Find the Best शक्कर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutशक्कर कैसे बनती है, शक्कर बनाने की विधि, शक्कर खाने के नुकसान, शक्कर खाने के फायदे, शक्कर के टोटके,
ब्रJESH Chanद्रा
Rehan Ali Ansari
Aniket Sen
लोग डली भर शक्कर डाल कर पी रहे थे, मैंने अपनी चाय उसे चखा कर पी ली। #चाय #शक्कर #डलीभर #चाय_और_तुम #yqdidi #internatinalteaday #bestyqhindiquotes #ifyoulikeitthenletmeknow
साहस
जिंदगी सताती जाती है,मगर बीरबल की खिचड़ी पकती रहती है। तोड़ कहानी में ढूंढ़ते रहे, वो राजा को अपने पास बुला दहलाती है।। ज़िम्मेदारियों का बोझ इश्क़ करने ही नहीं देता #शक्कर #खीर #जावानी #ज़िन्दगी #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with Pankaj Garg
Jg Varsha
जो शक्कर सी जुबां लिए तुम मीठा जहर घोल रही हो अपने ही भगवान से डरना तुम किसी की अच्छाई को तोल रही हो ©Jg Varsha #शक्कर #मीठा_जहर #अच्छे #Joker
Dr Manju Juneja
चाय और तुम तलब हो जैसे तुम ख़ुशनुमा चाय गर्म हो जैसे सामने देखु तुम्हे चाय मय हो जैसे झील सी गहरी आँखे खो जाऊं जैसे चाय और तुम नशा हो जैसे गुजारा होता नही एक पल हो जैसे चाय और तुम मिठास हो जैसे शक्कर सी घुल जाती हो साँसों में जैसे चाय और तुम चैन हो जैसे देखकर सामने सुकूँ हो जैसे चाय और तुम बिल्कुल नही बदलती दोनो कड़क हो जैसे चाय और तुम जादू हो जैसे सामने देख तुम्हें चेहरा खिल जाता हो जैसे ©Dr Manju Juneja #चाय_और_तुम #खुशनुमा #नशा #मिठास#शक्कर #सुकूँ#चैन #कड़क#nojotohindi #teaandyou
रोहित 'हीरू' मिश्रा
#MessageOfTheDay सुबह की पहली किरणें हों और तू मिल जाए तो क्या कहना अदरक, इलायची की खुशबू हो तुलसी डल जाए तो क्या कहना मीठे एहसासों की बेख़याली में शक्कर घुल जाए तो क्या कहना इंतज़ार की घड़ियां ठहरी हों धीमी आंच पके तो क्या कहना खाली कुल्हड़ के एक प्याले में चाय डल जाए तो क्या कहना एक सोंधी-सोंधी सी खुशबू हो चुस्की का जाम लगे तो क्या कहना सुबह की पहली किरणें हों और तू मिल जाए तो क्या कहना रोहित मिश्रा 'हीरू' ©Rohit Mishra https://cutt.ly/5nETiZM #Messageoftheday #tea_lover #Fondness #चाय #शक्कर #सुबह_की_चाय #सोंधी_सी_खुशबू
https://cutt.ly/5nETiZM #Messageoftheday #tea_lover #Fondness #चाय #शक्कर #सुबह_की_चाय #सोंधी_सी_खुशबू
read moreunknown
मैंने मान लिए #कसूर हैं सब मेरे.. हैं ना #चालाकियाँ मुझमें तेरे टक्कर की... इल्ज़ाम हैं जैसे #संमदर का पानी.. सफाईयाँ म़हज़ एक प्याली है #शक्कर की... ©Nishank Pandey 🤐🤐
🤐🤐
read moreG singh
एक नगर में एक सुंदर #राजकुमार रहता था। सभी लोग उसे प्यार और सम्मान करते थे, एक बहुत #गरीब आदमी था.... .। जो #राजकुमार को बिल्कुल नहीं चाहता था। वह उसके #खिलाफ जहर उगलता था। राजकुमार को यह बात पता था लेकिन वह #चुप था। उसने इस गहराई पर सोच #विचार किया। और ठिठुरती ठंड में #रात को उसके दरवाजे पर एक सेवक से एक बोरी #आटा, #साबुन और #शक्कर लेकर जा पहुंचा। उस सेवक ने #गरीब आदमी को यह सब #सामान देकर कहा, ये चीजें #राजकुमार ने भेजी है। वह गरीब आदमी बकबक करने लगा, उसने सोचा ये उपहार #राजकुमार ने उसे खुश करने के लिए भेजा है, इसी #अभिमान में वह #राजा के पास गया, और राजकुमार की करतुत बताते हुए कहा, देख रहे हो न, राजकुमार किस तरिके से... मेरा #दिल जितना चाहता है। राजा ने कहा, ओह राजकुमार कितना #चतुर है और तुम कितनी ओछी बुद्धि के आदमी हो। उसने #इशारे में तुमसे बात की.... .। #आटा तुम्हारे खाली पेट के लिए है..... . #साबुन तुम्हारे भीतर बैठे गन्दगी को साफ करने के लिए है..... . और #चीनी तुम्हारी कड़वी ज़बान में मिठास लाने के लिए है। उस दिन के बाद से वह गरीब आदमी अपने आप में #लज्जित रहने लगा। राजकुमार के बारे में.... उसकी #घृणा और बढ़ गयी, उससे भी अधिक घृणा उसे राजा से हो गयी। जिसने #राजकुमार की प्रशंसा उसके सामने की थी। इसीलिए ओछे इंसान का साथ छोड़ देना चाहिए, हर #अवस्था में उससे हानि ही होती है। जैसे, अंगार जब #गर्म रहता है हाथ जलाता है, और जब ठंडा रहता है तो हाथ #काला कर देता है🤷♀ #☝अनमोल ज्ञान #shore