Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उन्होने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उन्होने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutउन्होने meaning in english, उन्होने बताया,

  • 28 Followers
  • 135 Stories

N@rayan gehlot

read more
🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂🙇‍♂
*आज का प्रेरक प्रसंग*
👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽
*माता ब्रह्मचारिणी*
हिमवान के घर में जन्मी माता पार्वती जब अपने बाल्यकाल में अपनी सखियों के साथ खेल रही थीं तब नारद मुनि वहाँ आए और उन्होने बालिका पार्वती से कहा कि उनकी शादी हमेशा औघड़ की तरह रहने वाले तीनों लोकों के स्वामी भगवान शिव से होगी। इतना सुन कर उन्होने मन ही मन शिवजी को अपना पति मान लिया और भगवान शिव को अपने पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या करने लगीं।
 कुछ दिनों तक कठिन उपवास रखे और खुले आकाश के नीचे वर्षा और धूप के घोर कष्ट सहे। तीन हजार वर्षों तक टूटे हुए बिल्व पत्र खाए और भगवान शंकर की आराधना करती रहीं। इसके बाद तो उन्होंने सूखे बिल्व पत्र खाना भी छोड़ दिए। कई हजार वर्षों तक निर्जल और निराहार रह कर तपस्या करती रहीं. पत्तों को खाना छोड़ देने के कारण ही इनका नाम अपर्णा नाम पड़ गया।
इसे भी पढें: प्रथम देवी: माता शैलपुत्री की व्रत कथा और पूजा विधि
कठिन तपस्या के कारण देवी का शरीर एकदम क्षीण हो गया। देवता, ऋषि, सिद्धगण, मुनि सभी ने ब्रह्मचारिणी की तपस्या को अभूतपूर्व पुण्य कृत्य बताया, सराहना की और कहा- हे देवी आज तक किसी ने इस तरह की कठोर तपस्या नहीं की। यह आप से ही संभव थी। आपकी मनोकामना परिपूर्ण होगी और भगवान चंद्रमौलि शिवजी तुम्हें पति रूप में प्राप्त होंगे। अब तपस्या छोड़कर घर लौट जाओ। जल्द ही आपके पिता आपको लेने आ रहे हैं। माँ की कथा का सार यह है कि जीवन के कठिन संघर्षों में भी मन विचलित नहीं होना चाहिए। माँ ब्रह्मचारिणी देवी की कृपा से सर्व सिद्धि प्राप्त होती है।
🎀🎀  *सामान्य ज्ञान एवं न्यूज ग्रुप*🎀🎀
*न@रायण गेहलोत*
*8769265845*
🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀

