Find the Best सौगात Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutपुरखों की सौगात क्या है, सौगात का हिंदी मीनिंग, सौगात का हिंदी, सौगात का मतलब, सौगात का अर्थ,
Shubham Bhardwaj
उम्र तो उम्र है,उम्र से बढ़कर कोई सौगात नही होती। फूलों का खिलना, चमन के लिए इससे बढ़कर बात नही होती।। ©Shubham Bhardwaj #Mulaayam #उम्र #तो #है #से #बढ़ #करके #सौगात #नही
Rabindra Kumar Ram
*** ग़ज़ल *** *** जिरह *** " यूं सोचना तुझे मेरा लाजमी हैं , फकत तुझे भी कुछ एहसास हो तो सही , बेवक्त यूं ही तुझे मयस्सर किया करु , कभी तो मेरी बात तेरे लब पे भी आये सही ." तु फकत एहसास सा गुजराता कभी हमनशी , जैसे की चांद अभी अभी बादलों का सय लिया हो सही , तकब्बुर क्या करूं मैं कि अभी कुछ बात बन रही , यू सोचना तूझे मेरा लाजमी हैं , फकत तुझे भी कुछ एहसास हो तो सही , मेरे लहजों में तेरा आना अभी उस तरह मुक्कर हुआ ही नहीं , दे के सौगात तुम्हें उस तरह मना भी लु तो किसी का क्या जायेगा , तेरे दिल में मेरे लिए वो कसक कहीं घर बनाये तो सही , ये बात तेरे दिल से कहीं मुनासिब हो भी जायेगा , कभी आननफानन में दिल को किसी तरह जिरह कर के मानाये तो सही. " --- रबिन्द्र राम ©Rabindra Kumar Ram *** ग़ज़ल *** *** जिरह *** " यूं सोचना तुझे मेरा लाजमी हैं , फकत तुझे भी कुछ एहसास हो तो सही , बेवक्त यूं ही तुझे मयस्सर किया करु , कभी तो मेरी बात तेरे लब पे भी आये सही ." तु फकत एहसास सा गुजराता कभी हमनशी ,
*** ग़ज़ल *** *** जिरह *** " यूं सोचना तुझे मेरा लाजमी हैं , फकत तुझे भी कुछ एहसास हो तो सही , बेवक्त यूं ही तुझे मयस्सर किया करु , कभी तो मेरी बात तेरे लब पे भी आये सही ." तु फकत एहसास सा गुजराता कभी हमनशी ,
read moreShashi Bhushan Mishra
थी रज़ामंदी ये किसकी आयें सबके सब करीब, हमने भी बदला है आकर आपके दर से नसीब, बेवज़ह ही भटकता रहता है इंसा उम्रभर, प्यार की दौलत से ही मरहूम रहता बदनसीब, ऊँचाई हासिल भी करली तो हुआ क्या फ़ायदा, बच गए हैं दोस्त थोड़े सबके सब निकले रक़ीब, प्रेम और विश्वास से महके हृदय की वाटिका, दिल को दे जाए सुकूँ बस चाहिए ऐसा हबीब, आए खाली हाथ पर सौगात ले जाना जरूर, शांति और संतोष बिन रह जाओगे सचमुच गरीब, इस धरा को स्वर्ग सा रखना बनाकर लाज़िमी, आनेवाली पीढ़ियां 'गुंजन' कहे खुद को नजीब, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #सौगात ले जाना जरूर#
#सौगात ले जाना जरूर#
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited