Find the Best भागकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutभागकर कैसे करते हैं, भागकर दाखवा, भागकर,
Rahul Patel Gurjar
वो माँ नौ महीने त्याग कर प्रसव वेदना स्वीकार कर लाई थी इस जहां में तुझे, तू कैसे भूल गई चंद पलों की मोहब्बत के आगे कई वर्षों के उस माँ के दुख, दर्द , प्यार और त्याग को... . तू निस्ठूर बन कैसे भूल गई उस भाई की राखी को, तू कैसे भूल गई उस बाप के प्यारे हाथ को जिसे पकड़ कर तुम पहली बार चली, तू कैसे भूल गई उस बाबुल की बगिया को जिसमे तू बनकर कली खिली, अरे तुझे क्या मालूम उस खिलती कली को देखकर उनको कितनी खुशी मिली... . तूने अपने स्वार्थ के खातिर घर में मातम फैलाया है, अरे तू क्या जाने तेरे गम में बाप अब तक हलक से कोर निगल न पाया हैं... . पिता की पगड़ी को लात मारकर उछाला हैं तूने, माँ की ममता को बड़ी क्रूरता से कुचला है तूने, कुटुंब के सम्मान को शौक से रौंदा है तूने, अपने इश्क़ के खातिर उनके मुंह पर पैरों तले कीचड़ उछाला है तूने... . बरसों के उनके त्याग समर्पण प्यार लाड़ दुलार का जरा भी ख्याल ना आया तुझे, माँ बाप का सम्मान रौंद उस बाबुल को ठोकर मार कर घर छोड़ भागते जरा भी शर्म ना आई तुझे... . अरे! थूकता हूं मैं, तेरे ऐसे इश्क पर जो पिता की सर से पगड़ी उछाल दें, और थूकता हूं मैं, तेरे ऐसे प्रेमी पर जो तेरे यौवन पर ललचा कर तुझे भागने को उकसा दें, और पूछना चाहता हूं मैं, उन तमाम लड़कियों से क्या ऐसी ही होती है..? पापा की परियां जो बिना हथियार पापा के हजार टुकडे कर दें... . मुकम्मल तूने प्यार नहीं घर से भागकर गुनाह किया है, बिन हथियार ही अपने पिता का हृदय लहूलुहान कर उनका कत्ल किया है... . उन्होंने बड़े नाजों से तुझे पलकों पर पाल-पोष कर बड़ा किया है, तूने आज अपने प्रेमी संग मिलकर उन्हें ही बड़ी कठोरता से कटघरे में खड़ा किया है... . और अब इल्ज़ाम लगाती हो मेरा बाप मुझे मारना चाहता है, अरे! वह मरा हुआ बाप तुझे क्या मारेगा वह तो उसी दिन मर गया था जिस दिन तू घर से भाग गई थी... . अब शर्म आती है उस बाप को तुझे बेटी कहते हुए जिसे तू जीते जी मार कर आई थी, अब कैसे बताएं वह भाई तुझे अपनी बहन जिसके प्यार और स्नेह को बुलाकर तू घर से भाग आई थी, अब वह माँ तुझे कैसे अपनी बेटी कहे जिसकी कोख तू लजा कर आई थी, कैसे स्वीकार करें वह परिवार तुझे जिसकी सरेआम तू नाक कटा कर आई थी... . अब हर दिल यही कहता है बेटी तुझसे भूल ये बड़ी हुई है, तूने मंदिर की बनावटी सुंदरता के खातिर भगवान बदल लिया है, तूने मां बाप को अपने ठोकर मार कर जीवन के हर मोड़ पर ठोकरों को अपना लिया है... . वक़्त गवाह हैं जो-जो भी गई भागकर ठोकर ही खाती है, अपनी गलती पर रो-रोकर अश्क बहा कर हुई भयानक भूल सोच कर अब पछताती है... . तुम जैसी बेटियां तो आज मां-बाप, घर-परिवार को बेइज्जत करके भाग जाएगी, पर कल को तुम्हारी इसी करतूत की वजह से न जाने कितनी बेटियां कोख में ही मार दी जाएगी... ©राहुल पटेल #NojotoQuote मेरी लेखनी के माध्यम से मैं उन नादान लड़कियों को और लड़कों को भी संदेश देना चाहता हूं जो प्यार मोहब्बत में पड़कर अपने मां बाप को छोड़कर घर से भाग जाते है, कोई भी इसे व्यक्तिगत तौर पर ना ले और मेरे शब्दों से किसी के दिल और भावनाओं को ठेस पहुंचे तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। #message #to #girls #boys #respect #parents #maa #papa #family #rahulpatel #writerscommunity #hindi #urdu #nojoto #indore #india