Mř.ßhűkãł 👑😍

read more
#Sad love story 

मेरी एक फ्रेंड थी सोनिया वो एक लड़के से प्यार करती थी जिसका नाम सौरभ था. दोनों ही एक दूसरे से काफ़ी प्यार करते थे ….पर एक दिन उनकी आपस में लड़ाई हो गयी और सोनिया ने ब्रेक-अप करने का डिसाइड कर लिया, पर शायद सौरभ सोनिया से बहुत प्यार करता था और वो सोनिया से अलग नहीं होना चाहता था… लेकिन सोनिया ने सौरभ से बात करनी बंद कर दी और काफ़ी महीनो तक उनकी आपस में कोई बात नही हुई… काफ़ी महीनो बाद एक दिन सोनिया और सौरभ दुबारा मिले, सौरभ अभी भी सोनिया से उतना ही प्यार करता था ….. और शायद सोनिया के दिल में भी सौरभ के लिए प्यार था.. इसलिए जिस दिन वो मिले उन दोनों ने बैठ कर काफ़ी बातें की ….शायद दोनों ही एक दूसरे को मिस कर रहे थे ….. पर सोनिया ने सौरभ से अपनी इन फीलिंग्स के बारे में कुछ नही कहा और वहाँ से चली गयी.. और फिर कुछ महीनो बाद सोनिया और सौरभ की फोन में काफ़ी बातें हुई….पर सोनिया ने सौरभ को इस बात का एहसास नही होने दिया कि वो अभी भी उससे प्यार करती है…
           इस तरह काफ़ी टाइम बीत गया और एक दिन सोनिया, सौरभ से मिलने उसके घर गयी, जहाँ उन दोनों ने यह एक्सेप्ट किया कि दोनों एक दुसरे को मिस करते हैं और एक दुसरे से बहुत प्यार करते हैं। उस दिन वो दोनों ही काफ़ी खुश थे…!! पर कुछ ही दिन बीते थे कि किसी बात पर फिर से उन दोनों की आपस में लड़ाई हो गयी और उन
दोनों ने आपस में बात करनी बंद कर दी…सौरभ अभी भी सोनिया से बहुत प्यार करता था …. इसलिए उसने सोचा कि जब सोनिया उसे पसंद ही नही करती तो वो भी अब
सोनिया को परेशन नहीं करेगा और वो कहीं दूर चला जाएगा और कभी सोनिया की लाइफ में वापस लौट कर नहीं आएगा…… और इस तरह सौरभ सोनिया की लाइफ से काफ़ी दूर चला गया ….. पर एक साल बाद एक दिन सोनिया के फोन पर एक फोन आया जो एक पोलीस स्टेशन से था उन्होने सोनिया को बताया की उसका दोस्त सौरभ
का रोड एक्सीडेंट हो गया है और सौरभ की एक्सीडेंट की जगह पर ही मौत हो गई …!! सोनिया यह सुन कर शॉक हो गयी। पहले तो वो बुत की तरह खादी रही फिर उसके आंसूं निकल पड़े। उन्होने सोनिया को बताया कि सौरभ के फोन में एमर्जेन्सी नंबर में आपका फोन नंबर save था इसलिए उन्होने उसको फोन किया…पर सोनिया तो अभी भी शॉक में थी. उसको यकीन ही नहीं हो रहा था की सौरभ उसको छोड़ कर हमेशा के लिए जा चुका है…..!! शायद सोनिया सौरभ से बहुत प्यार करती थी और उसको कभी भी खोना नही चाहती थी….पोलीस ने सोनिया को यह भी बताया कि हमको सौरभ की पॉकेट से एक लेटर मिला है जो आपके लिए है और थोड़ी देर में आपके पास पहुँच जाएगा ..
          थोड़ी देर बाद सोनिया को सौरभ का लेटर मिला जिसमें लिखा था …..” माई डियरेस्ट लव सोनिया, मैं तुमसे कभी भी अलग नहीं होना चाहता था, पर शायद तुम मुझसे प्यार नही करती हो इसलिए मैं तुमसे दूर चला गया, क्यूंकी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ और हमेशा तुमको खुश देखना चाहता हूँ, शायद मेरे चले जाने से तुम मुझको भूल जाओगी पर मैं तुमको कभी नही भूलूंगा. तुम हमेशा अपनी लाइफ में खुश रहना और …  एक सॉरी फॉर ऑल द टाइम्स वी फॉट…., मैं ही गलत था और मैं तुमको उसके लिए सॉरी बोलता हूँ ………!! सोनिया i love you so much और मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूँगा …” और उसके बाद से सोनिया ने अपनी लाइफ में हमेशा सौरभ को मिस किया, सोनिया सौरभ से रोज उसकी ग्रेव में मिलने जाती थी…..!! सोनिया ने कभी शादी नहीं की और जब कुछ साल बाद सोनिया की डैथ हुई तो उसकी आखिरी इच्छा यही थी की उसे उसके लवर के पास ही दफनाया जाये जिससे वो अपने प्यार के पास रहे और उससे दुबारा मिल सके …………….!!!
Sharif chhora veer 👈👈

Akash Avi

उनका कहना था के बडी़ मुशक्कत से पाया था उन्होने हमें
पर एक पल भी ना लगाया उन्होने हमें छोड़ने में #Zaalizajbaat #AkashAvi

The Sarvajeet Krishna

हम बड़ी मशरूफियत से तिनका जोड़ते रहे 
उन्होने अपना आशियाना कहीं और बना लिया ||

बड़े मगरूर हो गए थे हम उन्हें अपना मान कर
नज़रअंदाज़ करके उन्होने हमे आईना दिखा दिया ||

