Find the Best जिंदगी_और_जंग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutजिंदगी की यही रीत है lyrics in hindi, से मेरी जिंदगी में शामिल है सॉन्ग, से मेरी जिंदगी में शामिल है, चार दिन की जिंदगी चार दिन का मेला है, जिंदगी की यही रीत है अनिल कपूर का गाना,
Dil Shayar badnaam
कभी कभी बिखरजाने का दिल करता है, सब कुछ छोड़ कहीं दूर जाने का दिल करता है, जिंदगी कितना भी सताने वाली ही सही, बस इससे जीत जाने का दिल करता है। ©Dil ki baat #WoNazar #Jindagi #दिल_की_कलम_से #दिल_का_दर्द #दिल_की_आवाज़ #दिल_कि_बात💓 #दिल_ए_दर्द #दिल_का_दर्द_शब्दों_में_बयाँ_करें_तो_करें_कैसे_ #जिंदगी_का_सफर #जिंदगी_और_जंग
Andy Mann
दब के मर जाओगे जवाबों में कभी पूछना मत 'जिंदगी' क्या है।। ©Andy Mann #जिंदगी_और_जंग
निम्मी की कलम से
जिंदगी का इतना खौफ है कि साए से भी डरते हैं हम। जिंदगी जीने के लिए मिली थी और रोज रोज मरते हैं हम। ©शब्दकार निम्मी #जिंदगी_और_जंग
Raj Guru
यूँ ही जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं यारों, वरना हम तो दुश्मनों को भी अकेला महसूस होने नहीं देते..!! ©Rajendra Prasad Dohare #जिंदगी_और_जंग
Hirdesh Gaur ($h@ñ....!)
कुछ अपनों ने साजिश की थी, माफ़ करना..... जिनको अपना समझा था..... कुछ अपनों ने साजिश की थी, हमको बदनाम करने कि.... वो समझे थे, तमाशा होगा मैने चुप रहे कर, माहौल बदल दिया....! ©Hirdesh Gaur ($h@ñ....!) #judgemental #जिंदगी #जिंदगी_और_जंग #findingyourself
#judgemental #जिंदगी #जिंदगी_और_जंग #findingyourself
read moreनिम्मी की कलम से
जिंदगी गुजर रही है जिंदगी को समझने में। कभी औरों से उलझते हुए, तो कभी खुद से उलझने में। एक आँधी आके सबकुछ ले जाती है कुछ लम्हों में और जिंदगी लग जाती है जिंदगी को सुलझने में। निम्मी ©शब्दकार निम्मी #जिंदगी_और_जंग
M.K.kanaujiya
जब जन्म हुआ तो मां ने उंगली पकड़कर चलना सिखा दिया । पापा के प्यार दुलार ने हंसना बोलना सिखा दिया । स्कूल गया तो गुरु ने पढ़ना लिखना सिखा दिया । दोस्तों के साथ रहा उन्होंने लड़ना झगड़ना सिखा दिया । थोड़ी सी शरारत थोड़ा मस्ती करना सिखा दिया । उम्र बढ़ी जिम्मेदारी बढ़ी तो जिम्मेदारियों ने प्रदेश में अकेला रहना सिखा दिया । थोड़ी जिम्मेदारियां जब और बढ़ी तो लोगों ने सुनना सुनाना सिखा दिया । लोगों के तानो से पक कर से मैंने आगे बढ़ना सीख लिया । इस पूरी कायनात ने मिलकर मुझे जीवन जीना सिखा दिया ।। ©M.K. kanaujiya #जिंदगी_और_जंग
आलोक जी
यदि किसी काम को करने में डर लगे तो याद रखना यह संकेत है, कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है। ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता; बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता; जब तक न पड़े हथौड़े की चोट; पत्थर भी भगवान नहीं होता। ©#कलम कि ताकत #जिंदगी_और_जंग छोरा__चन्देल__का Rajput Yogendra gudiya pooja 9080 sharma insta पूजा उदेशी
#जिंदगी_और_जंग छोरा__चन्देल__का Rajput Yogendra gudiya pooja 9080 sharma insta पूजा उदेशी
read moreSiddharth
तुम्हारे सपनों को अपने बनियान के छेद में सजा लेता हैं वो, तुम्हारे रास्तों के काटों को खुद के फटे जूतों में समा लेता हैं वो, तुम्हारे दो वक्त की रोटी के लिए पसीना पानी सा बहाता है वो, तुम्हारे सपनों को खरीदने में खुद बिक जाता है वो, बेशक तुम्हारे चोट पर मलहम मां लगती है, पर उस मलहम को खरीदने में ना जाने कितनी चोटे खाता हैं वो, मां का क्या हैं वो तो सबके सामने रो लेती हैं, क्या बाप को किसी ने रोते देखा है, दिल होते हुए भी पत्थर बने रहता हैं वो, ज़माना तो बस यही कहता हैं, बाप कहा किसी का रोता है, जब अंधेरी रातों को सब सो जाया करते हैं, तभी वो जागा करता हैं, बच्चों की पढाई, बेटी की शादी, बूढ़े बाप दवाई, सबका हिसाब लगाया करता हैं, सबके हिस्से की कमाई वो अकेला कमाया करता हैं, बाते उसकी तो कड़वी हैं, मन उसका बच्चों सा सच्चा हैं, वो बाप तुम्हारा अच्छा है, वो बाप तुम्हारा सच्चा है, ©Siddharth #बापू #बाप #उसकी #जिंदगी_और_जंग
#बापू #बाप #उसकी #जिंदगी_और_जंग
read more