Find the Best चिड़िया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutचिड़िया कैसे बनती है, भूखी चिड़िया की कहानी, वह चिड़िया जो कविता का अर्थ, आवाज चिड़िया की, चिड़िया की बच्ची प्रश्न उत्तर,
Shalini Nigam
"चिड़िया" को उड़ना.. भला कौन सिखाता है.. अगर "जीने" की चाह.. हो तो, "जिंदगी" खुद जीना.. सिखा देती है! ©Shalini Nigam #चिड़िया #जीने #चाह #Nojoto #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine #Shayari #Love #Life
Sunil Kumar Maurya Bekhud
दाने की खोज में आई हूँ दूर से बस इक दरख्वास्त है मेरी हुजुर से थोड़ा सा दाना मिले थोड़ी सी पानी कर दें जो आप जरा सी मेहरबानी चीं चीं कर आपका करूँगी गुणगान दुनियाँ में आपका भी बढ़ जाए मान चार दाने बच्चों के वास्ते ले जाऊंगी उनका भी पेट भरे तो मै सुख पाऊँगी ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #चिड़िया
Rimpi chaube
एक चंचल-सी चिड़िया देखी,चोंच में भरकर तिनका लाती! बिना रुके बस उड़ते देखी,अपने बच्चों के लिए घर बनाती! ना धूप की मार ना बारिश का डर,वो नित देखी मैंने स्वपन सजाती!! नित भोर भए उड़ जाती देखी,दिनचर्या में ना बदलाव लाती! हर मौसम के थपेड़े सहकर,हमको वो जीना सिखलाती! सुबह मधुर अपनी चहचाहट से,सूरज का स्वागत गीत गाती! हालात चाहे जैसे भी हो,घबराना नही हमें सिखाती!! ©Rimpi chaube #चिड़िया एक चंचल-सी चिड़िया देखी,चोंच में भरकर तिनका लाती! बिना रुके बस उड़ते देखी,अपने बच्चों के लिए घर बनाती! ना धूप की मार ना बारिश का डर,वो नित देखी मैंने स्वपन सजाती!! नित भोर भए उड़ जाती देखी,दिनचर्या में ना बदलाव लाती! हर मौसम के थपेड़े सहकर,हमको वो जीना सिखलाती! सुबह मधुर अपनी चहचाहट से,सूरज का स्वागत गीत गाती! हालात चाहे जैसे भी हो,घबराना नही हमें सिखाती!!
#चिड़िया एक चंचल-सी चिड़िया देखी,चोंच में भरकर तिनका लाती! बिना रुके बस उड़ते देखी,अपने बच्चों के लिए घर बनाती! ना धूप की मार ना बारिश का डर,वो नित देखी मैंने स्वपन सजाती!! नित भोर भए उड़ जाती देखी,दिनचर्या में ना बदलाव लाती! हर मौसम के थपेड़े सहकर,हमको वो जीना सिखलाती! सुबह मधुर अपनी चहचाहट से,सूरज का स्वागत गीत गाती! हालात चाहे जैसे भी हो,घबराना नही हमें सिखाती!!
read moreAnuradha T Gautam 6280
Mamta Singh
Herpreet Singh
#चिड़िया #मन Love love❤ #singhherpreet #Shayar #Shayar♡Dil☆ Shayari #hindi_poetry #Journey
read more