Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आपस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आपस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about बुजुर्गो के आपस के प्यार की कविता, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना कविता, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना lyrics, हिंदी शायरी आपस, आपस,

  • 46 Followers
  • 313 Stories

Sarojani Srivastava

Vivek

#आपस में #कविता

read more

राजा पत्रकार

#आपस में मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार -अपर #पुलिस #अधीक्षक संजय राय अम्बेडकरनगर।अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना को0 अकबरपुर के क्षेत्र ग्राम लोरपुर ताजन में पैदल गस्त किया तथा लोगों से मिलकर कहा की शांतिपूर्वक मनाएं त्यौहार। अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों में भ्रमण करते हुए वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगों,व दुकानदारों सुरक्षा का एहसास भी कराया गया। #न्यूज़

read more

Deepak Kushwaha

#आपस की बात...

read more
चांदनी, चांद से कहने लगी है आज,
तुम जो इतना फक्र करते हो खुद पर...
जिस दिन मैं रुसवा हो जाऊं ना,
उस दिन से तुम दिखाई भी ना दोगे... #आपस की बात...

Ram Vaishnaw Rv

कसम राम की खाता हूँ
राम राज्य में सब आपस मे बहुत प्रेम करते थे उनके रास्ते कोई नहीं चल सकता मेरी आस्था को ठेस न पहुचाये #कलयुग
#आपस में लड़ाई 
#पार्टी का चोला पहने
#सपोर्ट सत्य का 
#समझदार इंसान

Raj Kishor Singh

गांधी तेरे देश मे हो रहा है कमाल ,
जनता यहाँ भूखे मर रही है नेता है मालामाल।
तूने तो थप्पड़ ख़ाके भी कुछ नही कहा ,
यहाँ बिना गलती के भी सूजा दे दोनों गाल ।
गांधी तेरे देश मे हो रहा है कमाल ।

गद्दार देश मे बैठे है ओढ़कर देशभक्ति की खाल,
तेरे सफ़ेद धोती पे लगा रहे है खून के धब्बे लाल ।
अब तो पूरी चोर लुटेरों की फ़ौज बैठी है सरकार में,
अब चोर कर रहे है उल्टा कोतवाल से सवाल ।
गांधी तेरे देश मे हो रहा है कमाल ।

जाति धर्म के नाम पर तेरे बच्चे आपस मे लड़ रहे है ,
अब तुझे ही लोग देश के दुश्मन पढ़ रहे है ।
अंग्रेजी है अब यहाँ सब पर हावी ,
हिंदी का कर दिया है सबने बुरा हाल ।
गांधी तेरे देश मे हो रहा है कमाल ।

भीड़ निहत्थो को धर्म के नाम पर मार काट रहे है ,
नेता वोट के खातिर सबको आपस में बांट रहे है ।
भारत माँ सच जानकर भी मूक खड़ी है ,
नरभक्षियो ने बुना है ऐसा मायाजाल ।
गांधी तेरे देश मे हो रहा है कमाल । #mahatmagandhi
#2ndoctober

Kaluram Pathik

read more
एक कुंडली
गीता ही हमने पड़ी तुमने सिर्फ कुरान
इसीलिए ना हो सकी आपस में पहचान
आपस में पहचान हाय कैसी मजबूरी
साथ साथ रहकर भी है कोसों की दूरी
मिला हाथ में हाथ काट सीमा का फीता
है कुरान भी पाक  पाक  है  पावन गीता
 पथिक

~Ravi

#MeraShehar #मेरा शहरजबलपुरतेरा क्या कहना# मेरे शहर का का क्या कहना? अब मैं इसका क्या बखान करूँ? अब कैसे इसकी महानता का मैं, शब्दो में गुणगान करूँ, जहाँ माँ नर्मदा की सदा ही ,बहती अमृत जलधारा हैं, वो जबलपुर शहर मेरा ,मुझे दिल से बहुत प्यारा हैं। जहाँ की गलियों गलियों मे ,आपस में होता भाईचारा हैं। जहाँ ग्वारीघाट के पावन घाट पर रोज होता भंडारा हैं, #poem

read more
#मेरा शहर#जबलपुर#तेरा क्या कहना#
मेरे शहर का का क्या कहना?
अब मैं इसका क्या बखान  करूँ? 
अब कैसे इसकी महानता का मैं, शब्दो में गुणगान करूँ,
जहाँ माँ नर्मदा की सदा ही ,बहती अमृतजलधारा हैं,
वो जबलपुर शहर मेरा ,मुझे दिल से बहुत प्यारा हैं।
जहाँ की गलियों गलियों मे ,आपस में होता भाईचारा हैं।
जहाँ ग्वारीघाट के पावन घाट पर रोज होता भंडारा हैं,
वो पावन ,निर्मल ,सुंदर जबलपुर शहर हमारा हैं।
जहाँ संगमरमरी वादियों से ,बहती नर्मदा की दूधधारा हैं,
ऐसा पवित्र मनमोहक शहर जबलपुर हमारा हैं।
जहाँ लोगों के दिलों में बसता आपस मे सम्मान हैं,
ऐसा मेरा शहर जबलपुर,हम सबकी नजरों में महान हैं।
जहाँ बोली सबकी अलग सही, पर दिलों से सबका नाता हैं,
ऐसा संस्कारों की नगरी, संस्कारधानी शहर जबलपुर हमारा हैं।
                                                                         ~रवि #MeraShehar #मेरा शहर#जबलपुर#तेरा क्या कहना#
मेरे शहर का का क्या कहना?
अब मैं इसका क्या बखान  करूँ? 
अब कैसे इसकी महानता का मैं, शब्दो में गुणगान करूँ,
जहाँ माँ नर्मदा की सदा ही ,बहती अमृत जलधारा हैं,
वो जबलपुर शहर मेरा ,मुझे दिल से बहुत प्यारा हैं।
जहाँ की गलियों गलियों मे ,आपस में होता भाईचारा हैं।
जहाँ ग्वारीघाट के पावन घाट पर रोज होता भंडारा हैं,

R.K.

अपनो को पाने के लिए प्यार जरूरी होता है,
उसके साथ ही आपस मे विश्वास जरूरी होता है,
कम हो जाये प्यार फिर भी कोई बात नही,
बस आपस में विश्वास कम होना अच्छी बात नही।
-R.K.

pyara birju

#MeraShehar चंद पलों में ज़िन्दगी को खत्म होते देखा है, चलो छोड़ो न ये बैर आपस का, बची ज़िन्दगी को हंस के गुजारते हैं ।।। मेरी कलम से प्यारा बिरजु😍😍😍 #शायरी #हंसना #गुजारना

read more
चंद पलों में ज़िन्दगी को खत्म होते देखा है,
चलो छोड़ो न ये बैर आपस का, 
बची ज़िन्दगी को हंस के गुजारते हैं ।।।

मेरी कलम से
प्यारा बिरजु😍😍😍 #MeraShehar 

चंद पलों में ज़िन्दगी को खत्म होते देखा है,
चलो छोड़ो न ये बैर आपस का, 
बची ज़िन्दगी को हंस के गुजारते हैं ।।।

मेरी कलम से
प्यारा बिरजु😍😍😍
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile