Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best धूम Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best धूम Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutधूम्रवर्ण meaning in hindi, धूमावती माता की फोटो, धूम्रपान छोड़ने की दवा, गरबों की धूम, जरीना की धूम,

  • 16 Followers
  • 79 Stories

Shubham Bhardwaj

Diwan G

Vishwa Singh

read more
वो लड़की धूम धड़का थी, वो खंजर थी वो दराता थी
वो लड़की धूम धड़का थी, मिश्री थी वो बताशा थी

वो लड़की धूम धड़का थी

वो चलती नहीं बस बहती थी, वो चलती नहीं बस बहती थी 
सच सीधे दिल की कहती थी, कुछ कहते थे वो आशा थी
कुछ कहते महज़ तमाशा थी, वो लड़की धूम धड़ाका थी

वो बादल बिजुरी हंसती थी, वो सावन भादो रोती थी
कुछ कहे कि दिल को दिलासा थी, कुछ कहते केवल झांसा थी

वो लड़की धूम धड़ाका थी,

वो अपने दिल में आई थी और दो पल को सुस्ताई थी
जब थोड़ा वो मुस्काई थी, हर रोम में लपट उठाई थी
हमने भी बड़े जतन किये, उसको हम वश में कर लाये
हमको सदियों से आदत है, जो भाये उसे जीत के घर लाये
रेती मुट्ठी से निकल गयी, वो वक़्त के जैसे फिसल गयी
वो जीवन की परिभाषा थी, कुछ कहे जुवे का पासा थी

वो लड़की धूम धड़ाका थी,

जब गयी तो आखिर समझे हम, वो कुदरत बन के आई थी
जिस लम्हा, हम वो एक हुवे, बस उस लम्हे की कमाई थी
वो आई, आ कर चली गयी, वो शाम सुहानी ढली गयी
कुछ कहे के रूपा सोना थी, कुछ कहे के ताम्बा कांसा थी

वो लड़की धूम धड़ाका थी,

अब भी दिल के नशेमन में, एक उसका कमरा खाली है
वहां उस कमरे के शीशे पर, उसके जौबन की लाली है
अब ना जाने कहाँ रहती है, वो, जाने कौन दिशा में बहती है वो
सब कहते है उसका क़त्ल हुआ, वो कुलच्छिनि कुलनासा थी

वो लड़की धूम धड़ाका थी,


~ Swanand kirkire

Naresh_ke_lafz

#सावन aman6.1 Pratibha Tiwari(smile)🙂 Jiya Awasthi smita with a kind ❤️ Anusuya Makar

read more
बरसेगा सावन झूम झूम के
भिगेगा आँचल चूम चूम के 
आओगी तूम कभी हमारे द्वारे
बतायेंगे सबको घूम घूम के

बरसेगा सावन झूम झूम के
नाचोगी तूम झाझंरी छनका के 
आ भी जा मेरे भोले सावरे
मचायेंगे धूम, धूम धूम के 

बरसेगा सावन झूम झूम के 
गरजेगा प्यार हमारा बूम बूम के 
यूँ मिलन देख होगी बरसात पर
गिरेगी बूंदे हम पर सूम सूम के #सावन
 aman6.1 Pratibha Tiwari(smile)🙂 Jiya Awasthi smita with a kind ❤️  Anusuya Makar

Sagar Anil Kumar

##आते बड़े धूम धाम से गणपति जी, जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया!!

read more
भगवान गणेश आपको दें
 हर तूफान के लिए एक इंद्रधनुष;
 हर आँसू के लिए एक मुस्कान;
 हर देखभाल के लिए एक वादा;
 और हर प्रार्थना का जवाब!! 
गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया!! ##आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
    जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
    आखिर सबसे पहले आकर,
    हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी
   गणपति बाबा मोरिया, मंगल मूर्ति मोरया!!

Hemant rajasthani

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

read more
*वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा
आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी* गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

Sunny chauhan

आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी #GaneshChaturthi

SKK_POETRY

#GaneshChaturthi जय देवा🙏🙏

read more
हे गणेश गणपति गजानन मेरी पूजा तुझको अर्पण आते बड़ी धूम से, जाते बड़ी धूम से, गणपति जी, रहते बड़ी धूमधाम से गणपति जी करते सबके दिलों पर राज गणपति जी, आ रहे है हमारे गणपति जी🙏 #GaneshChaturthi
जय देवा🙏🙏

Raju 7256093980

तुम तेरे आंगन की वो धूप, ढलने लगी है तेरे चाँद की रोशनी, धटने लगी है तेरा चेहरा यादो से, अब मिटने लगा है।

read more
तुम

तेरे आंगन की वो धूप,
ढलने लगी है
तेरे चाँद की रोशनी,
धटने लगी है
तेरा चेहरा यादो से,
अब मिटने लगा है।

aajadsp

yade maa ki

read more
आज दिवाली पर माँ फिर तुम्हारी याद आयी हे,
आज फिर लब खामोश हे और आँखे भर आयी हे, 
माफ करना मुझे मे घर नहीं आ पाया,
लेकिन आज फिर मेरे दिल ने तुम्हारी यादो की सोगात पायी है,
जिंदगी कुछ इस तरह बन आयी हे,
समझ नही आता किसने ए पढाई बनाई है,
जब आज खुद की बनाई हुई दाल रोटी खाई है, 
तब आपके हाथो के बने पकवानो की याद आयी है,
बापू का बो पटाखो लाना,
दोडकर जाना पटाखो बाला बैग बापू के हाथ से लाना,
गलियो मे पटाखो की धूम मचाना ,
आज बचपन की मस्तीयाँ समझ आयी है,
माँ आज तुम्हारी बहुत याद आयी है, 
बो हम भाई-बहनो का, पटाखो के लिए आपस मे लडना झगड़ना , 
यह सब यादे दिल मे समायी है, 
माँ आज तुम्हारी बहुत याद आयी है,
मे अकेला हू इस अनजान शहर मेदु:ख इस बात का नही, 
बस दु:ख इस बात का है इस बार की पूजा आपने अकेले ही बनाई है,
माँ यह समस्या बस कुछ दिनो के लिए आयी हे,
आज हम एक दूसरे से अलग है,
यह तो अपनी मजबूरीयो की आज़माइश है,
बस कुछ दिन इंतज़ार और कर लो ,
एक दिन एसा आयेगा, तुम्हारा बेटा अफसर बन जाएगा,
हम सब भी इस शहर मे रहा करेगे,
हर बार साथ मे दिवाली मनाएगे,
एक बार फिर से हम भाई बहन धूम मचाएगे,
वक़्त सबका बदलता है, 
अपना भी वक़्त बदलेगा,
अपन भी इस शहर(indore) मे महल बनाएगे, 
बहुत सुन लिए दुनिया बालो के ताने,
अपना वक़्त आने पर सबको अपने जल्बे दिखाएगे।
                                                      i miss uhhh mom yade maa ki
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile