Find the Best jingagi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutshayari in hindi jin gadarune mere bhaiyu ko china h bho unki khoj me jayega menahi japayato kya hoa mera beta fhoj me jayega, zindagi shayari life shayari jindagi, jindgi ki shayari in hindi, jindagi shayari in hindi font, shayari in hindi jindgi,
Jyoti Kumari
जीत ली जिंदगी अगर उडान भर ली, जो सोचते रह गए वो सोचते रह गए।। ©Jyoti Kumari #jingagi
Siddharth Singh
जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है ©Siddharth Singh #samay #jingagi
Anupam Saini
लबों पे रख खामोशी खुद पर ही इक एहसान कर देती हूं उम्र की आंखों में कुछ अनछुए से जब अरमान भर देती हूं ... अल्फाजों के पंख लगा पन्नों के आसमान में उड़ान भर लेती हूं समय के सीने पर अपने कदमों के निशान धर देती हूं... और कुछ मसले जिंदगी के तो मैं ऐसे भी आसान कर लेती हूं... जब जब मैं बंद नहीं कर पाती लोगों के मुंह तब तब बंद मैं अपने कान कर लेती हूं... ©Anupam Saini जिंदगी को कुछ ये आसन कर लेती हूं #jingagi #meri life
anjaan shiv
जिसके साथ रहना चाहता था , उसी से दूर जाना पड़ा. सकूं के छाँव को छोड़कर, दुःख के धूप को अपनाना पड़ा. सिर्फ़ एक जिन्दगी को कमाने के ख़ातिर एक पूरी जिन्दगी को गवाना पड़ा। जब वो साथ था तो लिपट कर रो लेते थे. अब उससे बिछड़कर भी मुस्कुराना पड़ा। ओ आँखों से ओझल भी होता तो तड़प जाता था. अब हर रोज़ उसकी फोटो से काम चलाना पड़ा। और अपने ही देश मे परदेश क्यों होते हैं. क्यों पंछियों को घर छोड़कर जाना पड़ा। वो आके गले से लगा लेगा इसी उम्मीद में जिंदा हूँ. और इसी उम्मीद में हर रोज़ मर जाना पड़ा। ©anjaan shiv #jingagi
Shivay
चलों कहीं निकल चलते हैं, इस अंजान से सफ़र में , कहीं दूर इस झूठ की जहाँ से , जहाँ हम न मिले कोई भी गम, भी यूहीं जी ले ख़ुशी के दो चार पल, जहाँ बस मिल जाये सुकून के वो पल प्यार की उम्मीद तो बर्बाद कर गयी, अब ख़ुद से ही रिश्ता जोड़ ले हम , हमने तो ताउम्र जिया दूसरों के खातिर , अब ख़ुद की जिंदगी तो , खुल के जी ले हम......!! ___शिवाय ©Shivay #Love #Poetry #Shayar #Shayari #safar #qoutes #Life #jingagi
K R SHAYER
#jingagi #जिन्दगी #jindagi_ki_haqeeqat rasmi Ayesha Aarya Singh Monu Kumar kanta kumawat Delicious Foodies
read moreNiranjan Bipul ll
सुनो ना जीवन में मैं सदा ही सुख के लम्हों को छोड़ता आया हूं, जीवन में मैंने खोना, त्यागना, भूल जाना और धैर्य रखना ही सीखा है, क्युकी कुछ पाया या पाने के लिए प्रयास किया तो वह अथाह दुःख के साथ छूट ही गया, कुछ रह गया तो वह थी निराशा, हताशा और अकेलापन ... पर यकीन मानिए इनका कुसूरवार तो मैं ही हूं, परन्तु मुझे लगता है कि आत्मसम्मान गिरा ऊपर उठने से बेहतर है शून्य की ओर चले जाना । ख़ैर.. जिंदाबाद..✊ ✍️ निरंजन बिपुल🫰🏻❤️ ©Niranjan Bipul ll #Silence #jingagi