Find the Best अंधविश्वास Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutअंधविश्वास की पोल खोल, अंधविश्वास से, अंधविश्वास के कारण, अंधविश्वास के प्रकार, अंधविश्वास के उदाहरण,
DRx Khan
ऑपरेशन थिएटर में सारे ताबीज़ मंगलसूत्र चूड़ी उतार दिए जाते हैं, तब न कोई आस्था को ठेस पहुंचती है ना कोई भगवान अल्लाह नाराज़ होते हैं..!! ✍️✍️ओशो ©DRx Khan #अंधविश्वास Raj-Simran puja udeshi shamawritesBebaak_शमीम अख्तर KK क्षत्राणी Miss Anu.. thoughts
#अंधविश्वास Raj-Simran puja udeshi shamawritesBebaak_शमीम अख्तर KK क्षत्राणी Miss Anu.. thoughts
read more@Devidkurre
धार्मिकता जड़ों के अंदर घुसी हुई है जो पीढ़ी दर पीढ़ी को बर्बाद कर रही है... इसलिए महान मनिषि ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने कहा था नये इंसानों कि खेती करनी होगी और मिट्टी के सात परतों को उखाड़ फेंकना होगा जिसमें अंधता कट्टरता धार्मिक को दबाकर नये इंसानों की खेती कि जा सके ! मनुष्य के सात पीढ़ी तक विज्ञान के सहारे अंधविश्वास, धार्मिक, कट्टरता, पूर्वग्रह वाद को मिटते हुए नये इंसानों की खेती करना संभव है... ©Devid Devid #IndvsAusLiveMatch ,#अंधविश्वास
#IndvsAusLiveMatch ,#अंधविश्वास
read moreBalwant Mehta
बदलते ज़माने की तासीर समझो कंफर्ट जोन से जरा बाहर निकलो विज्ञान अपनाओ अंधविश्वास छोड़ो संसार के कल्याण में हाथ बढाओ ©Balwant Mehta #Doobey #confert_zone #कन्फर्ट #विज्ञान #अंधविश्वास #लोककल्याण
Anuradha T Gautam 6280
😎अंधविश्वास🙏 हम गुस्सा😠 करें या हसें🤣 उन पर जो घर-घर उन्हें बदनाम करते हैं, जिनके घर में वो सुबह-शाम रहते हैं, नाम हमारा लगाती है, जो खुद काम करती हैं। हमे तो आदत है- उनकी जो इमली को आम कहती हैं , लेकिन आदत वो भी डाल लें, ऐसे लोगों कि, जो उन पर, आंखों पे पट्टी बांध कर विश्वास करते हैं। कैसे समझाए कि हमें- हम खुद ही ना समझ पाए तो किसी और को क्या विश्वास दिलाएं। ईश्वर से उनके लिए भी हमने फरियाद किया है , जिसने हमें हंसता हुआ देख, हमें झुठा बदनाम किया है। भगवान ऐसे लोगों को अपने पास ना बुलाएं तो अच्छा है, क्योंकि हमें भी इनकी जरूरत है, इंटरटेनमेंट के लिए😆 ©riddhi anuradha gautam #अंधविश्वास 😂
TAHIR CHAUHAN
ए इंसा तू भटक गया है। खुद को आज संभाल। अंधविश्वास एक वॉयरस है। ना इस को दिल में पाल। ये वायरस है खतरनाक, दे इसको दिल से निकाल। अगर अभी नहीं संभला जो तू। ये बनेगा तेरा काल। चाहता है जो तू अपनी , नसल को बचाना। अंधविश्वास का तू , कर दे खतम फसाना। काल के इस बालक को , ना अपने हाथो में पाल। ए इंसा तू भटक गया है। खुद को आज संभाल। ताहिर।।। ©TAHIR CHAUHAN #अंधविश्वास
पूजा मिश्रा
हां!!देखा है मैंने तुम्हारा विश्वास!! तुम्हे भरोसा है साल के पहले दिन सात्विक भोजन पर, सावन में लेहसुन प्याज नही खाने में तुमको भरोसा है,,, पंडित जी पर खास भरोसा है,,, बेसिर पैर की बातों का भी नही ढूंढते तुम कोई लाजिक,, तुम्हारी सारी डिग्रियां धरी की धरी रह जाती है,, मन हो तो भी उनके बताए दिन में क्या नहीं करना है इसका पूरा ख्याल रखते हो,,,पंडित जी का विश्वास बनाए रखते हो,,, अपने जीवन का राहु काल शायद उन्हें न मालूम हो पर तुम्हारा राहु वो दूर रखेंगे तुमको उनपे पूरा भरोसा है,,, धन दौलत ऐश्वर्य के उनके तमाम उपाय पर तुमको भरोसा है ये धागा वो पूजा ये अंगूठी सब पर भरोसा है तुमको बस कभी खुद पर भरोसा नहीं किया,, जिसे खुद के विश्वास का पता नहीं वो औरों पे विश्वास क्या करेगा?? ©पूजा मिश्रा #अंधविश्वास
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited