम से,तुम पर,तुम्हारे साथ रहकर मेरी दुनियां पूरी हो जाती है ©Pushpa Rai... #साथतुम्हारा #यादगार_पल #बेपनाह_मोहब्बत #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोशायरी
Pushpa Rai...
तुमसे वो पहली मुलाकात आज भी पहली सी ही लगती है ना तुम बदले,ना हम बदले ना बदली हमारी बातें आज भी एक दूसरे के लिए दिल से एक दूजे के लिए हैं हम ना तुम्हारी वफा में कोई कमी ना हमारी चाहत में कोई कमी ©Pushpa Rai... #तुमसे वो पहली मुलाकात आज भी पहली सी ही लगती है...!!💓 #बेपनाह_मोहब्बत #सिर्फतुम #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोकोटस #हिंदी_कोट्स_शायरी
#तुमसे वो पहली मुलाकात आज भी पहली सी ही लगती है...!!💓 #बेपनाह_मोहब्बत #सिर्फतुम #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोकोटस #हिंदी_कोट्स_शायरी
read morePushpa Rai...
वो मेरी जिंदगी का खूबसूरत फूल है जिसे मैंने कभी मुरझाने नहीं दिया जिसकी सुगंध मेरे जीवन को हर पल पल-पल महका रही है उसका मेरी जिंदगी में आना ईश्वर की बेहद खूबसूरत नियामत है वो मेरी दुआओं की खूबसूरत ताबीर है ©Pushpa Rai... #बेपनाह_मोहब्बत #सिर्फतुम #नोजोटो #नोजोटोहिंदी #नोजोकोटस #हिंदी_कोट्स_शायरी