बड़ा मशहूर कर दिया था उन्हें अपनों की कतार में 
उन्होंने पराया कर हमें, हमारी औकात बता दिया ||




 #lifequotes #lifelessons #mylife #zindagi #nojoto #quotes

Pankaj Jaiswal

उन्हीं की गलती पे हम थोड़ा भड़क क्या गए उन्होने तो छोड़ने का इरादा बना लिया,  फिर हमने उन्हीं की गलती पे पर्दा डाला और खुद को गलत कह डाला ! 
नतीजा....उन्होने तो आदत ही बना ली हमे खुद के कदमो में गिराने की 🙁 #खुदगर्ज

Shailendra Singh Yadav

शैलेन्द्र सिंह यादव की शायरी अखाड़ा बना दिया।

read more
ताकि अमन बना रहे रोकते रहे उनको  कहाँ मानते हैं इंसानियत के दुश्मन उन्होने जमीन को  जंग का अखाड़ा बना दिया।
सुकून छीन कर हैवानियत बढ़ी उन्होने जमीने गुलशन को लाशों का बाड़ा बना दिया।
शायरः-शैलेन्द्र सिंह यादव #NojotoQuote शैलेन्द्र सिंह यादव की शायरी अखाड़ा बना दिया।

Anindita chatterjee

#dedicated to mylove💜

read more
खुशी मांगी मैने
उन्होने दुआ दी हैं 
मुस्कान मांगी मैने 
उसने पुरी दुनिया दी हैं, 
वक़्त मांगा 
उन्होंने पुरी कायनाथ दी हैं 
मैने तो बस एक सपना मांगा था 
उन्होने पुरी जन्नत दी हैं
 
dedicated to my love💜 #dedicated #to #mylove💜

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

होना क्या है,हम पुरी मुस्तैदी से केस लङेंगे! लेकिन सरकार ने तो जानेमाने अधिवक्ता मधुर सहाय को चुना है!राजीव विचलीत होकर बोला! तो इसमे चिंता की कोई बात नही है!सरकार का नैतीक दाईत्व है कि वो अपना पक्छ दावे के साथ रख्खे!फिर तो यह पहला कदम है!अभी तो हमे बहुत से रुकावटो को झेलना है!त्यागी साहव गंभीर होकर बोले! यस अंकल,आपका कहना विल्कुल ठीक है!अभी हीं हमने हार मान लिया,तो आगे का डगर काफी मुश्किल होगा!सम्यक ढृढता से बोला! हां मै यही बोल रहा हूं!आप लोग निश्चिंत होकर आम चुनाव की तैयारी करें!मै कोर्ट की प

read more
होना क्या है,हम पुरी मुस्तैदी से केस लङेंगे!
लेकिन सरकार ने तो जानेमाने अधिवक्ता मधुर सहाय को चुना है!राजीव विचलीत होकर बोला!
तो इसमे चिंता की कोई बात नही है!सरकार का नैतीक दाईत्व है कि वो अपना पक्छ दावे के साथ रख्खे!फिर तो यह पहला कदम है!अभी तो हमे बहुत से रुकावटो को झेलना है!त्यागी साहव गंभीर होकर बोले!
यस अंकल,आपका कहना विल्कुल ठीक है!अभी हीं हमने हार मान लिया,तो आगे का डगर काफी मुश्किल होगा!सम्यक ढृढता से बोला!
हां मै यही बोल रहा हूं!आप लोग निश्चिंत होकर आम चुनाव की तैयारी करें!मै कोर्ट की प

