Find the Best प्रमिला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutउर्मिला नाम की राशि, प्रमिला भगवान की वाणी, प्रमिला नावाचा अर्थ काय आहे, प्रमिला नावाचा अर्थ मराठी, प्रमिला नावाचा अर्थ,
PRAMILA LALIT SHUKLA
"सफ़र" मान लो की तुम सफ़र में हो, और जिंदगी भटक गई है कहीं वीरान सफ़र पर और फिर रास्ते, मंजिल, और सफ़र का अंत एक लक्ष्य पर हो जाता है!! मान लो तुम थक जाते हो और सफ़र का अंत अभी संभव नहीं है, संभव नहीं है थक जाने के बाद तुम तय कर सको कोई और भी सफर!! सूनापन भी तो खटकता है सफ़र में और फिर जिंदगी के हजारों सवाल भी तो है!! सूनापन की समाप्ति पर समाप्त हो जाता है वो जिंदगी का सफर जो हम ने शुरू किया था भटक कर!! #प्रमिला ललित शुक्ला #शमशान✍️✍️🔥🔥 ©PRAMILA LALIT SHUKLA #Life #Hindi #Nojoto #story #WalkingInWoods Rahul Meena Preeti roshi Sreya Chakraborty Pawan Bhati "सफ़र" मान लो की तुम सफ़र में हो, और जिंदगी भटक गई है कहीं वीरान सफ़र मे और फिर, रास्ते, मंजिल, और सफ़र का अंत एक लक्ष्य पर हो जाता है!! मान लो तुम थक जाते हो और सफ़र का अंत अभी संभव नहीं है, संभव नहीं है थक जाने के बाद तुम तय कर सको कोई सफर!!
#Life #Hindi #story #WalkingInWoods Rahul Meena Preeti roshi Sreya Chakraborty Pawan Bhati "सफ़र" मान लो की तुम सफ़र में हो, और जिंदगी भटक गई है कहीं वीरान सफ़र मे और फिर, रास्ते, मंजिल, और सफ़र का अंत एक लक्ष्य पर हो जाता है!! मान लो तुम थक जाते हो और सफ़र का अंत अभी संभव नहीं है, संभव नहीं है थक जाने के बाद तुम तय कर सको कोई सफर!!
read morePRAMILA LALIT SHUKLA
"एकांत-मेरी रुचि" एकांत इस दुनिया का सबसे खूबसूरत तोहफा है,और कुछ कागज और कलम उस एकांत के सबसे खूबसूरत साथी,कभी बैठो खुद के साथ अकेले और कोशिश करो अपने जीवन के कुछ वो अनसुलझे पहलु लिखने की जो अभी तक सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे अंतर्मन में ही लिखे हुए हैं, लिखो अपनी असफलताएं अपनी जिंदगी के हिस्से की रोचक कहानियां अपने दुख अपने दर्द और अपना हर गम उतार कर फेंक दो उस कागज पर उसी एकांत में!! और अगर दिल करे रोने का तो रो भी लो,अकेले दिल खोलकर और रोते वक़्त जो पानी निकले ना आंखों से उसकी कुछ बूंदें गिरा दो उसी लिखे हुए कागज पर,जहां लिखा हो तुमने अपना दुख दर्द गम असफलता और मिटा दो अपने मन के साथ-२ कागज से भी वह हिस्सा जो तुम्हें बार-बार दुख पहुंचाए,और फिर उसी खाली जगह जहां आंखों की बूंदों से समाप्त किया था अपने जीवन का पिछला हिस्सा वही लिखो अपनी सफलताओं की कहानियां और मचा दो शोर इस दुनिया में और तुम फिर भी बैठे रहो उसी एकांत में उस शोर से कोसों दूर श्मशान में #प्रमिला ललित शुक्ला #Hindi #Jindagi #Life #poem #Dard #thought #vichar #DesertWalk sangdil (bnawali sotar) madhvi ❣️ Mahima Kashyap Abhishek sharma🎶 Indian
PRAMILA LALIT SHUKLA
मर चुकी मां जाग जाए, खींचता है शाल को। शब्द भी रोने लगे हैं देखकर इस हाल को।। जाग जा बेटा जरा अब, आने को है घर तेरा। आज सुबहा ही तो मां ने था जगाया लाल को।। बेशर्म सत्ता है कहती-अरसे से बीमार थी! हां! गरीबी थी पुरानी छोड़िए पड़ताल को!! बीस घंटे के सफर में एक बोतल बिसलरी। आठ बिस्कुट के सहारे रोकना था काल को।। एड़िया रगड़ी है मैंने, लाश कहती चीख कर। हां! मेरी हत्या हुई है बेच दो इस खाल को।। मार दो गोली, है बेहतर बेबसी की मौत से। मां चली दो कोस लेकर लाल के कंकाल को।। सुन हुकूमत! नीचता का चरम है ये बेरुखी। थू है तुझ पर खा गया तू देश के कई परिवार को।। एक भाषण और देगा, त्याग और बलिदान पर। दो मरे या दो सौ मरे, दर्द क्या घड़ियाल को।। #प्रमिला ललित शुक्ला #veins #Dard #poem #corona #India #SAD #bharat #India #poem #thought "हुकूमत" aastha gupta Neeraj Patel Shivani Keshari Nitin Nitish Sandeep rathore
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited