Find the Best भईया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutभईया के लिए शायरी, भईया तेरे अँगना की, भईया पर शायरी, भईया का अर्थ, भईया in english,
_sa _anjh
Juniors से हम seniors हो गए। Half pant और skirt से , trousers और कुर्ते में आ गए। अब तो सब हमको दीदी भईया कहने लगे और one-hand-distance वाली row को हम कब का पीछा छोड़ चुके।। DM की दी गई छुट्टियां हमारे लिए worthless हो गई। चलो अब pen निकाल लो pencil की अब उमर निकल गई।। ©_sa _anjh #Juniors से हम #seniors हो गए। #Half pant और #skirt से , #trousers और #Kurte में आ गए। अब तो सब हमको #दीदी #भईया कहने लगे और one-hand-distance वाली row को हम कब का पीछा छोड़ चुके।। DM की दी गई छुट्टियां हमारे लिए worthless हो गई।
Rameshwar Singh Nishad
*एक और हिस्सा है प्रेम जताने* सरल शब्दों में कहता हूँ, प्राउड वाले फील में कहता हूँ, हर-एक शब्द की पकड़ से कहता हूँ, विश्वास था उसे मुझे पर, तभी उसने बड़े प्यार से भाई कहा थाl तभी तो मुझे बड़ा वाला प्राउड फील होता हैl जब कोई लड़की मुझे राम भईया कहती हैl सरल शब्दों........ मैं भी उसका यकीन बन जाता हूँ, निषाद हूँ इसीलिए विश्वास करता हूँl तभी तो मुझे बड़ा वाला प्राउड फील होता है, जब कोई लड़की मुझे राम भईया कहती हैl सरल शब्दों मे........... ना भूल करता हूँ, ना ही भूल जाता हूँ, तुम्हारे विश्वास के लिए हर तरह यकीन करता हूँ, इसी लिए तुम्हें अपनी रचना समर्पित करता हूँl तभी तो मुझे बड़ा वाला प्राउड फील होता हैl जब कोई लड़की मुझे राम भईया कहती हैl सरल शब्दों....... तुम्हारा प्यारा-सा भाई *एक और हिस्सा है प्रेम जताने* सरल शब्दों में कहता हूँ, प्राउड वाले फील में कहता हूँ, हर-एक शब्द की पकड़ से कहता हूँ, विश्वास था उसे मुझे पर, तभी उसने बड़े प्यार से भाई कहा थाl तभी तो मुझे बड़ा वाला प्राउड फील होता हैl
*एक और हिस्सा है प्रेम जताने* सरल शब्दों में कहता हूँ, प्राउड वाले फील में कहता हूँ, हर-एक शब्द की पकड़ से कहता हूँ, विश्वास था उसे मुझे पर, तभी उसने बड़े प्यार से भाई कहा थाl तभी तो मुझे बड़ा वाला प्राउड फील होता हैl
read moreSita Singh
ननद-भाभी भाभी -"कौन रंग मोतिया, कौन रंग मुंगवा कौन रंग ननदी तोरे भईया" ननद -"लाल रंग मोतिया, सब्बुज रंग मुंगवा, की गेहुआ रंग भौजी मोरे भईया"(2) ननद -"कौन रंग हिरवा, कौन रंग सोनवा, की कौन रंग भौजी तोरे नन्दोईया" भाभी -"सफ़ेद रंग हिरवा, पियर रंग सोनवा, की दूधिया रंग ननदि मोरे नन्दोईया"(2) (पहले ननद भाभी का ऐसा प्यार होता था) ~सीता सिंह
Meri_aawaaz13_sath
"मेरी छोटकी" भईया की बहन नहीं carbon copy है मेरी छोटकी! भईया कि साँस जीने का सहारा है मेरी छोटकी। मम्मी वाला प्यार पापा जैसी समझदारी और भईया के गुस्से का एक Complete package है मेरी छोटकी! इसलिए तो कहता हूँ कि इस राखी के गरीमा को हमेशा बनाये रहूँगा बहन, जो वादा किया तुझसे उसे मर के भी निभाऊँगा मैं; बस तुम्हारी एक मुस्कान के लिए दूनिया से लड जाऊँगा मैं! तुम ऐसे ही हँसती-मुस्कुराती रहो इसके लिए कुछ भी कर जाऊँगा मैं! भगवान ने दिया है जो ये अनमोल तोहफा हम भाईयों को, उसे कभी कोई आँच तक नही आने देंगे हम; तुम्हारी सिर्फ एक मुस्कान के लिए कुछ भी कर जायेंगे हम! #rakshabandhan #bahanBhai
Sushmita singh uff guggu
मेरे राखी का डोर कभी हो ना कमजोर भईया देदो कलाई बहन आई हैं कितना रिश्ता है पावन महीना भी सावन भईया खालों मिठाई बहन लाई है भईया देदो कलाई बहन आई हैं.. ##भईया देदो #कलाई #बहन #आई हैं...
Saurabh Verma
Natural Morning सुन लो भईया, बात पते की, करो नियंत्रण, जनसंख्या पे, पाओ बेहतर तरक्की, लाओ जीवन मे खुशहाली, बढ़े रोजगार के अवसर, सबके पास हो अपना घर, सुन लो भईया, बात पते की....✍️
Nikhil Sah
बात कहत है तबकी भईया, जब कानपुर में रहते थे, दही जलेबी और इमर्ती बड़े चाव से खाते थे, बकलोली की हद नहीं थी, भौकाल मचाएं रखते थे, गंगा किनारे बैठ के हम तो चौरसिया का पान चबाए रहते थे। कभी लभेड में तो कभी भईया कांटप लगाते रहते थे, बात कहत हैं तब की भईया, जब कानपुर में रहते थे। #Kanpur