आयुष पंचोली

जो काल , जो चीज घटित हो गई उसकी बातें करना, उस पर शोध करना, और उससे सम्बंधित निष्कर्ष पर पहुचना तो बहुत आसान हैं। मगर जो हुआ ही नही उसके बारे मे , आने वाले कल के बारे मे कैसे जाना जायें इसका कोई विकल्प विज्ञान के पास मौजूद नही हैं। मगर आध्यात्म ध्यान और योग के माध्यम से भविष्य को जानने का उदाहरण कई बार पेश कर चुका हैं। अब अगर उसे कल्पना भी माने तो भी एक प्रकार से वही काल्पनिक सोच जब तक तथ्योके साथ घटित होती हुई दिखती हैं, तो फिर उस आध्यात्म के उस शोध पर विश्वास होने लगता हैं की हाँ, शायद ऐसा हो

read more
कलयुग का अन्त और कल्की अवतार। जो काल , जो चीज घटित हो गई उसकी बातें करना, उस पर शोध करना, और उससे सम्बंधित निष्कर्ष पर पहुचना तो बहुत आसान हैं। मगर जो हुआ ही नही उसके बारे मे , आने वाले कल के बारे मे कैसे जाना जायें इसका कोई विकल्प विज्ञान के पास मौजूद नही हैं। मगर आध्यात्म ध्यान और योग के माध्यम से भविष्य को जानने का उदाहरण कई बार पेश कर चुका हैं। अब अगर उसे कल्पना भी माने तो भी एक प्रकार से वही काल्पनिक सोच जब तक तथ्योके साथ घटित होती हुई दिखती हैं, तो फिर उस आध्यात्म के उस शोध पर विश्वास होने लगता हैं की हाँ, शायद ऐसा हो

@alfaaz_a_sargam_2000

@SARGAM तन्हा ज़िन्दगी Shubh Jain😎 Renuka Singh Mamta Priya @SARGAM माँ ने मुझको सेयापाला ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया । पिता ने सर का बोझ बनाया उन्होने मुझसे प्यार जताया । गुरू ने मुझको शिक्षा देकर दुनिया में सम्मान दिलाया । माँ-बाप की सेवा में हैं सब तीर्थों का फल हैं चरणों में संसार । गुरू की सेवा से यस मिले और होय दुनिया में सम्मान । जो भी करता ये करेगा दुनिया में होगा बड़ा नाम। माँ ने मुझको सेयापाला ऊँगली पकड़कर चलना सिख

read more
बचपन और लोरी                                                                         @SARGAM 
माँ ने मुझको सेयापाला ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया ।
पिता ने सर का बोझ बनाया उन्होने मुझसे प्यार जताया ।
गुरू ने मुझको शिक्षा देकर दुनिया में सम्मान दिलाया ।
माँ-बाप की सेवा में हैं सब तीर्थों का फल हैं चरणों में संसार ।
गुरू की सेवा से यस मिले और होय दुनिया में सम्मान ।
जो भी करता ये करेगा दुनिया में होगा बड़ा नाम।
माँ ने मुझको सेयापाला ऊँगली पकड़कर चलना सिखाया ।
पिता ने सर का बोझ बनाया उन्होने मुझसे प्यार जताया ।
माँ-बाप से बढ़कर कुछ भी नही है जग करेगा गुणगान ।
गुरू का कहना जो मानते मिले सफलता अपार ।
करते जो सेवा माँ-बाप की वो दुखी नही संतान ।
माँमाँ-बाप और गुरू बिना सब ही बेकार जगत में ..सब है बेकार ।
माँ ने मुझको सेयापाला ऊँगली पकड़कर चलना सिखाया ।
पिता ने का बोझ बनाया उन्होने मुझसे प्यार जताया ।
@SARGAM_SUBHASH_CHANDRA_BAGHEL 
NAIMISHARANYA MISRIT TIRTH SITAPUR U.P. 
(+91  9455751412  ,  8299012710) @SARGAM  तन्हा ज़िन्दगी Shubh Jain😎 Renuka Singh Mamta  Priya                                                                         @SARGAM 
माँ ने मुझको सेयापाला ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया ।
पिता ने सर का बोझ बनाया उन्होने मुझसे प्यार जताया ।
गुरू ने मुझको शिक्षा देकर दुनिया में सम्मान दिलाया ।
माँ-बाप की सेवा में हैं सब तीर्थों का फल हैं चरणों में संसार ।
गुरू की सेवा से यस मिले और होय दुनिया में सम्मान ।
जो भी करता ये करेगा दुनिया में होगा बड़ा नाम।
माँ ने मुझको सेयापाला ऊँगली पकड़कर चलना सिख
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile