Find the Best _ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
*#_@_#*
White मैने गढ़ लिया है जीवन का नया स्वप्न तुम्हारे या संसार की कल्पना से बिल्कुल अलग सच भी करूंगी उसे एक दिन तुम्हारे कथ्य को सत्य या असत्य करने के लिए नहीं न ही बदलने के लिए समाज के नजरिए को बल्कि जीवंत रखने के लिए अंतर की कविता को निखारने के लिए प्राणों के दर्पण को एक दिन कमांऊंगी मैं बहुत सारे पैसे संहेजूंगी क ई सारी सुंदर डायरियां बहुत सी किताबें बनाऊंगी एक ऐसा घर जिसमें होंगे मेरे सारे दोस्त! और उनमें रहेंगे शामिल मेरे पसंदीदा सारे पौधे सारे वृक्ष! सभी क्यारियों में लहराऊंगी मै ही जल की स्वछंद धारा में हर बार वसंत में मैं खिलूंगी सुंदर गुलमोहर के फूलों की तरह और वसंत के अंतिम दिनों में रखूंगी सेमल के फूलों की तरह धैर्य मुस्कुराऊंगी अपनी वीरानी के क्षणों में भी या फिर रहूंगी भिन्डी के अद्भुत फूलों के रूप में फलित करूँगी जीवन का सुंदर उदाहरण ........ ...... ©*#_@_#* #स्वप्न
*#_@_#*
White कहाँ मुमकिन है तेरी अंजुमन से लौट आना झूठ ही झूठ, झूठ -झूठ झूठ मुस्काना ©*#_@_#* #sad_qoute
*#_@_#*
White एक अंधेरा जो ज़हन में बहुत गहरा सा है एक उजाला जो तुम्हारी तरफ से आता है ©*#_@_#* #sad_quotes
*#_@_#*
White मुझको किसी से कोई शिकायत नहीं रही ऐसा नहीं रहा कि मोहब्बत नहीं रही अब आरजू के दायरे कम कर लिए मैंने यूँ भी नहीं कि कोई भी हसरत नही रही _अभिलाषा "स्नेह" .... ©*#_@_#* #sad_qoute
*#_@_#*
White मेरे वजूद से ये भी तो नहीं हो पाया मन ये शिद्दत से कभी कभी भी तो नहीं रो पाया एक अफसोस है ताउम्र रहेगा शायद! तुमको मुझपर कभी यकीन नहीं हो पाया,, ...... ©*#_@_#* #love_shayari
*#_@_#*
White खुदी जिन्दगी की तलाश कर न नजर को ऐसे उदास कर हुआ क्या किसी से गिला न कर यही ठीक है कि मिला न कर ...... ©*#_@_#* #GoodNight
*#_@_#*
White मैंने किताबें पढ़कर लिखना नहीं सीखा मुझे ज़िन्दगी ने दिए हैं तओहफे में ये उनवान _अभिलाषा "स्नेह" ...... ©*#_@_#* #Sad_Status
*#_@_#*
Nature Quotes तुम कहते हो कि अब तुम इन सब में स्वयं को उलझाना नहीं चाहते,, तुम कहते हो कि तुम्हारे घर वाले जिसे चयनित करेंगे तुम्हारे लिए, वही उचित होगा और तुम उस अपरिचित के साथ खुश रहोगे, लेकिन मैं! मैं क्या करूंगी, मैं अगर तुम्हारी तरह सबकुछ स्वीकार करने का प्रयास भी करूंगी, तो क्षण भर में मृतप्राय हो जाऊंगी मैं किसी का चयन नहीं कर सकूंगी, मैं अपनी अंतरआत्मा की मृत्यु कैसे देख सकूंगी तुम कहते हो मेरा प्रेम भ्रम मात्र है, वह प्रेम नहीं केवल एक मन:स्थिति है, मैं ये सब नहीं जानती, मैं जानती हूँ तो केवल इतना कि तुमसे आगे बढ़ जाना मेरे लिए संभव नहीं,, अं ©*#_@_#* #NatureQuotes