मेरी लेखनी के माध्यम से मैं उन नादान लड़कियों को और लड़कों को भी संदेश देना चाहता हूं जो प्यार मोहब्बत में पड़कर अपने मां बाप को छोड़कर घर से भाग जाते है, कोई भी इसे व्यक्तिगत तौर पर ना ले और मेरे शब्दों से किसी के दिल और भावनाओं को ठेस पहुंचे तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। #message to #girls #boys #RESPECT #PARENTS #maa #Papa #Family #rahulpatel #writerscommunity #Hindi #urdu nojoto #indore #India
read moreYogita Rani singh
कहानी कहानी ___रूबी बचपन से मुझे पालतू बिल्ली -कुत्तो से बहुत लगाव था लेकिन कभी सोचा नही था कि इन्हे भी मेरे साथ इतना लगाव होगा ,,,,,, सन 2105 में मेरे घऱ इक नन्ही सी खूबसुरत pet आई वो जोर - जोर से शोर मचा रही थी उसकी आवाज सुनकर मैं बाहर आई मैने देखा कि वो इक चैन से बंधी हुई थी । उसने मुझे बडे स्नेह से देखा उसकी आँखो में डर था उसकी मासूमियत ने मुझे झंझोर कर रख दिया । मैं उसके पास गई औऱ उसे जंजीर से आजाद कर दिय़ा ,अब तो उसकी खुशी का ठिकाना ना रहा वो पूरे घऱ खूब भागकर -भागकर खेली औऱ हारकर मेरे पैरो से लिपटकर सो गई #ruby #dairy #Kahani #missyou
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 11 - वीरता का लोभ शरद् की सुहावनी ऋतु है। दो दिन से वर्षा नहीं हुई है। पृथ्वी गीली नहीं है; परंतु उसमें नमी है। आकाश में श्वेत कपोतों के समान मेघशिशु वायु के वाहनों पर बैठे दौड़-धूप का खेल खेल रहे हैं। सुनहली धूप उन्हें बार-बार प्रोत्साहित कर जाती है। पृथ्वी ने रंग-बिरंगे पुष्पों से अंकित नीली साड़ी पहन रखी है। पतिंगे के झुण्ड दरारों में से निकल कर आकाश में फैलते जा रहे हैं। आमोद और उत्साह के पीछे मृत्यु के काले भयानक हाथ भी छिपे हैं, इसका
read moreManisha Sharma
तेरे आगे गिड़गिड़ाए कोई कब तक, वास्ता अपनी मुहोब्बत का दे कोई कब तक, वो जिसकी फितरत में बेवफाई हो, ढूंढ ही लेगा बहाना कोई जाने का भागकर। गर होती कदर उसे तेरे इश्क़ की, आता भागकर वो छोड़ सब कुछ, पर मतलब से भरी इस दुनिया में, ऐसी उम्मीद भी क्या करना किसी से। बहुत खेल चुका वो मेरे दिल से, अब और नहीं बर्दाश्त होता मुझसे, यूँ तो कोई कसर छोड़ी नहीं अपनी तरफ से, पर अब थक चुकी हूं मैं भी बेवफ़ा से वफ़ा करते करते। शिकायत थी उसे की मन उसका नहीं बहलाती हूँ मैं, शायद ये भूल चुका था उसका खिलौना नहीं हूं मैं, लगता है उसे, दे सकता है सज़ा वो मुझे बिना किसी ख़ता की, भूल ये भी गया वो ये दुनिया उसकी नहीं है खुदा की। ना कोई स्वर्ग, न कोई नरक, होगा सबका हिसाब यहीं पर, मुझे सज़ा देने वाले ओ घमंडी इंसान, जा तेरी बर्बादी की अब शुरू होगी दास्तान। सम्भाल कर रखना ये अपना ग़ुरूर अपने पास, धरती गोल है, तुझे खुद मेरे कदमों में लाएगी, तुझे तेरे अंजाम तक भी अब जिंदगी ही पहुँचाएगी, मैं तो अब तुझे बद्दुआ भी दूँ तो भी मेरी तौहीन हो जाएगी।
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited